BollywoodPhoto Gallery

Moushumi Chatterjee Flashback Story: ‘मत करो Dharmendra का नाम खराब’ जब मौसमी चटर्जी ने Sunny deol को लगाई थी फटकार…

Moushumi Chatterjee Angry On Sunny Deol: 70-80 के दशक वो मशहूर अभिनेत्री जिन्होंने न सिर्फ अपने एक्टिंग से बल्कि अपनी खूबसूरती और मुस्कान से भी दर्शकों के दिलों पर आज भी राज करती हैं. अपने दौर में एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट फिल्मों में दे चुकी हैं. दर्शक उनके अभिनय और खूबसूरती के दीवाना हैं. ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेत्री मौसमी चटर्जी हैं. आज हम एक्ट्रेस से जुड़ा वो दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं जब मौसमी चटर्जी ने सनी देओल को जमकर फटकार सगाई थी…

Moushumi Chatterjee

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री मौसमी चटर्जी ने अपने करियर में कई बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आईं, और दशकों ने भी उनकी एक्टिंग और खुबसूरती के दिवाने थें. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल और प्रफेशनल लाइफ को लेकर काफी चर्चाओं में बनी रहती हैं.

उन्होंने अपने करियर में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), धर्मेंद्र जैसे कई दिग्गज कलाकारों के साथ लीड रोल में नजर आई हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं मौसमी चटर्जी ने बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल  एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी के भयानक गुस्से का शिकार हुए थें, अगर नहीं तो चलिए जानते हैं ये किस्सा…

Moushumi Chatterjee डेब्यू फिल्म

बॉलीवुड एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी महज 10 साल की उम्र में साल 1967 में आई बंगाली फिल्म ‘बालिका बधू’ (Balika Badhu) से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. ये फिल्म भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की पृष्ठभूमि में बाल विवाह के मुद्दे पर बेस्ड थी. जहां अधिकतर बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपने करियर के बुलंदियों पर पहुंचने के बाद शादी करने का फैसला करते हैं और फिर फिल्मों में काम करना बंद कर देते हैं या कम देते हैं.

वहीं मौसमी चटर्जी ने महज 15 उम्र में शादी कर ली थीं. इतना ही नहीं, 17 साल की उम्र में अभिनेत्री मां भी बन गई थीं. लेकिन शादी के बाद भी एक्ट्रेस फिल्मी करियर जारी रखा और खूब असफलता भी हासिल किया. इसके बाद उन्होंने बंगाली और हिंदी सिनेमा में अपनी एक्टिंग से खूब सुर्खियां बटोरी, 70-80 के दशक में मौसमी चटर्जी ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा वो पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रही हैं.

मौसमी चटर्जी ने Sunny deol को लगाई थीं क्लास…

बता दें, एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी अपने करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर मूवीज में काम कर चुकी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि साल 1990 में आई फिल्म ‘घायल’ (Ghayal) में उन्होंने बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की भाभी के किरदार में नजर आई थीं. ये किरदार एक्ट्रेस के करियर की सबसे प्रसिद्ध किरदार में एक है.

Sunny deol
Sunny deol

इस फिल्म के शुटिंग के दौरान सनी देओल एक बार फोन पर बात करने में व्यस्त थें और फिल्म के सेट पर देर पहुंचे तो, उस वक्त अभीनेत्री मौसमी चटर्जी ने सनी देओल जमकर डांटा लगाई और कहा कि अपने पिता धर्मेंद्र की प्रतिष्ठा को बर्बाद न करें. इस बात को सुनकर सननी देओल काफी हैरान हो गए थें, और बाद में उन्होंने मौसमी चटर्जी से अपनी गलती के लिए माफी भी मांग लिए थें.

मौसमी चटर्जी बताई शादी की वजह

बता दें, एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी ने 15 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर हेमंत कुमार (Hemant Kumar) के बेटे जयंत मुखर्जी (Jayant Mukherjee) के संग किया था. उस वक्त एक्ट्रेस 10th क्लास में थीं. फिल्म बालिका बधू के बाद एक्ट्रेस अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती थीं. लेकिन 10th क्लास में थीं, उस वक्त उन्होंने शादी कर ली.

मौसमी चटर्जी
मौसमी चटर्जी

‘लहरें’ (lehren) को दिए गए एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने जल्दी शादी की वजह बातई थीं. उन्होंने कहा था की मेरे पिता अपनी बड़ी बहन के बहुत करीब थें और उनकी बहन कैंसर के आखिरी चरण में थीं. उस वक्त उनकी इच्छा मेरी शादी देखना था. इसलिए उस समय मेरे ससुरजी ने ये सुझाव दिया कि शादी हो जानी चाहिए. शादी के वक्त मैंने अपनी परीक्षा भी छोड़ दिया था. उसी समय मुझे लगभग एक फिल्म मिली थी और सब कुछ बस होता जा रहा था.

यह भी पढ़ें:-Moushumi Chatterjee Kissa: जया बच्चन को फिल्म में लेने के लिए गुलज़ार ने की ऐसी हरकत कि एक्ट्रेस को छोड़नी पड़ी फिल्म..

17 साल की उम्र में बनी मां

जी हां, बॉलीवुड एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी ने मशहूर भारतीय मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर हेमंत कुमार (Hemant Kumar) के बेटे जयंत मुखर्जी के संग शादी के पवित्र बंधन में बंध गई. एक्ट्रेस ने बताया की मैं 17 साल की उम्र में मां बन गई. शादी के एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री में जमी रही और उनकी पॉपुलैरिटी और भी बढ़ गई और बहुत ही कम उम्र में उन्होंने नेम-फेम पा लिया था.

मौसमी चटर्जी

हालांकि, कई बार एक्ट्रेस को अपने ब्लंट एटीट्यूड की वजह से कई फिल्मों से रिप्लेस भी कर दिया था. इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया की मैंने फिल्म ‘देश प्रेमी’ (Desh Premee) और “बरसात की एक रात’ (Barsaat Ki Ek Raat) साइन की थी, लेकिन बात में मुझे इन फिल्मों से बाहर कर दिया था. क्योंकि मैं कॉम्प्रोमाइज नहीं करती, मुझे हर चीज के लिए ‘Yes Woman’ होना पसंद नहीं करती थी. कई बड़ी एक्ट्रेसेस ने मुझे एडवाइस भी दिया कि तुम्हारे पास टैलेंट है, अच्छे लुक्स हैं, लेकिन तुम हीरो की गुड बुक्स में नहीं हो.

मौसमी चटर्जी मूवी लिस्ट

बता दें, एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी हिंदी सिनेमा मेंसाल 1972 में आई फिल्म अनुराग (Anuraag) से डेब्यू की थीं. इस फिल्म के उन्होंने अपने करियर में ‘घर एक मंदिर’ (Ghar Ek Mandir), ‘कच्चे घागे’ (Kuchhe Dhaage), ‘जहरीला इंसान’ (Zehreela Insaan), ‘द जपानी वाइफ’ (The Japanese Wife), ‘उधार की जिंनदी’ (Udhaar Ki Zindagi),

मौसमी चटर्जी

‘सबसे बड़ा रूपैया’ ( Sabse Bada Rupaiya), ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ (Phool Khile Hain Gulshan Gulshan), ‘दिल और दीवार’ (Dil Aur Deewaar), ‘बेनाम’ (Benaam), ‘आ अब लौट चले’ (Aa Ab Laut Chalen), समेत कई सुपरहिट फिल्में कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें:-Ajay Devgn की ‘Singham Again’ हुईं इस साउथ स्टार की एंट्री, नाम जानकर हैरान रह जाएंगे आप…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *