Sridevi Mithun Chakraborty Love Story: जब श्रीदेवी ने गुपचुप कर ली थी मिथुन चक्रवर्ती संग शादी और फिर….
Sridevi-Mithun Chakraborty Love Affair: मिथुन चक्रबर्ती (Mithun Chakraborty) बॉलीवुड के एक सफल अभिनेता रहे हैं. मिथुन चक्रवर्ती के फैन्स उन्हें मिथुन दा के नाम से पुकारते हैं. मिथुन चक्रवर्ती की लव लाइफ संग कई हसीनाओं का नाम जुड़ चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी (Sridevi) दोनों एक-दूसरे से काफी प्यार करते थे. इतना ही नहीं दोनों के अफेयर के चर्चे काफी चर्चा में भी रहे हैं. इतना ही नहीं खबर यह भी है कि मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी ने गुपचुप शादी (Sridevi Mithun Chakraborty Secret Marriage) भी रचा ली थी. (Bollywood Kisse)
Mithun Chakraborty फ़िल्मों में आने से पहले नक्सलवाद से थे प्रभावित
मिथुन चक्रबर्ती (Mithun Chakraborty) का रियल नाम गौरांग चक्रवर्ती है. फ़िल्मों में आने के लिए अभिनेता ने अपना नाम मिथुन चक्रबर्ती रख लिया था. ये भी सभी जानते हैं कि मिथुन का इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नही था. आज तक उन्होंने 350 से अधिक फ़िल्मों में काम किया है. उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. लेकिन एक समय ऐसा था जब उनकी बहुत सारी फ़िल्म एक साथ फ्लॉप हुई. इस बीच मिथुन की लाइफ में श्रीदेवी की एंट्री हुई थी.
View this post on Instagram
Sridevi और मिथुन चक्रवर्ती अफेयर
साल 1984 में रिलीज हुई फ़िल्म ‘जाग उठा इंसान’ में मिथुन चक्रबर्ती (Mithun Chakraborty) श्रीदेवी (Shridevi) के साथ मुख्य भूमिका में थे. कहा जाता है फ़िल्म की शूटिंग के दौरान मिथुन और श्रीदेवी करीब आ गये थे. हालांकि उन्होंने इस बात को सार्वजनिक रूप से कभी स्वीकार नही किया, क्योंकि मिथुन उस वक्त शादीशुदा थे. उनकी शादी योगिता बाली से हो चुकी थी.
शादीशुदा मिथुन ने तलाक दिए बिना ही कर ली थी दूसरी शादी
श्रीदेवी (Shridevi) से शादी करने से पहले मिथुन चक्रबर्ती (Mithun Chakraborty) योगिता बाली (Yogita Bali) से शादीशुदा थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी पत्नी को तलाक दिए बिना ही श्रीदेवी से गुपचुप तरीके के शादी कर ली थी. इतना ही नहीं एक इंटरव्यू के दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने कबूल किया था कि उन्होंने श्रीदेवी से गुपचुप शादी की थी.
Sridevi ने इस फिल्ममेकर को बांधी थी राखी
कहा जाता है कि उस समय बोनी कपूर (Boney Kapoor) और श्रीदेवी (Shridevi) के अफेयर्स की भी खबरे उड़ने लगी थी. लेकिन यह अफवाह भी मिथुन (Mithun Chakraborty) और श्रीदेवी के बीच दरार नहीं डाल पाई. हालांकि दिलचस्प बात यह थी कि मिथुन का संदेह दूर करने के लिए श्रीदेवी ने बोनी को राखी बांधी थी.
View this post on Instagram
श्रीदेवी ने Mithun Chakraborty को दिया था अल्टीमेटम
पत्नी (Yogita Bali) के होते हुए मिथुन (Mithun Chakraborty) ने कभी श्रीदेवी (Shridevi) को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नही किया था. कहा जाता है कि उन्होंने कभी अपनी पहली पत्नी को तलाक भी नही दिया था. जिसकी वजह से श्रीदेवी दूसरी औरत होने से थक गई थी. इसी वजह से श्रीदेवी ने मिथुन को आखिरी चेतावनी दे डाली थी. हालांकि बाद में श्रीदेवी समझ गई थीं कि मिथुन कभी उन्हें सबके सामने स्वीकार नहीं करेंगे. इसी वजह श्रीदेवी ने मिथुन से दूरियां बना ली और आखिरकार दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए…
मिथुन से ब्रेकअप के बाद श्रीदेवी ने की थी बोनी कपूर से शादी
रिपोर्ट के अनुसार मिथुन (Mithun Chakraborty) श्रीदेवी (Shridevi) को टूटे दिल के साथ छोडकर अपनी पत्नी योगिता (Yogita Bali) के पास चले गये थे. तब बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने उन्हें संभाला था. और 2 जून 1996 को उन्होंने श्रीदेवी से एक मंदिर में जाकर शादी कर ली थी. बोनी कपूर भी पहले से ही शादीशुदा थे. उन्होंने श्रीदेवी के लिए अपनी पहली पत्नी को छोड़ने का निर्णय कर लिया था. उनकी पहली पत्नी मोना कपूर (Mona Kapoor) थी. जिनसे बोनी कपूर के 2 बच्चे भी थे. इस शादी के बाद श्रीदेवी पर घर तोड़ने के आरोप भी लगे थे.
Editor