Bollywood

Divya Bharti : जब दिव्या भारती की मौत के बाद लाडला के सेट पर हो रही थी डरावनी घटना, बुरी तरह डर गई थीं श्रीदेवी फिर …

Divya Bharti Death, Sridevi laadla Movie Scary Incident : दिव्या भारती (Divya Bharti) बॉलीवुड के इतिहास के पन्नों पर चमकता वो नाम है जो बहुत ही कम समय में लोगों के दिलों की धड़कन बन चुकी थीं. लेकिन 5 अप्रैल 1993 में एक हादसे के दौरान दिव्या की मौत ने सभी को सदमें में ड़ाल दिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब श्रीदेवी (Sridevi) दिव्या भारती की अधूरी फिल्म लाडला (laadla Movie Incident) की शूटिंग करने पहुंचीं तो सेट पर डरावनी घटनाएं होने लगी थी, जिसे देख सभी डर गए थे…

Divya Bharti
Divya Bharti

यह भी पढ़ें:- Amitabh Bachchan Rajesh Khanna: जब अमिताभ बच्चन के साड़ी पहनने पर राजेश खन्ना ने उड़ाया था काफी मजाक और कह दी थी ऐसी बात ….

Divya Bharti  कर चुकी थीं ‘लाडला’ के कई सीन की शूटिंग

दरअसल, दिव्या भारती 90 के दशक में डायरेक्टर्स की पसंदीदा एक्ट्रेस बन चुकी थीं. दिव्या भारती महज 3 साल के अपने फिल्मी करियर में इंडस्ट्री पर छा गई थीं. दिव्या भारती के पास एक के बाद एक कई फिल्मों की लाइन लगी हुई थी. लेकिन महज 18 साल की उम्र में घर की बालकनी से गिरकर उनकी मौत हो गई, जिसके बाद कई प्रोजेक्ट्स अधूरे रह गए. इन्हीं में से एक फिल्म थी ‘लाडला’. फिल्म ‘लाडला’ में अनिल कपूर और श्रीदेवी नजर आए थे. लेकिन दिव्या भारती की मौत से पहले ‘लाडला’ की 80 प्रतिशत तक शूटिंग की जा चुकी थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sridevi Fanclub (@sridevi_fanclub)

Divya Bharti के मौत के बाद सेट पर डर गई थीं Sridevi

दिव्या भारती की मौत के बाद उनकी जगह श्रीदेवी के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू की गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के सेट पर शूटिंग के दौरान अजीबों – गरीब घटनाएं घटने लगी थीं. इतना ही नहीं कहा यह भी जाता है कि ‘लाडला’ की शूटिंग के दौरान जिस पर दिव्या भारती डायलॉग बोलने में अटक जाती थीं, ठीक उसी जगह श्रीदेवी भी अटकनें लगी थीं. बार-बार कोशिशों के बाद भी श्रीदेवी उस सीन को पूरा नहीं कर पा रही थीं.

Divya Bharti की तरह ही गलती कर रही थीं श्रीदेवी

इस घटना को बार-बार होते देख फिल्म के सेट पर मौजूद सभी लोग काफी डर गए थे. इसे देखते हुए अभिनेता शक्ति कपूर ने फिल्म के सेट पर गायत्री मंत्र का जाप करवाने की सलाह दी. सेट पर पूजा – पाठ और गायत्री मंत्र के जाप के बाद ही श्रीदेवी सभी सीन को अच्छे से कर पाई थीं और फिल्म की शूटिंग पूरी की गई. इसके अलावा दिव्या भारती की मां ने भी एक बार अपने इंटरव्यू में बताया था कि दिव्या उनके सपनों में आकर हमेशा उन्हें जगाती थीं.

यह भी पढ़ें:- Meena Kumari : ‘मौत मुबारक हो, यहां कभी वापस मत आना …’ जब नरगिस ने मीना कुमारी की मौत पर दी थी बधाई …

 

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *