Tejas Review In Hindi: कंगना रनौत की बेहतरीन एक्टिंग भी नही बचा पाई तेजस की लाज, बचकाने डायलॉग के साथ बेदम निकली कहानी…
Kangana Ranaut Film Tejas Hindi Review: कंगना रनौत की ‘तेजस’ (Kangana Ranaut Patriotic Thriller Film) आखिरकार 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित और रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित किया गया है. कंगना रनौत अपनी निजी जिंदगी में अपने रुख के कारण भले ही हर किसी की पसंदीदा न हों, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह देश की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं.

उन्होंने दर्शकों को ‘क्वीन’ और ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. इसके लिए एक्ट्रेस को कई बार नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. इसलिए, जब कोई उनकी फिल्म देखने जाता है, तो उनके फैंस इस बात के लिए संतुष्ट होते हैं कि भले ही बाकी सब कुछ फैल हो जाए, लेकिन कंगना का एक्टिंग फ़ैल नही हो सकती.
फिल्म Tejas की कहानी
कंगना रनौत ने फिल्म ‘तेजस’ में एयरफोर्स ऑफिसर तेजस गिल का किरदार निभाया है. तेजस गिल एक ऐसी महत्वकांक्षी लड़की है जो एक लड़ाकू विमान उड़ने का सपना देखती है. वह एकेडमी में अकेले विमान उड़ाने के लिए इंतजार नहीं कर सकती वह एक कठिन ट्रेनिंग से गुजरती है और अंततः अपने सपने को पूरा करती है. वह सबसे कठिन मिशनों को संभालने वाली पहली महिला बन जाती है. फिल्म शुरू होती है कि कैसे तेजस अपने सीनियर्स के निर्देशों के बजाय अपने दिल की बात सुनती है. हर वक्त भारत पर आंतकियों का खतरा मंडराता रहता है. ऐसे में एक दिन भारत के एक स्पाई को पकिस्तान में पकड़ लिया जाता है जो इंजीनियर के रूप में पाकिस्तान में काम कर रहा है.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
अपने जासूस को बचाने के लिए भारतीय एजेंसी लगातार काम कर रही है. इस बीच तेजस गिल यानि कंगना रनौत भातरीय जासूस को बचाने का जिम्मा अपने सिर ले लेती है. आतंकवादी भारत में बने राम मंदिर पर हमले की यिजना बना रहे हैं जिसकी जानकारी उस भारतीय जासूस के पास है. इसलिए भारतीय जासूस की जान भारत के लिए बेहद कीमती है. लेकिन उसे बचा पाना कोई आसान काम नहीं है. हालांकि तेजस ने इरादा कर लिया तो उसे कोई नहीं रोक सकता. ऐसे में वो इस सुसाइड मिशन पर जाकर कुछ कर दिखाने का जज्बा लिए आगे बढ़ती है.
कमजोर है फिल्म तेजस का डायरेक्शन
कुछ सीन्स को थोडा बढ़ा चढ़ा कर दिखाया गया है. फिल्म की कहानी थोड़ी सी प्रेडिक्टेबल लगती है. पहला भाग पूरा उथल-पुथल से भरा है. यह वर्तमान और अतीत के बीच झूलता रहता है और तेजस गिल को एक आधार देने की कोशिश करता है. खराब वीएफएक्स इसे और भी खराब बना देता है. यह 2023 है और खराब वीएफएक्स सिनेमा के अनुभव को खराब करने का कोई बहाना नहीं हो सकता! निर्माताओं को शुरू से ही पता था कि फिल्म वायुसेना के बारे में है, इसलिए हरे-स्क्रीन से आकाश में उड़ते हुए खिलौने वाले विमानों की तरह दिखने वाले विमान बेहद निराश करते हैं, ऊपर से ख़राब एडिटिंग भी. वरुण मित्रा के इंट्रोडक्शन जहां वह 4 मिनट तक गाना गाते रहते हैं जबकि इसे आसानी से छोटा किया जा सकता था? यहां तक कि ट्रैक के भीतर फ्लैशबैक का मेल भी अटपटा लगा.
फिल्म Tejas की खूबियां
हालाँकि, दूसरा भाग राहत प्रदान करता है. कंगना का प्रदर्शन जैसा कि एक्सपेक्टेड था, यह फिल्म को सहनीय बनाता है. फिल्म की गति भी तेज हो जाती है. वीएफएक्स लगातार निराश कर रहा है. एक्शन सीक्वेंस और क्लाइमेक्स पहले भाग में हुई बहुत सारी गड़बड़ी को पूरा करते हैं.फिल्म तेजस में कंगना रनौत का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलने वाला है. यह एक एक्शन और ड्रामा का बेहतरीन मिश्रण है. तेजस फिल्म में भारतीय वायुसेना और उसके कर्मियों के प्रति श्रद्धांजलि देने की कोशिश देशभक्ति की भावना से भरपूर है.
कैसा है Tejas के कलाकारों का काम
फिल्म में सुनीत टंडन जैसे बहुत अनुभवी कलाकार, जो उनके शिक्षक की भूमिका निभाते हैं, आफ़िया का किरदार निभाने वाले अंशुल चौहान ने शानदार अभिनय किया है. वह फिल्म में अपनी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग और अपने किरदार की विचित्रताओं के कारण अलग नजर आती हैं. आशीष विद्यार्थी को बहुत कम स्क्रीन स्पेस मिला है लेकिन उन्होंने अपने रोल को बहुत सहजता से निभाया है.
देखें या नहीं
तेजस को एक ऐसे समय में भारतीय वायुसेना में शामिल किया जाता है जब देश युद्ध के कगार पर है. वह अपने देश की रक्षा के लिए लड़ती है और एक हीरो बन जाती है. फिल्म एक्शन और ड्रामा दोनों से भरपूर है, और इसमें कंगना रनौत के शानदार प्रदर्शन हैं. तेजस एक देशभक्तिपूर्ण फिल्म है जो भारतीय वायुसेना और उसके कर्मियों की बहादुरी को श्रद्धांजलि देती है. यह एक ऐसी फिल्म है जिसे हर भारतीय को देखनी चाहिए. यह फिल्म महिला सशक्तिकरण का भी एक अच्छा उदाहरण हो सकती है. यदि आप कंगना के फैंस हैं, तो आप निश्चित रूप से फिल्म देख सकते है.
