Gayatri Joshi Car Accident Video: Shah Rukh Khan की एक्ट्रेस ‘गायत्री जोशी’ की कार का भयानक एक्सीडेंट, दर्दनाक हादसे में गई इस कपल की जान
Swades Actress Gayatri Joshi Car Accident News: गायत्री जोशी Gayatri Joshi) जो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ ‘स्वदेस’ (Film Swades) में अपनी भूमिका के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती हैं, हाल ही में इटली (Italy) के सार्डिनिया में अपने पति विकास ओबेरॉय (Vikas Oberoi) के साथ एक गंभीर कार दुर्घटना का शिकार हो गईं. इस भयानक टक्कर में करोड़ों रुपये की कई और सुपरकारें भी शामिल हैं. इसकी दर्दनाक हादसे की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Car Accident Video Viral) हो रही है. इस हादसे में दो लोगों की जान भी चली गई है.

शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस गायत्री जोशी एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई हैं. इस हादसे के वक्त वह अपने पति विकास ओबरॉय के साथ अपनी लेम्बोर्गिनी कार में ट्रेवल कर रही थीं. बताया जा रहा है कि यह हादसा एक कैम्पर ट्रक को ओवरटेक करने की वजह से हुआ है. जिसके चलते फरारी कार में ट्रेवल कर रहे एक बुजुर्ग दम्पति की भी जान चली गई है. इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
हादसे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Two deaths on a Ferrari in Sardina, Italy pic.twitter.com/skT3CaXg0T
— Globe Clips (@globeclip) October 3, 2023
यह हादसा इटली के सार्डिनिया में हुआ है. रुह कंपा देने वाली यह दुर्घटना कैमरे में कैद हो गई. इस वीडियो में एक तेज रफ्तार में चल रही लेम्बोर्गिनी एक फरारी को जोरदार टक्कर मारते हुए कैम्पर ट्रक को टक्कर मार देती है. जिसकी वजह से ट्रक कई फीट उपर हवा में उछल जाता है. इस भयानक हादसे में एक स्विस जोड़े की हाई-एंड सुपरकार में आग लगने से उनकी जान चली गई.
सार्डिनिया में पुलिस ने पीड़ितों की पहचान ज्यूरिख के पास वालिसेलेन के मार्कस क्रौटली (67 साल) और मेलिसा क्रौटली (63 साल) के रूप में की है. रिपोर्टों से पता चलता है कि यह घटना सार्डिनिया सुपरकार टूर के दौरान हुई थी, जिसमें तेउलाडा से ओलबिया तक लक्जरी कारों की परेड हुई थी.
इस वजह से हुआ भयानक हादसा
कथित तौर पर गायत्री जोशी और उनके पति गहरे नीले रंग की लेम्बोर्गिनी में थे, जो एक कैंपरवैन से आगे निकलने की कोशिश में पहले गहरी सफेद रेखा को पार करती है. इसके साथ ही, एक तेज रफ्तार लाल फेरारी, जो विपरीत लेन में चल रही थी, लेम्बोर्गिनी और वैन दोनों से आगे निकलने की कोशिश करती है, जिसके परिणामस्वरूप दोनों सुपरकार एक-दूसरे के साथ-साथ वैन से टकरा जाती हैं और वैन पलट जाती है.
यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हाई-एंड सुपरकार, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री और उनके पति भी सवार थे, जो नियम तोड़ रहे थे और लापरवाही से गाड़ी चलाकर अपने जीवन को खतरे में डाल रहे थे. जबकि लाल फ़ेरारी दुर्घटना का मुख्य कारण प्रतीत होती है, नीली लेम्बोर्गिनी भी नो ओवरटेकिंग ज़ोन में ओवरटेक करने की कोशिश के लिए दोषी थी.
कैसी है Gayatri Joshi और उनके पति की हालत
गायत्री जोशी के मेनेजर ने बताया कि गायत्री जोशी और उनके पति विवेक ओबेरॉय दोनों इस हादसे में सुरक्षित हैं.
