Prabhas Luxury Lilfestyle: 65 करोड़ का बंगला, लग्जरी गाड़ियां… असल जिंदगी में बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं Adipurush के ‘श्रीराम’ प्रभास
Prabhas Luxury Home, Car Collection, Lifestyle: सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की मचअवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) रिलीज हो चुकी है. प्रभास को भगवान श्रीराम और कृति सेनन को माता सीता के किरदार में देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर भारी भीड़ नजर आई. लेकिन क्या आप जानते है 14 साल का वनवास काटने वाले ‘आदिपुरुष’ के ‘श्रीराम’ यानि प्रभास असल लाइफ में बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं. आइये बात करते है प्रभास की लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में…(Prabhas Luxurious Lifestyle)…

Prabhas ने आदिपुरुष के लिए वसूली करीब 100 करोड़ की फीस
16 जून को प्रभास (Prabhas) की फिल्म ‘आदिपुरुष’ बड़े पर्दे पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में पहली बार प्रभास में कृति सेनन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. प्रभास ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में देने वाले सुपरस्टार प्रभास लग्ज़री लाइफ के साथ आलीशान घर और महंगी कारों के मालिक हैं. ‘बाहुबली’ फिल्म करने के बाद प्रभास प्रभास एक बार फिर ‘आदिपुरुष’ में राम की भूमिका निभाने के लिए 100 करोड़ रुपए तक की फीस ली है.
एक फिल्म के लिए कितनी फीस चार्ज करते हैं Prabhas
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रभास अपनी फिल्मों के साथ ब्रांड एंडोर्समेंट के ज़रिए भी तगड़ी कमाई करते हैं. प्रभास (Prabhas) एक फिल्म के लिए 15 से 40 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ‘आदिपुरुष’ के लिए उन्होंने करीब 100 करोड़ रुपए फीस चार्ज की है.
प्रभास नेटवर्थ
वहीं प्रभास के नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर करीब 215 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं. इसके अलावा प्रभास का हैदराबाद के प्राइम लोकेशन पर एक आलीशान घर है. इस घर में एक्टर साल 2014 में शिफ्ट हो गए थे. प्रभास के इस घर की कीमत 65 करोड़ रुपए बताई जाती है.
Bolo #JaiShreeRam #ADIPURUSH #Prabhas 🏹 ఆగమనం 🔥 pic.twitter.com/V0isWkMytN
— Prabhas (@PrabhasRaju) June 15, 2023
Prabhas के लग्ज़री गाड़ियों का कलेक्शन
आदिपुरुष (Adipurush) के राम यानि प्रभास (Prabhas) लग्ज़री कार के भी शौकीन हैं. उनकी कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू एक्स 3, स्कोडा सुपर्ब, जगुआर एक्सजेआर, रेंज रोवर और रोल्स रॉयस भी शामिल है. प्रभास के गाड़ियों की कीमत करोड़ों में है, जबकि उनके रोल्स रॉयस की कीमत ही 8 करोड़ से ज्यादा की बताई जाती है.
‘बाहुबली’ से स्टारडम पहुंचा आसमान पर
प्रभास (Prabhas) ने अपनी करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म से की थी. साल 2015 में आई फिल्म ‘बाहुबली’ ने प्रभास की किस्मत जैसे आसमान छुने लगी. इस फिल्म के दूसरे पार्ट ने उन्हें सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचा ही दिया. प्रभास ने इस फिल्म के लिए 40 करोड़ रुपए की फीस ली थी.
यह भी पढ़ें:- Kriti Sanon Luxury Lifestyle: 60 करोड़ का आलीशान घर, Mercedes-Maybach GLS 600 समेत इन लग्जरी चीजों की मालकिन हैं कृति सेनन
