Country of Blind Teaser Released: हिना खान फिल्म ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ का टीजर VIDEO रिलीज, जाने कब होगी फिल्म रिलीज…
Hina Khan Shoib Nikash Shah Film Country of Blind Teaser Out: टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) की फिल्म ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ (Country of Blind) के जरिये फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ का टीजर आज यानि 6 अक्टूबर को रिलीज कर दिया है. हिना खान की ये फिल्म ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ एच.जी. वेल्स के नॉवल पर अधारित है. फिल्म को अमेरिका (USA) में रिलीज किया जाएगा.
फिल्म ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ (Country of Blind) के टीजर में हिना खान (Hina Khan) और शोएब निकाश शाह (Shoib Nikash Shah) की जबरदस्त एक्टिंग देखने को लिए मिल रही है. फिल्म के टीजर रिलीज के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे हैं. फैंस फिल्म के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है.
फिल्म Country of Blind की स्टोरी…
इस फिल्म में हिना खान एक अंधी लड़की का किरदार निभा रही हैं. हिना खानकी फिल्म ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ (Country of Blind) की स्टोरी एक ऐसी दुनिया के बारे में है. जहां के सभी लोग अंधे हैं, और फिर उस दुनिया में एक एक आंखों वाला ऐसे व्यक्ति आता है, जो उस दुनिया में रह रहे सभी अंधे लोगों के लिए एक नई उम्मीद बनता है. इस फिल्म का टीजर बेहद ही दिलचस्प है.
View this post on Instagram
हिना खान और शोएब निकाश शाह अभिनीत फिल्म ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ (Country of Blind) का टीजर रिलीज कर दिया गया है. बता दें, ये फिल्म 6 अक्टूबर को अमेरिका में रिलीज़ होने वाली है. हिना खान के इस फिल्म को डायरेक्ट राहत काज़मी (Rahhat Kazmi) ने किया हैं.
फिल्म Country Of Blind स्टारकास्ट..
इस फिल्म में हिना खान और शोएब निकाश शाह के अलावा मीर सरवार (Mir Sarwar), अनुष्का सेन (Anushka Sen), इनामुल्हक़ (Inaamulhaq), अहमर हैदर (Ahmer Haider), प्रधुमन सिंह (Pradhuman Singh), नमिता लाल (Namita Lal), हुसैन खान (Hussein Khan), जितेन्द्र राय (Jitendra Rai), राहत शाह काज़मी (Rahhat Shah Kazmi), यूलियन सीज़र (Yulian Caesar) जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं. ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ को राहत शाह काज़मी ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म को अहमर हैदर, जयंत जयसवाल, राहत शाह काज़मी, हुसैन खान, तारिक खान, नमिता लाल, जितेन्द्र राय, ज़ेबा साजिद, कोरी तुसेक सहित कई निर्माताओ ने प्रोड्यूस किया है.
हिना खान अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
अगर एक्ट्रेस के दूसरे प्रोजेक्ट्स की बात करें तो हिना खान को हाल ही में खतरों के खिलाड़ी 13 में देखा गया था. जिसमे वह एक चैलेंजर के तौर पर शामिल हुई थीं. इसके बाद हिना खान बहुत ही जल्द पंजाबी फिल्मों में भी अपना डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में वह गिप्पी ग्रेवाल के साथ नजर आने वाली हैं. उनकी डेब्यू पंजाबी फिल्म का नाम ‘शिंदा शिंदा नो पापा’ होगा. इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी फैंस के साथ शेयर किया जा चुका है.
Editor