Bollywood

Sam Bahadur Review in hindi: दमदार किरदार-धांसू डायलॉग संग हिट है विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’! पढ़ें रिव्यू

Sam Bahadur Full Movie Review In Hindi: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahardu) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चूकी है. वहीं इस की स्टोरी से लेकर विक्की कौशल की एक्टिंग ने दर्शंकों का दिल जीता है. आइए जनते हैं, विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ के रिव्यू के बारे में…Sam Bahadur Movie Film Review

Sam Bahadur Review
Sam Bahadur Movie Review

फिल्म: ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahardu)
स्टारकास्ट: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) मोहम्मद जीशान अय्यूब (Mohammed Zeeshan Ayyub) नीरज काबी (Neeraj Kabi)
निर्माता : रोनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala)
निर्देशक: मेघना गुलजार
रिलीज डेट: 1 दिसंबर, 2023
रेटिंग : 4*

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahardu) 1 दिसंबर 2023 को बॉक्स ऑफिस पर में दस्तक दे चुकी है. बता दें, विक्की कौशल की ये फिल्म फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक पर बनाई गईं हैं. इस फिल्म को मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) ने डायरेक्शन की हैं. फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahardu) में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के अलावा सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) फातिमा सना शेखो (Fatima Sana Shaikh) मुहम्मद जीशान अयूब (Mohammed Zeeshan Ayyub) भक्ति क्लेन (R Bhakti Klein) एडवर्ड सोंनेंब्लिच्क (Edward Sonnenblick) सैमी जोनास हीनी (Sammy Jonas Heaney) नीरज काबी (Neeraj Kabi)  जैसे कई स्टार्स नजर आ रहे हैं.

फिल्म ‘सैम बहादुर’ का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ था, उस वक्त से एक्टर विक्की कौशल की इस फिल्म फिल्म को उनकी एक्टिंग को फैंस देखने के लिए उतावले हो रहे थें. चलिए जानते हैं कि, विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ दर्शंकों को कैसी लगी है. पढ़िए रिव्यू…

फिल्म ‘Sam Bahadur’ की स्टोरी

विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahardu) फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ पर आधारित है. बता तें, सैम मानेकशॉ ने आर्मी में अपने लाइफ के 40 साल दिए हैं. वहीं इस 40 साल में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ ने 5 युद्धों का हिस्सा भी रहे हैं. इस फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) ने सैम मानेकशॉ की पुरे जर्नी को बखूबी इस फिल्म के जरिए पर्दे पर कुछ घंटों में दिखाई हैं.

डायरेक्टर मेघना गुलजार ने इस फिल्म की स्टोरी में सिर्फ युद्ध के आसपास की नहीं, बल्कि सैम मानेकशॉ के उस किरदार को भी दिखाई है. जिन्होंने मनोरंजन की भावना, धैर्य और सहानुभूति से लोगों का दिल भी जीत लिया था. इस फिल्म में, सैम मानेकशॉ का आर्मी के प्रति कर्तव्यों के साथ-साथ, अपने निजी कर्मचारियों, परिवार, बच्चों के साथ-साथ सहकर्मियों और सेना के जवानों के साथ उनके समय को भी दिखाया है. फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की स्टोरी इस बात को दर्शाता है कि, चाहें प्रोफेशनल लाइफ हो पर्सनल लाइफ हो सेना का जवान हमेशा जेंटलमैन होता है.

Vicky Kaushal के एक्टिंग ने फैंस का दिल जीता लिया

फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahardu) में बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की एक्टिंग की बात करें तो ये फिल्म विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को दूसरा नेशनल अवॉर्ड दिला सकती है. एक्टर विक्की कौशल ने अपने करियर में इस फिल्म से पहले ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ (Uri: The Surgical Strike) में एक आर्मी ऑफिसर के किरदार में नजर आए हैं. लेकिन विक्की कौशल की वो फिल्म इस फिल्म से बिल्कुल अलग-अलग हैं.

लेकिन इस फिल्म में भी विक्की कौशल ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से अपने दर्शंकों का दिल जीत लिए हैं. इस फिल्म में विक्की कौशल ने अपनी लुक, चाल-ढाल तक अपने इस किरदार के साथ बिल्कुल बदलकर नया किए हैं. वहीं इस फिल्म में फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) पुर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आ रही हैं. इस फिल्म उन्होंने अपनी किरदार को बखूबी निभाई हैं.

इसके साथ ही पूर्व पाकिस्तानी आर्मी जनरल याहा खान के किरदार में नजर आ रहे एक्टर जीशान अय्यूब (Mohammed Zeeshan Ayyub) को स्क्रीन पर बहुत काम स्पेस मिला है. वहीं एक्टर नीरज काबी (Neeraj Kabi) ने अपने किरदार से लोगों का दिल जीत लिए हैं. बता दें, फिल्म की स्टारकास्ट पूरी तरह से अपनी एक्टिंग को बखूबी निभाई हैं.

फिल्म ‘Sam Bahadur’ के गानें

भारतीय इतिहास बनी कोई भी फिल्म क्यों न हो लेकिन वो गानों के बिना अधूरी लगती है. वहीं विक्की कौशल की फिल्म के गाने देशभक्ति और बहादुरी के जुनून से भरे हुए हैं. बता दें, विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ की गाना गुलजार साहब ने लिखे हैं, वहीं उन गीतों को सोनू निगम (Sonu Nigam) शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) दिव्या कुमार (Divya Kumar) श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) और सुनीधि चौहान (Sunidhi Chauhan) ने अपनी आवाज दी हैं.

बता दें, विक्की कौशल की इस फिल्म में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक को और भी जयादा दिखाया जा सकता था. वहीं ऐस फिल्म में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ और उनकी पत्नी के साथ उनके सीन को और भी दिलचस्प तरह से दिखाया जा सकता था.

यह भी पढ़ें:-  Sam Bahadur Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही, जबरदस्त कलेक्शन करेगी विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *