Adah Sharma: क्या अदा शर्मा ने खरीदा Sushant Singh Rajput का घर? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, कहा ये बात…
Adah Sharma Reaction: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. पिछले वक्त से एक्ट्रेस को लेकर खबर आ रही थी की उन्होंने बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का अपार्टमेंट खरीद लिए हैं. इस सवाल पर अब एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ी हैं. आइए जानते हैं इस पुरी खबर के बारे में…
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) एक्ट्रेस अदा खान इन दिनों चर्चाओं की विषय बनी हुई हैं. वो अक्सर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के अपार्टमेंट के बाहर स्पॉट हुई हैं. जिसकी वजह से एक्ट्रेस से अक्सर ये सवाल किया जा रहे हैं की क्या वो सुशांत सिंह राजपूत का अपार्टमेंट खरीद रही हैं? जिसपर पर एक्ट्रेस ने खुलकर बात की हैं.
दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस अदा शर्मा ने सिद्धार्थ कनन (Siddharth Kannan) को एक इंटरव्यू दी हैं. इस इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ कनन ने एक्ट्रेस अदा शर्मा से कई सारे सवाल किए बहुत सारे बात भी किए उन्होंने एक्ट्रेस से सुशांत सिंह राजपुत के अपार्टमेंट को खरीदने के लेकर सवाल पुछा तो एक्ट्रेस ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी हैं और उन्होंने इसकी सच्चाई भी बताई है. चलिए जानते हैं क्या कहा अदा शर्मा ने…
Adah Sharma ने कह दिया ये बात..
View this post on Instagram
एक्ट्रेस अदा शर्मा से जब सिद्धार्थ कनन ने सुशांत सिंह राजपुत के अपार्टमेंट को खरीदने के लेकर सवाल पुछा तो एक्ट्रेस ने कहा की फिलहाल इस सवाल पर मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि मैं लाखों-करोड़ो लोंगो के दिलों में रहती हूं. मैं इस पर बात करूंगी लेकिन अभी नहीं सही समय और मौका आने पर, उन्होंने कहा कहा की हर चीज को बोलने का एक सही टाइम और सही वक्त होता है.
जब मैं वो अपार्टमेंट देखने गई थी तो उस वक्त मीडिया ने मुझे काफी अटेंशन दिया था. एक्ट्रेस ने कहा की मैं काफी प्राइवेट पर्सन हूं, मैं अपने फिल्मों के लिए चर्चाओं में रहना पसंद करती हूं, लेकिन अपनी प्राइवेसी को प्राइवेट रखना ही पंसद करती हूं. बता दें, सुशांत सिंह राजपूत का अपार्टमेंट मुंबई स्थित है. जहां उनकी मौत हुई थीं. अब देखना ये होगा की क्या एक्ट्रेस सुशांत सिंह राजपूत का ये घर खरीदती हैं या नहीं.
अदा शर्मा फिल्मी करियर
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा अपनी फिल्म फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ से खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस दर्शकों के दिलों पर छाई हुई हैं. इस फिल्म ने अदा शर्मा को जबरदस्त सक्सेस दिया है. बता दें, एक्ट्रेस अदा शर्मा अपने करियर में फिल्म ‘1920’, ‘कमांडो 2’ (Commando 2),
‘कमांडो 3’ (Commando 3), ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ (Bastar: The Naxal Story), ‘हसी तो फसी’ (Hasee Toh Phasee), ‘हार्ट अटैक’ (Heart Attack), ‘बन्नी द परफेक्ट जेंटलमैन’ (S/O Satyamurthy), ‘चार्ली चैपलिन 2’ (Charlie Chaplin 2) समेत कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.