Bollywood

Sushant Singh Rajput House: The Kerala Story फेम Adah Sharma ने खरीदा सुशांत सिंह राजपूत का घर? एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई…

Adah Sharma Buys Sushant Singh Rajput flat: ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) ने इस फिल्म में काफी सुर्खिया बटोरी थी. इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफ भी हुई थी. अदा शर्मा की जबरदस्त एक्टिंग ने दर्शकों को हैरान कर के रख दिया था. फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ ने बाँक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन की है. अदा शर्मा अपने सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वहीं एक बार फिर अदा शर्मा सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल एक खबर आ रही है कि अदा शर्मा ने बॉलीवुड के दिवंगत कलाकार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput flat) का घर खरीद लिया है. सच्चाई क्या है आइये बताते हैं…

Adah Sharma
The Kerala Story Actress Adah Sharma

14 जून साल 2020 को बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सुशांत सिंह राजपूत ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनके निधन के बाद से मुंबई के बांद्रा में स्थित उनका फ्लैट लंबे समय से बंद था. कोई उस फ्लैट को देखने या लेने के लिए तैयार नहीं था लेकिन इसी बीच अब खबर आ रही हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने सुशांत सिंह राजपूत का यह घर खरीद लिया है.

Adah Sharma ने खरीदा सुशांत सिंह राजपूत का फ्लैट! 

सुशांत सिंह राजपूत का ये फ्लैट उनके निधन के बाद से ही खाली पड़ा था. आखिर 3 साल बाद अदा शर्मा को इस फ्लैट पर स्पॉट किया गया है. बता दें कि एक्ट्रेस की टीम का ये दावा है कि अदा शर्मा ने दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के ब्रांदा के मॉन्ट ब्लैंक में स्थित‌ घर को खरीद लिया है. एक्ट्रेस को अपने कुछ लोगों और ब्रोकर के साथ फ्लैट पर जाते हुए देखा गया था. फ्लैट के तरफ जाते वक्त अदा शर्मा वहां रूकी नहीं थी और ना ही उन्होंने किसी से बात की थी. 16 अगस्त को अदा शर्मा सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट पर स्पॉट की गई. एक्ट्रेस फ्लैट के बालकनी में नजर आई थी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

एक्ट्रेस ने इस पर किसी से कोई बात नहीं की हैं, उन्होंने बड़े ही प्यार से मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मैं जब भी इसे फाइनल करूंगी तो सबसे पहले मीडिया के साथ शेयर करूंगी जो भी होगा बताउंगी. मैं वादा करती हूँ जो भी होगा मैं आप लोगों का मुंह मीठा जरूर करूंगी. इसके बाद वो अपने गाड़ी में बैठ कर निकल गई.

इसी फ्लैट में सुशांत सिंह राजपूत ने किया था आत्महत्या…

बता दें अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने इसी फ्लैट में आत्महत्या की थी. इस खबर ने सभी को हिला कर रख दिया था. पिछले 3 साल से यह फ्लैट खाली पड़ा है. एक ऐसा वक्त था जब कोई भी इस फ्लैट को किराए पर लेने के लिए तैयार नहीं था. उनके निधन के बाद से ही यह फ्लैट बंद पड़ा हुआ है. इस फ्लैट को किसी ने किराये पर नही लिया और ना ही किसी ने खरीदा था. इस फ्लैट का किराया करीब 4.5 लाख रुपये बताया जाता है.

यह भी पढ़े:- Malaika Arora: अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप की खबरों को मलाइका दे रहीं हैं हवा! एक्ट्रेस ने Arjun Kapoor के परिवार को सोशल मीडिया से किया Unfollow…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *