Bollywood

Sridevi Sanjay Dutt: जब नशे में धुत्त होकर श्रीदेवी के कमरे में घुस गए संजय दत्त, गुस्से में एक्ट्रेस ने उठा लिया था ये कदम …

Sridevi Sanjay Dutt Controversy: बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ( Sridevi ) अपने जमाने की बेहतरीन एक्ट्रेस रही हैं. श्रीदेवी ने अपनी खूबसूरती और शानदार अभिनय से लोगों के दिलों पर हमेशा से राज़ किया है. श्रीदेवी बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार ऱही हैं, जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक कई फिल्में दी है. आज भी श्रीदेवी लाखों फैन्स के दिलों में बसी हुई हैं. लेकिन क्या वो किस्सा जानते हैं जब अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) शराब के नशे में धुत्त श्रीदेवी के कमरे में घुस गए थे.

Sridevi Sanjay Dutt
Sridevi – Sanjay Dutt

Sridevi – Sanjay Dutt  से जुड़ा किस्सा

श्रीदेवी (Sridevi) एक शानदार अभिनेत्री होने के साथ-साथ बेहद खूबसूरत भी थी. उनकी खूबसूरती पर न सिर्फ उनके फैन्स बल्कि कई बॉलीवुड एक्टर्स भी फिदा थे. इनमें से एक थे संजय दत्त (Sanjay Dutt) . अभिनेता संजय दत्त श्रीदेवी के बहुत बड़े फैन थे. जब संजय दत्त अपने करियर के शुरुआती पड़ाव पर थे. उस वक्त श्रीदेवी एक सुपरस्टार बन चुकी थीं. फिर एक दिन संजय दत्त और श्रीदेवी के बीच ऐसा कुछ हुआ जिसके बाद अभिनेत्री लाइफ में कभी उनके साथ फिल्म न करने की कसम तक खा ली.

Sridevi कर रही थीं  ‘हिम्मतवाला’ की शूटिंग

दरअसल, यह किस्सा साल 1983 का है, जब श्रीदेवी ( Sridevi ) ‘हिम्मतवाला’ (Himmatwala)  की शूटिंग कर रही थीं. जैसे ही संजय दत्त (Sanjay Dutt) को पता चला कि श्रीदेवी मुंबई में ही शूटिंग कर रही है, तो उनसे मिलने की ठान ली. संजय दत्त जैसे ही श्रीदेवी से मिलने सेट पर पहुंचे तो वो वहां नहीं दिखाई दी. संजय दत्त उस वक्त शराब के नशे में चूर थे. इस बीच किसी ने उन्हें बता दिया कि श्रीदेवी अपने कमरे में हैं.

Sridevi के कमरे में नशे में धुत्त घुस गए थे Sanjay Dutt

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय दत्त यह सुनते ही तुरंत श्रीदेवी के रूम में जा पहुंचे, जहां एक्ट्रेस आराम कर रही थीं. अपने कमरे में नशे में धुत्त संजय दत्त तो देखकर श्रीदेवी (Sridevi) बहुत घबरा गई थीं. संजय दत्त की आंखे नशे से लाल हो रखी थी, जिसे देखकर श्रीदेवी जोर-जोर से चिल्लाने लगीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

Sridevi ने खा ली थी ये कमस

संजय दत्त की इस हरकत को देखकर श्रीदेवी इतनी गुस्सा और परेशान हो गई थीं कि उन्होंने कभी भी उनके साथ फिल्म न करने की कसम तक खा ली. हालांकि साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘गुमराह’ में न चाहते हुए भी श्रीदेवी को संजय दत्त संग काम करना पड़ा था.

Sridevi ने मुंह पर बंद कर दिया था दरवाजा : Sanjay Dutt

बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने खुद इस बात को कबूला था. उन्होंने बताया था कि उन्हें ठीक ढंग याद नहीं है कि उन्होंने श्रीदेवी ( Sridevi ) के कमरे में जाकर उनसे क्या कहा था. न ही ये याद है कि श्रीदेवी संग कैसा बर्ताव किया था. लेकिन हां यह जरूर याद है कि एक्ट्रेस बुरी तरह से डर गई थीं. उतना ही नहीं संजय दत्त ने यह भी बताया कि श्रीदेवी ने उनके मुंह पर दरवाजा बंद कर दिया था.

यह भी पढ़ें: –  OTT March Release : मार्च में ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में – वेब सीरीज, ‘अवतार 2’ की भी जल्द होगी दस्तक !

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *