Sonam Kapoor-Youtuber Controversy: यूट्यूबर Raginyy ने सोनम कपूर को कहा ‘डंब’ तो पति आनंद आहूजा ने भेजा नोटिस, अब सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल…
Sonam Kapoor Anand Ahuja Sent Legal Notice To Youtuber: सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और उनके पति आनंद आहूजा (Sonam Kapoor Husband Anand Ahuja) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल, एक यूट्यूबर रागिनी (Raginyy) ने वीडियो में सोनम कपूर को डंब (Dumb) बोलकर उन्हें रोस्ट किया था. ऐस वीडियो को लेकर अब सोनम कपूर के पति आनंद अहूजा ने रिएक्शन दिया है.

दरअसल, सोनम कपूर को एक यूट्यूबर ने डंब स्टेटमेंट्स देकर एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया था. जिसे लेकर पति आनंद आहूजा ने यूट्यूबर को लीगल नोटिस (Anand Ahuja Legal Notice To Youtuber) भेजा है. उन्होंने यूट्यूबर पर आरोप लगाया है की यूट्यूबर ने सोनम कपूर और उनके ब्रांड्स की रेपोटेशन को खराब करने की कोशिश की है. इस रेपोटेशन और ब्रांड्स को बनाने के लिए इनकी सालों की मेहनत की है.
Sonam Kapoor के पति Anand Ahuja ने यूट्यूबर को भेजा नोटिस
बता दें, यूट्यूबर रागिनी ने एक रोस्टेड वीडियो में सोनम कपूर के डंब स्टेटमेंट्स को लेकर उन्हें रोस्ट किया था, और उस वीडियो को पोस्ट किया था. यूट्यूबर रागिनी की इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे थें, और वीडियो पर लोग अपना खुब रिएक्शन भी दे रहे थें. वहीं अब एक्ट्रेस के पति आनंद आहूजा ने यूट्यूबर रागिनी को लीगल नोटिस भेजा है, और उन्हें वीडियो डिलीट करने की वॉर्निंग दी गई है.
नोटिस में यूट्यूबर रागिनी को मिली वॉर्निंग
बता दें, यूट्यूबर रागिनी को भेजे गए नोटिस में सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा ने लिखा- उनकी पत्नी सोनम कपूर और वो कई ब्रांड्स के मालिक हैं. जिसे लोग खराब करने कि कोशिश कर रहे है. उनकी ब्रांड्स, उनकी फैमिली मेंबर्स की डिग्निटी को खराब कर रहे है. इन चीजों की वजह से उनकी फैमली, उनकी रेपोटेशन पर बहुत गहरा असर पड़ता है. इस रेपोटेशन को बनाने के लिए उन्होनें कड़ी मेहनत की है.
View this post on Instagram
यूट्यूबर रागिनी ने Sonam Kapoor के पति को दिया जवाब..
सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा के लीगल नोटिस मिलने के बाद यूट्यूबर रागिनी ने किया रिएक्ट, नोटिस मिलने के बाद यूट्यूबर रागिनी ने एक फिर आनंद आहूजा को रोस्ट कर दिया है. यूट्यूबर रागिनी ने कहा कि इस लीगल नोटिस में भी वो ‘दिखावा’ कर रहे थे. हालांकि, बाद में यूट्यूबर रागिनी ने उस वीडियो डिलीट कर दिया था. वहीं अब लोग एक्ट्रेस सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहें हैं.
लोगों ने Sonam Kapoor और उनके पति को किया ट्रोल..
बता दें, सोनम कपूर और आनंद आहूजा के इस रिएक्शन पर लोग सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. यूजर ने कमेंट पर लिखा-“प्लीज इस वीडियो को डिलीट मत करना, आपने जो भी कहा है वो गलत नहीं है, अपना हक छुपाने के लिए कानूनी कार्रवाई करना बेवकूफी है.” वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा-“यह बहुत अच्छा वीडियो है, यह बिल्कुल भी किसी के लिए अपमानजनक नहीं है, मूर्ख सेलेब्स को बाहर किया जाना चाहिए.”
यह भी पढ़ें:- Salman Khan-Shah Rukh Khan Flashback: जब सलमान ने लगाया था शाहरुख पर फिल्म चोरी करने का आरोप! जानें पूरा किस्सा…
