Triptii Dimri Life Story: बॉक्स ऑफिस पर लैला मजनू के फ्लॉप होने के बाद, टूट गई थी तृप्ति डिमरी, और फिर…
Triptii Dimri On Laila Majnu Failure: बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं. दरअसल, एक्ट्रेस हिन्दी सिनेमा के ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘भूल भुलैया’ (Bhool Bhulaiyaa) के तीसरे पार्ट में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं. हाल ही में ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) के सेट की एक वीडियो सामने आई थी. इस वीडियो में एक्ट्रेस फिल्म की शुटिंग की शुरूआत से पहले पुजा करते नजर आई हैं. इसी बीच अब एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म ‘लैला मजनू’ को जुड़ी दिलचस्प स्टोरी शेयर किए हैं. आइए जानते हैं इस खबर के बारे में…
साल 2023 में आई रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) के सक्सेस ने कई स्टार्स की किस्मत चमका दिया है. इस लिस्ट में सबसे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी का नाम शामिल है. फिल्म ‘एनिमल’ में काम करने के एक्ट्रेस की मानो किस्मत ही चमका गई है. बता दें, फिलहाल अभिनेत्री कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की शुटिंग कर रही हैं. इसी बीच अब एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म ‘लैला मजनू’ (Laila Majnu) जुड़ी कुछ बात शेयर की हैं. उन्हें फिल्म ‘लैला मजनू’ से काफी उम्मीद थी. फिल्म ‘लैला मजनू’ की रिलीज के बाद एक्ट्रेस को लगा था वो स्टार बन जाएंगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और वो बुरी तरह टूट गई थीं, आइए जानते हैं इस पुरी खबर के बारे में…
Tripti Dimri को ‘एनिमल’ से मिला पहचान
साल 2023 में आई रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri), बॉबी देओल (Bobby Deol) की मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाई थी. इस फिल्म को ऑडियंस के तरफ काफी प्यार मिला है. रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड साबित हुई.
View this post on Instagram
वहीं, दूसरी ओर इस फिल्म नजर आई बॉलीवुड तृप्ति डिमरी को ऑडियंस की ओर खूब प्यार मिला, इस फिल्म के बाद उनकी किस्मत ही चमक उठी है. फिल्म ‘एनिमल’ तृप्ति डिमरी ने जोया का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में एक अलग ही पहचान बनाई हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ‘भूल भुलैया 3’ की शुटिंग में व्यस्त हैं. इसी बीच अब एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म ‘लैला मजनू’ को लेकर कहा की जब उनकी फिल्म फ्लॉप हुई थी वो बुरी तरह टूट गई थीं.
तृप्ति डिमरी की ‘लैला मजनू’ हुई थी फ्लॉप
साल 2018 में आई तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘लैला मजनू’ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थीं. इस फिल्म में तृप्ति डिमरी के साथ मशहूर एक्टर अविनाश तिवारी (Avinash Mishra) नजर आए थें. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी.
एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने कहा की फिल्म ‘लैला मजनू’ की फ्लॉप होने के बाद वो दिल बुरी तरह टूट गई थीं. फिल्म को रिलीज से पहले एक्ट्रेस को लगा था की वो अब बाहर नहीं पाएंगी, उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीद थीं. अभिनेत्री को लगा था की इस फिल्म के बाद वो स्टार बन जाएंगी, लेकिन फिर जब रिलीज हुई तो इसे बहुत कम लोगों ने पसंद किया था.
ओटीटी पर कई थीं डेब्यू
बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘लैला मजनू’ के फ्लॉप होने के बाद वो बिल्कुल टूट गई थीं. एक्ट्रेस ने बताया की इस फिल्म के बाद उनके पास कई फिल्में की ऑफर भी आई, लेकिन उन्होंने सभी फिल्मों को मना करती गई, इसके बाद फिर साल 2020 में आई फिल्म ‘बुलबुल’ (Bulbbul) उनके हाथ लगी और इस फिल्म में उन्होंने काम किया.
ये फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज नहीं की गई थी. लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तृप्ति डिमरी की इस फिल्म को लोगों ने काफी पंसद किया था. इसके बाद एनिमल ने अभिनेत्री की पूरी लाइफ ही ब्द दी है. अभिनेत्री ने कहा की थिएटर से ओटीटी पर स्विच करने की वजह से लोगों ने काफी सवाल उठाया था, क्योंकि उस वक्त नेटफ्लिक्स (Netflix) ने भारत से सिर्फ 8 फिल्में को ही रिलीज किया था.
इन फिल्मों में नजर आएंगी तृप्ति डिमरी
एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की वर्कफ्रंट की बात करे तो फिलहाल वो कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और विद्या बालन (Vidya Balan) की अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की शुटिंग में व्यस्त हैं. ये फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी, इसके अलावा तृप्ति डिमरी फिल्म ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ में काम करने वाली हैं. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी मुख्य किरदार में नजर आएंगी.