Bollywood

Animal Movie Review: ‘एनिमल’ बन दर्शकों के दिलों पर छाए , Ranbir Kapoor यहां पढ़ें फुल मूवी हिन्दी रिव्यू…

Ranbir Kapoor Film Animal in hindi Review: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर की मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) आज बॉक्स ऑफिस पर में रिलीज हो चुकी है. वहीं फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) की स्टोरी से लेकर के रणबीर कपूर एक्टिंग ने दर्शंकों का दिल जीता लिया है. आइए जनते हैं, रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ कि रिव्यू के बारे में…

Ranbir Kapoor Film Animal in hindi Review
Ranbir Kapoor Film Animal in hindi Review

Movie Review: एनिमल
कलाकार: रणबीर कपूर , रश्मिका मंदाना , बॉबी देओल , तृप्ति डिमरी , सुरेश ओबेरॉय , शक्ति कपूर और अनिल कपूर
लेखक: संदीप रेड्डी वंगा , प्रणय रेड्डी वंगा और सौरभ गुप्ता
निर्देशक: संदीप रेड्डी वंगा
निर्माता: भूषण कुमार , मुराद खेतानी , कृष्ण कुमार और प्रणय रेड्डी वंगा
रिलीज: 1 दिसंबर 2023
रेटिंग: 4/5

रणबीर कपूर (RanbirKapoor) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘एनिमल’ इस साल की बेहतरीन फिल्म में से एक है. इस साल बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्में बनीं, जो ना सिर्फ सिनेमाघरों में रिकॉर्ड तोड़कर, बल्कि दर्शंकों के दिलों पर भी छा गई है. वहीं इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ रहा है, और वो है रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘एनिमल’ ( Animal) आज रिलीज हो गई है. ये फिल्म संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की डायरेक्शन में बनकर तैयार हुई है. पढ़िए ‘एनिमल’ की रिव्यू…

फिल्म ‘Animal’ की स्टोरी

फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) में एक्टर रणबीर कपूर (रणविजय) के किरदार में नजर आ रहे हैं. जो अपने पापा बलवीर सिंह के प्यार के लिए बचपन से तरसता रहा है. बता दें, ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के पति के किरदार अनिल कपूर (Anil Kapoor) नजर आ रहे हैं. बचपन से ही रणविजय ऐसा माहौल में रहा है, जहां लोग सही और गलत के बीच का फर्क ही नहीं कर पाते हैं. बचपन से ही रणविजय को जो चाहिए वो चीज हर हाल में मिल ही जाती है. एक तरफ जहां रणविजय अपने पापा के प्यार के लिए तरसा है. वहीं दुसरी तरफ वो अपने पिता को लेकर इतना पजेसिव है कि वो अपने पापा को लेकर दुनिया में किसी से भी लड़ जता है. इस बीच रणविजय की मुलाकात रश्मिका मंदाना यानी (गीतांजलि) से होती है. जो रणविजय के दोस्त की बहन होती है, बता दें, रणविजय उसे पाने के लिए उसकी सगाई तक तुड़वा देता है. पहली नजर में रणविजय को गीतांजलि से प्यार हो जाता है. गीतांजलि के सामने सीधे-सीधे शादी का प्रपोजल रखते हैं. रणविजय अपने फैमली और पिता से मिलवाने गीतांजलि को अपने घर लेकर आता है. लेकिन एक बार फिर रणविजय को अपने पिता बलबीर सिंह के गुस्से और बेरूखी का सामना करना पड़ता है. इसके बाद वो गीतांजलि को लेकर अमेरिका चला जाता है. लेकिन जब रणविजय को पता चलता है की उसके पापा को गोली मार दी गई है, तो वो करीब आठ साल बाद अमेरिका से लैट आता है. अपने पापा के हमलावर के लिए रणविजय खून का प्यासा बन जाता है. अपने पापा के बदले का जुनून रणविजय को जानवर बना देते है. जहां से शुरू होती है खून की होली खेलना

‘Animal’ में स्टारकास्ट की एक्टिंग

फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) में एक्टर रणबीर कपूर (रणविजय) के किरदार में जबरदस्त नजर आ रहे हैं. रणबीर कपूर कि फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) का बैकग्राउंड स्कोर बहुत ही तगड़ा है. रणबीर फिल्म में कमाल कि एक्टिंग किए हैं. उनका लुक, उनका एक्शन, उनकी इमोशनल सीन बेहद ही शानदार है. इस फिल्म में रणबीर कपूर हर फ्रेम में इम्प्रेस कर रहे हैं. रणबीर कपूर का ये फिल्म उनके करियर का सबसे बेस्ट फिल्म साबित होगी, वहीं साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की एक्टिंग से अपने फैंस के दिलों में छाई हुईं हैं. रणबीर कपूर के पिता के किरदार में नजर आ रहे अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने भी अपनी एक्टिंग से दर्शंकों का दिल जीत लिए हैं. वहीं इस फिल्म बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) को भले ही फिल्म के स्क्रीन पर कम टाइम मिला हैं, लेकिन उनकी शानदार एक्टिंग फैंस का दिल जीत लिया हैं. वहीं रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ के डायलॉग्स सुनकर आप ताली बजाना बंद नहीं कर पाएंगें.

‘Animal’ को दर्शंकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स

बता दें, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अनिल कपूर (Anil Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) स्टारर की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) विदेशो में भी रिलीज की गई है. रिलीज के बाद फिल्म ‘एनिमल’ को दर्शंकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रही है. फिल्म को दर्शंकों से जबरदस्त रिव्यू मिल रही है. कोई रणबीर कपूर की लुक पर फिदा हो रहा है, तो कोई बॉबी देओल की एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहा है. वहीं फैंस फिल्म ‘एनिमल’ से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते नजर आ रहे हैं. बता दें, रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ की पहले 15 मिनट के सीन दर्शक खुब पसंद कर रहे हैं. वहीं कई फैंस फिल्म डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा का तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

“400 करोड़ कमाएगी Ranbir Kapoor की फिल्म Animal”

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रशमिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) को देखने के बाद एक यूजर ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा- ‘एनिमल’ खाली इंडिया के बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये कमा लेगी, वहीं मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, बताया गया कि रणबीर कपूरकी ‘एनिमल’ (Animal) ओपनिंग डे पर लगभग 50 करोड़ की कलेक्शन करने वाली है.

यह भी पढ़े:-Sam Bahadur Review in hindi: दमदार किरदार-धांसू डायलॉग संग हिट है विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’! पढ़ें रिव्यू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *