Bollywood

Bollywood Celebrity Love Stories: बॉलीवुड के ऐसे फेमस सेलेब्रिटी, जिनकी रियल लव स्टोरी, कभी नहीं हो सकी पूरी- देखें लिस्ट…

Bollywood Celebrity Love Stories With Sad Ending: हिंदी सिनेमा के सिल्वर स्क्रीन पर कई ऐसे टॉप कपल्स, जो बाहों में बाहें डाले प्यार के गीत गुनगुनाते थे. ये बॉलीवुड उन टॉप कपल्स में हैं, जिन्होंने फिल्मों में अपनी कैमिस्ट्री से दर्शकों के दिल जीत लिया था. बॉलीवुड की इन रील लाइफ़ जोड़ी को अपने रियल लाइफ़ में प्यार हो गया था. लेकिन वो कभी एक नहीं पाए. ऐसे सेलिब्रिटीज कपल्स जिनकी मोहब्बत की चर्चा एक वक्त खूब सुर्खिया बटोरती थीं. लेकिन इनके रिलेशनशिप का अनजान बहुत भयानक था.

Bollywood Celebrity
Celebrity Sad Love Stories

इनकी लव स्टोरीज की भले ही फिल्मों में हैप्पी एंडिंग हुई होगी, लेकिन रियल लाइफ में इनकी लव स्टोरीज कभी हैप्पी नहीं हो सकी. कभी किसी के फैमिली ने विरोध किया तो कभी समाज के डर के आगे इन सेलिब्रिटीज के प्यार की कहानी अधूरी रह गई, आइए आज इन सितारों के प्यार की अधूरी दास्तान पर एक नजर डालते हैं. देखें लिस्ट…

Amitabh Bachchan Rekha

Celebrity
Amitabh Bachchan and Rekha

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा (Rekha) की लव स्टोरी आज के समय में भी किसी से छिपी हुई नहीं है. 70-80 के दशक में जोड़ी सुपरहिट थीं. उस वक्त के दोनों सितारे सुपरस्टार थे. इन्होंने एक साथ कई फिल्मों में एक साथ काम भी किया. दोनों कलाकारों ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्में भी दी. इनकी लव स्टोरी भले ही ऑनस्क्रीन शुरु शुरू हुई हो, लेकिन ऑफस्क्रीन भी ये कपल एक-दुसरे से बेहद मोहब्बत करने लगे था. इन दोनों प्यार परवान चढ़ने लगा तो दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे. फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन और रेखा के रोमांस की ख़बरें हर दिन खूब सुर्खिया बटोरती रहती थी लेकिन वक्त और हालात ने उनका साथ नहीं दिया. जिस वजह से दोनों के प्यार की सफ़र ज़्यादा लंबा वक्त तक नहीं चल सका. अमिताभ बच्चन और रेखा ने एक साथ ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘खून-पसीना’, ‘मिस्टर नटवर लाल’, ‘सुहाग’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में में काम किया, लेकिन उनकी रियल लाइफ में हुए उथल-पुथल के कारण इस जोड़ी के रील लाइफ पर भी खूब असर पड़ा, और दोनों शायद अपनी फैमली और समाज की परवाह करते हुए रियल लाइफ के साथ-साथ रील लाइफ में भी एक-दुसरे से जुदा हो गए.

Dilip Kumar and Madhubala (Bollywood Celebrity)

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और एक्ट्रेस मधुबाला (Madhubala) की लव स्टोरी का भी ट्रैजिक एंड हुआ था. साल 1951 में आई फिल्म ‘तराना’ की शूटिंग के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जाता है कि, Dilip Kumar और Madhubala के बीच प्यार इतना गहरा था कि, वो दोनों एक-दुसरे के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधना चाहते थे, लेकिन Madhubala के पिता को यह मंजूर नहीं था. उनके दखल-अंदाज़ी की वजन से दोनों को अलग कर दिया था. आख़िरी बार दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार और मधुबाला साल 1990 की सुपरहिट फिल्म ‘मुगल-ए-आज़म’ (Mughal-E-Azam) में साथ नजर आए थे. उस वक्त तक उनकी प्रेम की मिठास कम हो गई थी. सलीम और अनारकली के प्यार को स्क्रीन पर दिखाने वाले ये स्टार की ख़ुद की लव स्टोरी उस वक्त दम तोड़ चुकी थी.

Salman Khan and Aishwarya Rai

Celebrity
Salman Khan and Aishwarya Rai

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की साल 1999 में सुपरहिट फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ (Hum Dil De Chuke Sanam) रिलीज हुई थी. उनकी इस फिल्म में सलमान खान और ऐश्वर्या राय मेन लीड एक्टर थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान ऐश्वर्य राय को अपना दिल दे बैठे थे. सलमान और ऐश्वर्या का रिश्ता उस वक्त खूब सुर्खियों में बना रहता था. उन दिनों मीडिया में इनकी खूब चर्चा होती थीं. सलमान खान का व्यवहार ऐश्वर्या राय के प्रति बदलने की वजह से दोनों के रिश्ते में दरार पड़ने लगी. बताया जाता है कि सलमान ऐश्वर्या को लेकर बहुत ज्यादा पोजेसिव थे. उन्हें ऐश्वर्या का किसी और एक्टर के साथ काम करना बिल्कुल भी पसंद नही था. दरअसल, सलमान खान ऐश्वर्य राय के प्यार में दीवाने हो चुके थे, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान कभी ऐश्वर्या के सेट पर तो कभी उनके घर पर जाकर हंगामा करना शुरू कर देते थे. सलमान की इन हरकतों से परेशान होकर ऐश्वर्या ने सलमान खान के साथ अपना रिश्ता तोड़ दिया था. जिस वजह से इनका रिश्ता 2 साल का रिलेशनशिप होने के बावजूद बुरी तरह से टूट गया था. इस रिलेशनशिप के खत्म होने के बाद ऐश्वर्या का नाम विवेक ओबरॉय (Vivek Oberoi) के साथ भी जोड़ा गया था, लेकिन ऐश्वर्य राय ने साल 2007 में अभिषेक बच्चन के साथ शादी कर ली थीं.

Sunny Deol-Dimple Kapadia (Bollywood Celebrity)

Celebrity
Sunny Deol and Dimple Kapadia

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) और अभिनेत्री डिंपल कपाडिया (Dimple Kapadia) की लव स्टोरी की चर्चा भले ही कभी मीडिया की खबरों से दूर रही हो क्योंकि कभी भी इन दोनों ने अपने रिलेशनशिप का इज़हार नहीं किया था, लेकिन फिर भी फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को दोनों के रिलेशनशिप की खबर होने लगी थी. रिपोर्ट्स की माने तो, अभिनेता राजेश खन्ना से अलग हो जाने के बाद अभिनेत्री डिंपल कपाडिया सनी देओल (Sunny Deol) के बहुत करीब आ गई थीं. साल 1985 में फिल्म ‘अर्जुन’ की शूटिंग के दौरान दोनों क्वालिटी टाइम बिताते थे. लेकिन कभी भी कपल ने अपने प्यार का कभी खुलासा नहीं होना दिया. सनी देओल एक तरफ अपनी फैमिली के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियां को निभाते रहे, वहीं अभिनेत्री डिंपल कपाडिया ने भी मां बनने के फर्ज को बखूबी अदा किया.

Bollywood Celebrity: Shahid Kapoor-Kareena Kapoor

Celebrity
Shahid Kapoor and Kareena Kapoor

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की प्रेम कहानी की शुरुआत साल 2004 में आई फिल्म ‘फिदा’ (Fida) से हुई थी. एक वक्त था जब शाहिद और करीना कपूर  का रिलेशनशिप खूब सुर्खिया में बना रहता था. उस वक्त ये कपल बॉलीवुड में हॉट कपल्स में एक था. शाहिद कपूर और करीना कपूर के अफेयर की चर्चा, उस वक्त सुर्खियों में आई थीं, जब इस कपल की किसिंग वीडियो को मोबाइल में कैद कर वायरल किया गया था. हालांकि इनका रिलेशनशिप ज़्यादा दिनों तक चल नहीं पाया. साल 2007 में आई फिल्म ‘जब वी मेट’ (Jab We Met) के साथ इनके रिश्ते का अंत हो गया था. इसके बाद करीना कपूर ने साल 2012 में सैफ़ अली खान के साथ शादी कर ली थी. वहीं शाहिद कपूर, मीरा राजपूत (Mira Rajput) के साथ साल 2015 में सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गये थे.

यह भी पढ़ें:- Star Kids: Rajesh Khanna से लेकर Juhi Chawla तक इन सुपरस्टार्स के चिल्ड्रेन-ग्रैंडचिल्ड्रेन रहते हैं बॉलीवुड से बहुत दूर! आइए जानते है इनके बारे में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *