Photo GalleryTV

Urfi Javed Income: कभी ट्यूशन पढ़ा कर ‘उर्फी जावेद’ करती थीं गुजारा, आज हैं करोड़ों की मालकिन, जानें Net Worth…

Urfi Javed Life Story, Net Worth, Fees And Details: उर्फी जावेद (Urfi Javed) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेन्ड कर रहीं हैं. उर्फी जावेद अक्सर बोल्ड अंदाज और अपने अतरंगी आउटफिट (Urfi Javed Dresses) को लेकर काफी सुर्खियां बटोरती रहती हैं. एक बार फिर उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, दरअसल बताया जा रहा है कि उर्फी जावेद ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

Uorfi Javed Networth
Uorfi Javed Networth

वहीं दूसरी तरफ उनकी न्यू ड्रेसिंग सेंस को लेकर वो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी ट्युशन पढ़ाकर गुजारा करने वाली उर्फी जावेद आज करोड़ों रुपए (Where Uorfi Earn So Much) कमाती हैं. आज उर्फी जावेद की नेटवर्थ जान आप हैरान रह जायेंगे. आइये बताते हैं कि आज उर्फी पर मंथ कितना कमाती हैं.

आसान नहीं था Urfi Javed का सफर

Urfi Javed
Urfi Javed

उर्फी जावेद (Urfi Javed) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जन्मी उर्फी का जन्म 15 अक्टूबर 1996 में हुआ हुआ था. वहीं से उर्फी जावेद ने अपनी शुरुआती पढ़ाई की. अभी भले ही वो एक्टिंग और मॉडलिंग में अपना करियर बना चुकी हैं. लेकिन उन्होंने लखनऊ के ‘एमिटी यूनिवर्सिटी’ (Amity University) से अपनी बीबीए की पढ़ाई पूरी की है. उर्फी जावेद ने मैनेजमेंट की पढाई कर रखी है. बता दें, बहुत ही कम उम्र में अपने परिवार वालो से परेशान होकर वह अपने घर से अलग होकर लखनऊ में ही रहने लगी थीं.

जब बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थीं उर्फी जावेद

Urfi Javed
Urfi Javed

घर से अलग होने के बाद अपना गुजारा करने के लिए उर्फी ने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. उर्फी जावेद जिंदगी में कुछ बनना चाहती थीं. जिसके लिए उन्होंने लखनऊ से निकलने की ठान ली थी, और दिल्ली में जा पहुंची. वहां जाकर उन्होंने कॉल सेंटर में काम करना शुरू किया. ये काम उर्फी जावेद की मर्जी का तो नहीं था. क्योंकि उन्हें बचपन से ही एक्टर बनना था.

इसलिए वो पैसा इकट्ठा करने के लिए ये नौकरी कर रही थीं. इसके बाद कुछ पैसे इकट्ठा कर वो दिल्ली से मुम्बई के लिए निकल गई, और यहां आने के बाद उर्फी ने जिंदगी का एक और स्ट्रगल की शुरुआत की और आगे बढ़ती चली गई.

Urfi Javed Struggling Days

साल 2016 में आये सीरियल ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ (Bade Bhaiyaa Ki Dulhaniya) और ‘चन्द्र नन्दिनी’ (Chandra Nandhini) इसके बाद साल 2017 में सीरियल ‘मेरी दुर्गा’ (Meri Durga) साल 2018 में ‘कसौटी ज़िंदगी की (Kasautii Zindagii Kii) से उर्फी ने अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन सही में उर्फी जावेद को ‘बिग बॉस ओटीटी’ के बाद अपनी खुद की पहचान मिली. हालांकि, ‘बिग बॉस’ के घर में उर्फी जावेद ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाई थीं. साल 2022 में उर्फी जावेद एमटीवी स्प्लिट्सविला का भी हिस्सा रह चुकी हैं. वहीं वो सोशल मीडिया पर भी अक्सर लोगों का ध्यान खींचती रहती हैं.

उर्फी जावेद Weird Dresses

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी आउटफिट को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहती हैं. उर्फी की हाल ही में एक अतरंगी ड्रेस लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. इन तस्वीरों में उर्फी जावेद ब्लैक कलर के डीप नेक शॉर्ट आउटफिट में नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- “उर्फी बिल्कुल बैटमैन लग रही हैं, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- “उर्फी फिर से शुरू हो गई.” वहीं आज हम बतायेंगे उर्फी जावेद की नेटवर्थ के बारें में, आइए जानते हैं…

उर्फी जावेद Instagram Followers

Urfi Javed
Urfi Javed

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनी उर्फी जावेद अक्सर सोशल मीडिया अक्सर ट्रेन्ड करती रहती हैं. खासतौर पर उर्फी जावेद के इंस्टाग्राम पर फैंस उनके दीवाने हैं. जिसका सबूत उनके 4.2 मिलियन फैंस फॉलोइंग हैं. उर्फी जावेद की तस्वीरों में, उनकी ड्रेसिंग सेंस उनकी रील्स अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस का ध्यान खिंचती रहती है. इन तस्वीरें और वीडियोज पर मिलियनस में व्यूज और लाइक आते हैं. वहीं उर्फी जावेद की यूट्यूब पर 15.6k सब्स्क्राइबर हैं.

Urfi Javed Net Worth 2023

Urfi Javed
Urfi Javed

बता दें, उर्फी जावेद रोज़ाना लाखों रूपयें की कमाई कर लेती है. उनकी रोज़ाना की कमाई का सबसे बड़ा जरिया उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स हैं. जहां मिलियनों के फॉलोअर्स ने उर्फी को बड़ा इंफ्लुएंसर (Uorfi Total Income) बना दिया है. इसी वजह से उर्फी जावेद के साथ कई बड़े ब्रांड कोलॉब भी करते हैं. इसके साथ ही वो कई रियलिटी शो और टीवी शोज में भी काम करती रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्फी जावेद की नेटवर्थ करीब 172 करोड़ रुपये (Uorfi Income In Rupees) बताई जाती है.

यह भी पढ़े:- Hema Malini-Dharmendra: जब बागबान फिल्म में Amitabh Bachchan संग ‘हेमा मालिनी’ की केमेस्ट्री से धर्मेन्द्र को होती थी जलन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *