Photo GalleryWebseries

OTT Release This Week 20 to 26 May: इस वीकेंड ओटीटी पर ‘Crew’ से ‘Swatantra Veer Savarkar’ तक देंगी दस्तक, यहां देखिए लिस्ट…

OTT May 2024 Release: इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई धमाकेदार मूवीज और वेब-सीरीज दस्तक देने वाली है. ये वीकेंड होगा दर्शकों के लिए मनोरंजन से भरपूर, क्योंकि इस वीकेंड ‘क्रू’ (Crew)’ से लेकर ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ (Swatantra Veer Savarkar) समेत मूवीज और वेब-सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स स्ट्रीम होने वाली है. इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जी5 (Zee5), नेटफ्लिक्स (Netflix) एप्पल टीवी प्लस (Apple TV+) कई मूवीज और वेब-सीरीज रिलीज होंगी, देखिए इस लिस्ट में…

OTT

इस वीकेंड ओटीटी पर करीना कपूर (Kareena Kapoor), तब्बू (Tabu), और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म ‘क्रू’ (Crew)’ से लेकर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ (Swatantra Veer Savarkar) समेत कई और वेब-सीरीज और मूवीज इस वीकेंड ओटीटी पर दस्तक देने वाली है. ये फिल्में दशकों के लाइफ में जबरदस्त एक्शन, थ्रिलर, सस्पेंस और कॉमेडी, तड़का लगाने वाली है. देखिए (Upcoming Movies) का लिस्ट…

OTT  Crew

करीना कपूर (Kareena Kapoor), तब्बू (Tabu), और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फीमेल सेंट्रिक फिल्म ‘क्रू’ 29 मार्च, 2024 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया था.

बता दें, इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 151.35 करोड़ रुपये का जबरदस्त बिज़नेस किया है. वहीं, अब ये फिल्म 24 मई, 2024 को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम किया जाएगा. इस फिल्म को आईएमडीबी पर 6.4 कि रेटिंग मिली है.

Swatantra Veer Savarkar

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ (Swatantra Veer Savarkar) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी प्लेटफार्म जी5 (Zee5) पर 24 मई, 2024 को स्ट्रीम कि जाएगी.

Swatantra Veer Savarkar
Swatantra Veer Savarkar

वहीं, इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.7 रेटिंग मिली है. रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडे की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 24.77 करोड़ कलेक्शन किया और वर्ल्डवाइड ऐस फिल्म ने 32.14 करोड़ रुपये का जबरदस्त बिज़नेस किया है.

Bhaiyya Ji

Bhaiyya Ji
Bhaiyya Ji

बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) इन दिनों अपनी मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘भैय्या जी’ (Bhaiyya Ji) चर्चाओं में बने हुए हैं. इस फिल्म के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं अब फैंस का इंतजार हुआ खत्म, क्योंकि ये 24 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

Trying Season 4

बता दें, ‘ट्राइंग सीजन’ 4’ (Trying Season 4) 22 मई, 2024 को ओटीटी प्लेटफार्म एप्पल टीवी प्लस (Apple TV+) स्ट्रीम की जाएगी. इस वेब-सीरीज को निर्देशक एली हेडन (Ellie Heydon) ने डायरेक्ट किया है.

Trying Season 4
Trying Season 4

इस वेब-सीरीज में राफ़े स्पॉल (Rafe Spall), एस्तेर स्मिथ (Esther Smith), ओफ़ेलिआ लोविबोंड (Ophelia Lovibond), ओलिवर क्रिस (Oliver Chris), 5 (Sian Brooke), डैरेन बॉयड (Darren Boyd) समेत कई कलाकार नजर आने वाले हैं.

The Kardashians Season 5

The Kardashians Season 5
The Kardashians Season 5

‘द कारदशियनस 5’ (The Kardashians 5) 23 मई, 2024 को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर दस्तक देने वाली है. इस वेब-सीरीज में किम कार्दशियन (Kim Kardashian), ख्लो कार्दशियन (Khloé Kardashian), कॉर्टनी कार्दशियन (Kourtney Kardashian), केंडल जेनर (Kendall Jenner), काइली जेनर (Kylie Jenner) समेत कई कलाकार नजर आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें:-Moushumi Chatterjee Flashback Story: ‘मत करो Dharmendra का नाम खराब’ जब मौसमी चटर्जी ने Sunny deol को लगाई थीं फटकार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *