Adipurush Controversy: ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग सुन छूटी प्रेम सागर की हंसी, नाराज़ अरुण गोविल ने भी कही ये बात…
Prem Sagar-Arun Govil Shocking Reaction On Adipurush: ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) फिल्म रिलीज के बाद से विवादों में और भी ज्यादा घिर गई है. ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग्स को लेकर चारों ओर से आलोचना हो रही है. अब रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने ‘आदिपुरुष’ (Adipurush Dialogues) के डायलॉग्स को ‘टपोरी’ बताया है. वहीं टीवी के रामायण के ‘राम’ यानि अरुण गोविल (Arun Govil) ने भी आदिपुरुष को लेकर नाराजगी जाहिर की है.
रामायण नही मार्वल्स बनाना चाहते थे मेकर्स
रामानंद सागर (Ramanand Sagar) ने 80 के दशक में टीवी सीरियल ‘रामायण’ का निर्माण किया था. प्रेम सागर रामानंद सागर जी के बेटे है. फ़िल्म देखने की बात पर प्रेम सागर (Prem Sagar) ने कहा कि “उन्होंने फ़िल्म नही देखी है. फ़िल्म के ट्रेलर जरुर देखे है.”फ़िल्म में डायलॉग बहुत ही विवादस्पद है. फ़िल्म में हनुमान जी का एक डायलॉग है. जिसमे वह रावण के बेटे मेघनाथ को बोलते हुए नज़र आते है, कि ‘तेल तेरे बाप का. कपडा तेरे बाप का. और जलेगी भी तेरे बाप की.’ जब इस पर प्रेम सागर (Prem Sagar) की राय पूछी गई तो डायलॉग सुनते ही वह हंस पड़े. उन्होंने कहा कि फ़िल्म के निर्माता ‘ओम राउत’ (Om Raut) ने आदिपुरुष (Adipurush) के जरिये मार्वल्स बनाने की कोशिश की है.
Prem Sagar ने कहा कि तथ्यों से छेड़छाड़ करने की जरुरत नही
हाल ही में प्रेम सागर ने एक इंटरव्यू में उन्होंने आदिपुरुष (Adipurush) को लेकर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि (Prem Sagar) रचनात्मक आजादी के नाम पर तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने की जरुरत नही है. पापा यानि रामानंद सागर ने भी कई सारे ग्रंथो को पढकर रचनात्मकता के लिए छोटे मोटे बदलाव किये थे. उन्होंने राम जी को अच्छी तरह से समझा था. लेकिन तथ्यों से कभी छेड़छाड़ नहीं की गई थी.
Adipurush पर Arun Govil ने जाहिर की नाराजगी
वहीं दूसरी ओर रामायण में श्रीराम का किरदार निभा चुके अरुण गोविल ने भी ‘आदिपुरुष’ को लेकर अपना नाराजगी जाहिर की है. अरुण गोविल ने बताया कि ‘रामायण’ हमारी आस्था और भरोसे से जुड़ा है. उन्होंने बताया कि इसके साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं है. उन्होंने कहा कि राम, सीता, हनुमान सभी के स्वरुप पहले से ही निर्धारित हैं और उन्हें उसी स्वरुप में दिखाने में क्या गलत है?
Adipurush के लेकर Prem Sagar की नसीहत
मेकर्स का कहना था कि यह फ़िल्म युवाओ की पसंद को ध्यान में रखकर बनाई गई है. इस पर प्रेम सागर जी ने कहा. अगर यह आज की रामायण है तो इसे ब्रीच कैंडी और कोलाबा में दिखाए. विश्वभर में दिखाकर अपने ग्रंथो और लोगों की भावनाओ का अपमान मत कीजिये. कई और लोगों ने भी रामायण लिखी है. सिर्फ रंग या भाषाए बदली गई है. आदिपुरुष में तो पूरा तथ्य ही बदल दिया गया है.
View this post on Instagram
रिपोर्टर ने आगे पूछा कि क्या रामायण पर आप कोई फ़िल्म बनायेंगे तो इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा “नही पिता जी (रामानंद सागर) ने कहा था कि 85 सालों तक कोई भी ऐसी रामायण नहीं बना पायेगा. वह प्रभु श्री राम जी की कथा सुनाने इस धरती पर आये थे. उन्होंने घर-घर में मर्यादा पुरुषोतम श्री राम की कहानी पहुंचाई और अपना काम पूरा करने के बाद इस धरती से चले गये.
दीपिका चिखलिया भी दे चुकी है फ़िल्म की एक्ट्रेस को नसीहत
फ़िल्म के प्रमोशन के दौरान कृति सेनन महादेव के मंदिर में दर्शन करने पहुंची थी. जब वह मंदिर में ओम राउत से मिली तो उन्होंने ओम को गले लगाकर ‘kiss’ किया था. उनका यह विडियो कैमरे में कैद हो गया था. जब विडियो वायरल हुआ तो उन पर माता सीता का अपमान और लोगो की भावनाओ के ठेस पहुचाने के आरोप लगे.
जिसपर रामायण की सीता दीपिका चिखलिया ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. कहा आज कल की एक्ट्रेस को यह पता होना चाहिए कि वह कौन सा किरदार निभा रहा है. वह किस चरित्र को परदे पर उतार रही है. हमारे ज़माने में जब हम किरदार में होते थे तो कई लोग आकर हमारे पैर तक छुने लग जाते थे.
Editor