Bollywood

Dharmendra – Hema Malini : जब शोले फ़िल्म में ठाकुर बनना चाहते थे धर्मेन्द्र, हेमा मालिनी की वजह से बन गये वीरू

Dharmendra Wants To Be Thakur In Sholey : ‘शोले’ (Sholey) के ठाकुर का रोल संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) ने निभाया था लेकिन इस रोल को धर्मेन्द्र (Dharmendra) करना चाहते थे लेकिन हेमा मालिनी (Hema Malini) की वजह से धर्मेन्द्र ने इस रोल को छोड़ वीरू का किरदार निभाया था ऐसी क्या वजह थी आइये जानते हैं…

Dharmendra, Sanjeev Kapoor, Hema Malini
Dharmendra, Sanjeev Kapoor, Hema Malini

Dharmendra और Amitabh Bachchan की शोले हुई थी सुपरहिट

शोले फ़िल्म का जादु आज भी लोगो के सर पर सवार है. गब्बर की दहशत हो या जय वीरू की दोस्ती, ठाकुर का बदला हो या बसंती का चुलबुलापन. इस फ़िल्म के हर किरदार ने सभी उम्र के लोगो में अपनी एक अलग पहचान बनाई है ठाकुर के रोल को संजीव कुमार ने निभाया था जिसको धर्मेन्द्र करना चाहते थे

Dharmendra करना चाहते थे ‘ठाकुर’ का रोल

Dharmendra-Hema Malini love story: धर्मेन्द्र हेमामालिनी से प्यार करते थे और संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) भी हेमा मालिनी (Hema Malini) से बेहद आकर्षित थे. शोले फिल्म को रमेश सिप्पी (Ramesh Shippy) डायरेक्ट कर रहे थे इस फिल्म में ठाकुर का रोल Sanjeev Kumar को ऑफर किया गया और धर्मेन्द्र को वीरू का, जब इस फिल्म की कहानी अभिनेताओ को सुनाई गई तो धर्मेन्द्र को ठाकुर का रोल इतना पसंद आया कि वह ठाकुर का रोल करने के लिए अड़ गये तब फिल्म के निर्देशक ने रमेश शिप्पी से धर्मेन्द्र को मनाने के लिए कहा.

धर्मेंद्र के ऊपर डायरेक्टर की यह ट्रिक कर गई थी काम

रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) ने धर्मेन्द्र (Dharmendra) को समझाते हुए कहा कि अगर वह वीरू का रोल करेंगे तो हेमा मालिनी (Hema Malini) के साथ ज्यादा समय बिता पाएंगे और अगर ठाकुर का रोल करेंगे तो वीरू का रोल संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) को दे दिया जाएगा और वह हेमा मालिनी के साथ रोमांटिक सीन करेंगे उस समय धर्मेन्द्र हेमा मालिनी को लेकर सीरियस थे और उन्होंने ठाकुर के रोल को ठुकराकर वीरू के रोल के लिए हाँ कर दी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam)

‘वीरू’ ने दी थी पानी की टंकी पर चढ़कर सीन फ़िल्माने की सलाह

शोले फ़िल्म में धर्मेन्द्र Dharmendra) को बसंती की मौसी को शादी के लिए मनाना था. वह शराब पीकर पानी की टंकी के उपर चढ़ जाते है. यह सीन लोगो को खूब पसंद आया था. इस सीन का आईडिया धर्मेन्द्र ने ही मेकर्स को दिया था. जावेद अख्तर के एक इंटरव्यू के अनुसार फ़िल्म मेकर्स इस फ़िल्म को कहीं और फ़िल्माना चाहते थे, लेकिन धर्मेन्द्र के कहने पर यह सीन पानी की टंकी के उपर फ़िल्माया गया, जो बाद में चलकर सुपरहिट साबित हुआ.

यह भी पढ़े:- Shashikala : अमिताभ, सलमान जैसे कलाकारों के साथ काम करने वाली अभिनेत्री को लोगों के घर में करना पडा था झाडू- पोछा

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *