Bollywood

Ghoomer Film Review in Hindi: R Balki की दमदार फिल्म ‘घूमर’ रिलीज, Saiyami Kher, Abhishek Bachchan ने खेली कभी ना हारने वाली पारी…

Abhishek Bachchan Ghoomer Film Review in Hindi: अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की फिल्म आज 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म में सैयामी एक इंडियन महिला क्रिकेटर के रूप में दिखाई दे रही हैं. जबकि अभिषेक बच्चन क्रिकेट कोच की भूमिका में नजर आ रहे हैं. खास बात यह है है कि फिल्म में अमिताभ बच्चन भी एक कैमियो करते दिखाई दे रहे हैं. इस फिल्म की कहानी दमदार है.

Ghoomer
Ghoomer Film Starcast

यह फिल्म एक दिवंगत एथलीट की सच्ची कहानी पर आधारित है. जिसके हाथ में गंभीर चोट लग गई थी. फिर भी उन्होंने ओलंपिक में 2 गोल्ड मैडल जीते थे. इस फिल्म को आर बल्कि ने राहुल सेनगुप्ता और ऋषि विरमानी के साथ मिलकर लिखा है. अगर आप इसे देखने जाने का प्लान बना रहे है तो आपको हमारा रिव्यू जरुर पढ़ना चाहिए…

फिल्म: (Film) घूमर (Ghoomer)

कलाकार: (Cast) अभिषेक बच्चन, सैयामी खेर, शबाना आजमी, अंगद बेदी, शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर, इवांका दास

निर्देशक: (Director) आर बाल्की (R Balki)

राइटर: Writer) आर बल्कि, राहुल सेनगुप्ता, ऋषि विरमानी

प्रोडयूसर: (Producer) अभिषेक बच्चन, आर बाल्की राकेश झुनझुनवाला, गौरी शिंदे, रमेश पुलापक

केटेगरी: (Category) स्पोर्ट्स ड्रामा  (Sports Drama)

तारीख: (Date) 18 August 2023

कैसी है Ghoomer फिल्म की कहानी

अनीना (Saiyami Kher) एक युवा प्रतिभावान क्रिकेटर है जिसे इंटरनेशनल भारतीय महिला क्रिकेट टीम में खेलने के लिए चुना गया है. हालाँकि, इंग्लैंड के लिए उड़ान भरने से ठीक पहले, वह एक सड़क दुर्घटना में अपना सीधा हाथ खो देती है. इस हादसे की वजह से उसका क्रिकेट खेलने का सपना टूट जाता है. अनीना के जीने की इच्छा खत्म हो जाती है. इस मोड़ पर, पदम सिंह सोढ़ी उर्फ पैडी (Abhishek Bachchan) की अनीना के जीवन में एंट्री होती है. पैडी एक पूर्व क्रिकेटर हैं. जिन्होंने केवल एक अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच भारत के लिए खेला.  उन्हें इस बात का मलाल भी है. क्योंकि वह अपने आप को एक असफल क्रिकेटर मानते हैं. इस वजह से वह शराबी बन जाते हैं. वह एक ऐसा व्यक्ति बन जाता है जो आशा और कड़वाहट से भरा हुआ है.

Ghoomer फिल्म में कोच बने है अभिषेक बच्चन

वह दुनिया से नफरत करता है. फिर भी टूटी हुई अनीना को फिर से खड़ा होने के लिए मोटीवेट करता है. वह उसे बताता है कि क्रिकेट में केवल एक बल्लेबाज ही नही होता बल्कि एक गेंदबाज भी होता है. अब वह बल्लेबाज अनीना को एक स्पिनर बोलर बनने के लिए प्रेरित करते हैं. जिससे अनीना की विकलांगता ही उसके सपोर्ट में काम करती है. पैडी के सपोर्ट की वजह से अनीना अपनी विकलांगता पर जीत पाती है और नेशनल टीम में फिर से अपने लिए जगह बनाती है. वह अपनी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच जीतने में मदद करती हुई दिखाई देती है. जिस तरह से ‘पैडी’ अनीना में फिर से अपने सपनों को पूरा करने का जुनून भरते हैं. वह काबिले तारीफ है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hope Productions (@hopeprodn)

दिल छूने वाला है सभी स्टारकास्ट का अभिनय

इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने अपने करियर का सबसे शानदार अभिनय (Abhishek Bachchan brilliant performance) किया है. फिल्म में अभिनेता एक आदर्श कोच की तरह नजर आ रहे है. वहीं सैयामी एक प्रोफेशनल एक्टर, क्रिकेटर की तरह अपने किरदार के सभी ग्राफ़ को पार करती हैं. रसिका (Ivanka Das), पैडी की राखी बहन है. वह इस फिल्म में एक ट्रांस महिला बनी है. जिसे पैडी ने उसके ऑपरेशन के लिए आर्थिक रूप से मदद दी थी. उनका रिश्ता वैसा ही है जैसा बाकि भाई-बहन का होता हैं. वे लड़ते हैं, झगड़ते हैं लेकिन एक-दूसरे की परवाह भी करते हैं और जरूरत के समय एक-दूसरे के लिए हमेशा खड़े रहते हैं. अनीना के पिता (Shivendra Singh) और भाई (Akshay Joshi) अनीना से बेहद प्यार करते हैं और उसे खेलने के लिए सपोर्ट भी करते हैं.

अनीना के बॉय फ्रेंड ‘जीत’ (Angad Bedi) जिस तरह से उसे खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, उसकी तारीफ की जानी चाहिए. अनीना की सबसे बड़ी समर्थक उनकी दादी (Shabana Azmi) हैं जो क्रिकेट की दीवानी हैं. फिल्म में एक सेलिब्रिटी कमेंटेटर के रूप में अमिताभ बच्चन ने भी कैमियो किया है. फिल्म में सभी कलाकारों का काम सराहनीय है.

बेहतरीन है Ghoomer फिल्म का डायरेक्शन

आर बाल्की (R Balki) एक ऐसे डायरेक्टर हैं जिन्हें पता है कि फिल्म के कमजोर किरदारों को कैसे पर्दे पर उतारना है. घूमर फिल्म में ‘पैडी’ और ‘अनीना’ में वह ऐसे विपरीत पॉइंट ढूंढते हैं जो एक-दूसरे को पूरा करते हैं. उन्होंने हर किरदार को बहुत बेहतरीन अंदाज में पेश किया है. आर बल्कि ने इस फिल्म के जरिये वीमेन इम्पावरमेंट को बढ़ावा देने की कोशिश की है. उन्होंने ‘पैडी’ को असफल क्रिकेटर दिखाया गया है लेकिन वह अनीना को गेम खेलने के लिए मोटीवेट करता है क्योंकि उसे लगता है कि यह उसके लिए फिर से जीतने का एक मौका है जो वह नहीं कर पाया था. आर बाल्की अभिषेक बच्चन से शानदार अभिनय कराने में सफल रहे हैं. खेल की कोरियोग्राफी इतनी अच्छी तरह से की गई है कि फिल्म के क्लाइमेक्स में आपको रियल मैच का एहसास होता है.

फिल्म का म्यूजिक और डायलॉग है जबरदस्त

घूमर फिल्म का म्यूजिक काफी अच्छा है. फिल्म के हिसाब से गाने एक दम फिट बैठते है. इस फिल्म का टाइटल ट्रैक काफी अच्छा है. इस फिल्म के डायलॉग इतने अच्छे हैं कि आपके दिल पर एक गहरी छाप छोड़ते हैं. यह एक मोटिवेशनल फिल्म है. आपको यह फिल्म अपने परिवार के साथ जाकर जरुर देखनी चाहिए.

यह भी पढ़े:- Gadar 2 Controversy: गदर 2 की जबरदस्त सफलता के बीच म्यूजिक कंपोजर Uttam Singh ने लगाए आरोप, वजह जान हो जायेंगे हैरान…

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *