Bollywood

Chunky Panday Flashback Story: नाड़े खोलते खोलते बाथरूम में चंकी पांडे को मिला था फिल्म का ऑफर, जानिए दिलचस्प किस्सा…

Chunky Panday Untold Story: बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में कर चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की एक्टर चंकी पांडे को पहला ब्रेक एक होटल के बाथरूम में नाडा अटकने की वजह से ऑफर हुई थीं. जी हां, चलिए जानते हैं इस दिलचस्प स्टोरी के बारे में…

Chunky Panday

बॉलीवुड सुपरस्टार चंकी पांडे को कौन नहीं जानता, चंकी पांडे ने अपने करियर में एक्शन से लेके कॉमेडी तक, हर तरह के किरदारों को बखूबी निभाए हैं. एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी पहली फिल्म को लेकर एक बेहद ही मजेदार किस्सा शेयर किया था. उन्होंने बताया था की उन्हें पहली फिल्म का ऑफर पजामा का नाड़ा की वजह से मिली थीं. जी हां, चंकी पांडे ने बताया कि उन्हें पजामा का नाड़ा खोलने की वजह उन्हें पहली फिल्म मिली थीं.

Chunky Panday को ऐसे मिली थी फिल्म

बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे का पहली फिल्म मिलने का किस्सा काफी दिलचस्प है, दरअसल, एक्टर चंकी पांडे को पजामा का नाड़ा खोलने में काफी परेशानी हो रही थी, और वो एक होटल के बाथरूम में खड़े थे.

क्योंकि उन्हें अपने पजामे का नाडा खोलने में काफी परेशानी हो रही थी. इसी दौरान उनकी मुलाकात दिग्गज फिल्म मेकर पहलाज निहलानी (Pahlaj Nihalani) ने हुई और उन्होंने वहां एक्टर को नाड़ा खोलने में मदद किया और वहीं पहलाज निहलानी और चंकी पांडे की बात शुरू हुई और उन्होंने एक्टर चंकी पांडे को पहला फिल्म ऑफर किया.

चंकी पांडे ने शेयर किया दिलचस्प किस्सा

बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे एक इंटरव्यू में उस दिन को याद करते हुए एक किस्से को शेयर किया, उन्होंने कहा कि मेरे साथ एक दिक्कत है मुझे पजामा का नाड़ा बांधना तो आता है पर उसे खोलना में काफी दिक्कत आती है. उन्होंने बताया की हम एक शादी में पहुंचे थें, और उस वक्त मैंने चूड़ीदार पजामा पहना हुआ था जिसमें नाडा था और उस शादी में हमने थोड़ी बीयर पी लिया था.

बीयर पीने के बाद जब वॉशरूम की ओर जाने लगे, लेकिन बाथरूम जाने के बाद मैं अपना नाड़ा खोल ने की कोशिश कर रहा था. लेकिन मेरा नाडा खुल ही नहीं रहा था. मैं बाथरूम में ही चीख रहा था कि कोई मेरा नारा खोलने में हेल्प करो दो, लेकिन बाथरूम में मौजूद लोग मेरे इस बात को मजाक में ले रहे थें. हालांकि, एक व्यक्ति मदद करने के लिए आगे आया और वो कोई और नहीं बल्कि फेमस फिल्म मेकर पहलाज निहलानी थें.

उसी दौरान चंकी पाड़े ने पहलाज निहलानी से पुछा की सर आप करते क्या हैं, तो उन्होंने कहा की मैंने अभी-अभी पिक्चर बनाई है गोविंदा (Govinda) के साथ, इसके बाद पहलाज निहलानी ने चंकी पाड़े से पुछा की तुम क्या करते हो तो, उन्होंने बता कि मैं एक मॉडल हूं, मुझे एक्टर बनना है. इसके बाद उन्होंने चंकी पाड़े से कहा की एक काम करो तुम कल सुबह मेरे ऑफिस आ जाओ, और फिर उन्होंने चंकी पाड़े को उनकी पहली ऑफर किया और उस फिल्म के लिए उन्होंने उन्हें साइन किया.

चंकी पांडे डेब्यू फिल्म

बता दें बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे ने बताया की तीन साल के स्ट्रगल के बाद पहलाज निहलानी ने मुझे पहला ब्रेक दिया था. सन 1987 में आई पहलाज निहलानी की फिल्म ‘आग ही आग’ (Aag Hi Aag) से चंकी पांडे बॉक्स ऑफिस पर कदम रखें, इस फिल्म में चंकी पांडे के साथ धर्मेंद्र (Dharmendra), शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha), नीलम कोठारी (Neelam Kothari) समेत कई कलाकार नजर आए थें.

ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाई थी. इसके एक साल बाद फिर से पहलाज निहलानी ने चंकी पांडे को अपनी दूसरी फिल्म ‘पाप की दुनिया’ (Paap Ki Duniya) के लिए साइन किया, इस फिल्म में चंकी पांडे के साथ नीलम कोठारी (Neelam Kothari), सनीनी देओल (Sunny deol), डैनी डेन्जोंगपा (Danny Denzongpa), शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) समेत कई कलाकार नजर आए थें. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

यह भी पढ़ें:-Bollywood Kissa: Karisma Kapoor को Aamir Khan ने 47 बार किया था किस, कांपने लगी थीं एक्ट्रेस…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *