Bollywood

Mahira Khan Marriage: दुल्हन के लिबास में अप्सरा लगी Shah Rukh Khan की एक्ट्रेस, माहिरा खान की लेटेस्ट तस्वीरों ने बढ़ाई फैंस धड़कन…

Mahira Khan Wedding Photos: शादी का सीजन चल रहा है, चाहे फिर दुल्हा और या दुल्हन, अपनी शादी में हर कोई सबसे सुंदर और बेहतर दिखना चाहता है, और अभी हाल ही में एक ऐसी ही शादी हुई जिसने खूब सुर्खिया बटोरी हैं. जी हां, हम बात कर रहे है. माहिरा खान की, कई साल डेटिंग करने के बाद माहिरा खान ने पाकिस्तानी बिजनेसमैन सलीम करीम (Salim Karim) से शादी कर ली हैं. जिसके बाद उन्होंने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट की, इन तस्वीरें पोस्ट करने के महज कुछ ही समय बाद ही फैंस अपनी प्रतिक्रिया देने लगें.

Mahira Khan
Mahira Khan Wedding

अपने बेटे के साथ Mahira Khan ने ली ब्राइडल एंट्री

बता दें, पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस माहिरा खान ने शादी के लहंगे में अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है. जिन तस्वीरों में वो बला सी खूबसुरत लग रही हैं. बता दें, कि कुछ तस्वीरों में वो अकेली है, तो वहीं कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने पति और बेटे के साथ शेयर की हैं. फैंस इन तस्वीरों पर अपना भरपूर प्यार लुटा रहे हैं. कुछ फैंस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सबसे सुंदर दुल्हन, वहीं माहिरा खान ने अपने कैप्शन में एक नीले रंग का दिल भी लिखा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan)

मॉनी राय समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी दी बधाई..

पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस माहिरा खान की शादी की तस्वीरों पर तो फैंस अपना प्यार लूटा ही रहे है, लेकिन इसी के साथ उनकी फ्रैंड्स और बॉलीवुड की कई हस्तियां भी इन तस्वीरों पर अपना प्यार लूटा रही हैं. मॉनी रॉय (Mouni Roy) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इतना सुंदर कौन दिखता है!!? दिव्य, वहीं खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने उनकी पोस्ट को लाइक किया है.

Mahira Khan की है यह दूसरी शादी..

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan)

आपको बता दें कि माहिरा खान की यह दूसरी शादी है. इससे पहले उनकी शादी अली अस्करी (Ali Askari) से साल 2007 में हुई थी, और साल 2009 को उनको एक बेटा भी हुआ था. उनके बेटा का नाम अजलन (Azlan) है. बता दें कि, अजलन अपनी मां माहिरा खान की दूसरी शादी में शामिल हुआ. अजलन ने अपनी मां के साथ ही ब्राइडल एंट्री ली थी, हाल ही में, माहिरा खान दोबार शादी के बंधन में बंध गई है. बता दें, एक्ट्रेस माहिरा खान और सलीम करीम एक-दुसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे, और अब आखिरकार दोनों ने शादी रचा ही ली हैं. अपनी शादी में उन्होंने गोल्डन कलर का लहंगा पहना था, साथ ही उन्होंने गोल्डन रंग का दुप्ट्टा भी लिया हुआ था. एक्ट्रेस माहिरा खान की वैडिंग एक इंटिमेट वैडिंग है.

यह भी पढ़े:- Country of Blind Teaser Released: हिना खान फिल्म ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ का टीजर VIDEO रिलीज, जाने कब होगी फिल्म रिलीज…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *