Bollywood

Hema Malini-Dharmendra: जब बागबान फिल्म में Amitabh Bachchan संग ‘हेमा मालिनी’ की केमेस्ट्री से धर्मेन्द्र को होती थी जलन…

Hema Malini Amitab Bachchan Chemistry In Baghban Film: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) ने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में की हैं. हेमा मालिनी की फिल्म बागबान (Baghban Film) 3 अक्टूबर साल 2003 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में वह महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ नजर आई थी. दोनों की केमेस्ट्री (Amitabh Bachchan Hema Malini Chemistry) को लोगों ने पर्दे पर बहुत पसंद किया था. यह फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई थी, लेकिन आज तक इस फिल्म को हेमा मालिनी के पति धर्मेंद्र (Dharmendra never watched Baghban) ने नहीं देखा. यहां तक की उन्होंने इस फिल्म को देखने की से मना कर दिया था.

Hema Malini
Hema Malini With Baghban Starcast

हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन की फिल्म बागबान (Baghban) ने 3 अक्टूबर 2023 को पूरे 20 साल कर लिए हैं. फिल्म में सभी सितारे बागबान की 20वीं सालगिराह मना रहे हैं. उन्होंने फिल्म से जुड़ी कुछ यादें सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की हैं. आज इस फिल्म से जुड़ी एक ऐसी खास बात हम आपको बताने वाले हैं, जो बेहद ही कम लोग इसके बारे में जानते है.

बागबान में 4 बच्चों के माता-पिता बने थे Hema Malini-Amitabh

अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की यह फिल्म साल 2003 की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म के डायरेक्टर रवि चोपड़ा थे. हेमा-अमिताभ इस फिल्म में लीड रोल में नजर आये थे और 4 बच्चों (समीर सोनी, अमन वर्मा, साहिल चड्ढा और नासिर खान) के माता-पिता की भूमिका में नजर आये थे. सलमान खान भी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आये थे. जिसमे वह वहीं फिल्म में सलमान खान ने भी उनके गोद लिए बेटे की भूमिका निभाई थी. महिमा चौधरी फिल्म में सलमान खान की पत्नी के रोल में नजर आई थीं. इनके अलावा फिल्म में दिव्या दत्ता, सुमन रंगनाथन, आरजू गोवित्रिकर, रिमी सेन, परेश रावल, लिलेट दुबे,शरत सक्सैना, संजीदा शेख,असरानी, मोहन जोशी, अनंग देसाई, गजेंद्र चौहान जैसा अन्य कलाकार भी मौजूद थे.

धर्मेंद्र ने नहीं देखी Hema Malini की सुपरहिट फिल्म

फिल्म में अमिताभ और हेमा मालिनी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. बताया जाता है कि इस फिल्म को हेमा के पति धर्मेन्द्र ने कभी भी नही देखा. उस वक्त ऐसी खबरें मीडिया में आई थी कि हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन की केमेस्ट्री से धर्मेन्द्र को जलन होने लगी थी. जिसकी वजह से उन्होंने आज तक इस फिल्म को नहीं देखा है. जब लेहरें रेट्रो को दिए एक एक इंटरव्यू में अभिनेत्री हेमा मालिनी से पूछा गया कि क्या ये बात सच हैं कि आज भी धर्मेंद्र आपकी सुपरहिट फिल्म ‘बागबान’ को देखने से इनकार करते हैं. जिसके बाद हेमा मालिनी हंसते हुए कहती हैं कि “मैं इसके बारे में कुछ नहीं जानती हूं. मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं है.” हालांकि फिल्म रिलीज के वक्त एक इंटरव्यू के दौरान धर्मेन्द्र ने खुद खा था कि उन्होंने यह फिल्म नहीं देखी.

अपनी माँ की वजह से Hema Malini ने साइन की थी बागबान फिल्म

अभिनेत्री हेमा मालिनी फिल्म ‘बागबान’ को याद करते हुए कहा कि फिल्म ‘बागबान’ बॉक्स-ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. अभिनेत्री ने आगे बताया कि “जब निर्देशक रवि चोपड़ा (Ravi Chopra) फिल्म ‘बागबान’ की स्टोरी बता रहे थे तब मेरी मां मेरे साथ ऑफिस में मौजूद थी. फिल्म की स्टोरी सुनकर मैंने मन बना लिया था कि मुझे यह फिल्म नहीं करनी है क्योंकि फिल्म में चार बच्चों की मां का किरदार निभाने के लिए मैं तैयार नहीं थीं. जैसे ही निर्देशक रवि चोपड़ा ऑफिस से निकले. मैने अपनी मां से कहा कि मैं ये किरदार नहीं कर सकती. उस वक्त एक लंबे ब्रेक के बाद मैं वापसी कर रही थी. लेकिन मेरी मां ने कहा तुम्हें यह फिल्म जरुर साइन करनी चाहिए. क्योंकि फिल्म की स्टोरी बहुत अच्छी है और तुम्हारा किरदार भी बहुत अच्छा है. अपनी माँ की बात को मानकर मैंने इस फिल्म को साइन किया था.”

बागबान को लेकर जया बच्चन का आया था चौका देने वाला रिएक्शन

जब न्यूज चैनल के एक शो ‘सीधी बात’ के एक इंटरव्यू के दौरान जया बच्चन से पूछा गया था कि आपको नहीं लगता, आपको इस फिल्म अपने पति अमिताभ के साथ होना चाहिए था ना कि हेमा मालिनी को, तो इसका जवाब देते हुए जया बच्चन ने कहा कि “उन्हें ऐसा नहीं लगता है क्योंकि फिल्म की कहानी जितनी शानदार थी उससे कही ज्यादा हेमा मालिनी उस फिल्म में सुंदर लगी हैं और मैं उतनी सुंदर कभी नहीं लग सकती जितनी हेमा लगी है,” उनकी यह बात सुनकर शो के होस्ट ने कहा कि तो क्या आपने मान लिया है कि आप उनके जितनी सुंदर नहीं हैं. कही आपको जलन तो नहीं हुई? तो इसका जवाब देते हुए जया ने हस्ते हुए कहा कि “नहीं मुझे जलन नही हुई क्योंकि मैंने एक्टिंग के बारे में नहीं सुंदरता के बारे में कहा है.”

हेमा मालिनी ने की थी एंग्री यंग मैन धर्मेंद्र की शादी…

अभिनेत्री हेमा मालिनी ने 1980 में अभिनेता धर्मेंद्र से शादी की थी. आपको बता दें, अभिनेता धर्मेंद्र पहले से ही शादी-शुदा थे. उनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर (Prakash Kaur) है. पहली पत्नी से धर्मेंद्र के चार बच्चे है. बेटे सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol),  बेटी अजिता (Ajeeta) और विजेता (Vijeta) . उस समय हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के रिश्ते को काफी ट्रोल भी किया गया, कई सवाल भी उठे, लेकिन इन्होंने हमेशा इन सब बातों को इग्नोर किया. हेमा मालिनी से धर्मेंद्र के दो बेटियां ईशा (Esha) और अहाना (Ahana) है.

यह भी पढ़ें:- Mission Raniganj Starcast Salary: Akshay Kumar से लेकर Parineeti Chopra तक, फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ फीस सुनकर चौंक जाएंगे…

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *