Boney Kapoor Shridevi: शादी से पहले प्रेग्नेंट थी श्रीदेवी? बोनी कपूर ने किया चौकाने वाला खुलासा…
Boney Kapoor Clear Misunderstanding About Shridevi Pregnancy Before Marriage: श्रीदेवी (Shridevi) बॉलीवुड में एक बहतरीन कलाकार में से एक थीं. उन्होंने कई हिट फिल्में अपने नाम की थी. श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी की थी. बोनी कपूर भी बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक (Film Producer Boney Kapoor) हैं. हाल ही में दिए गये एक इंटरव्यू की वजह से बोनी कपूर काफी सुर्खियों में हैं. उनके इस इंटरव्यू की वजह से एक बार फिर दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (Boney Kapoor Second Wife) भी सुर्खियों में आ गई हैं.

मीडिया में रिपोर्ट्स थी कि श्रीदेवी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी. जिस वजह से बोनी कपूर और श्रीदेवी ने जल्दबाजी में शादी कर ली थी. लेकिन अब बोनी ने जो खुलासा किया है वह काफी चौंकाने वाला है. क्या है पूरा मामला आइये बताते हैं…
जब Boney Kapoor Shridevi को याद कर हुए भावुक
इन दिनों बोनी कपूर अपने इंटरव्यू को लेकर एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस इंटरव्यू में बोनी कपूर ने अपनी पत्नी श्रीदेवी को लेकर कई खुलासे किये हैं. जो बेहद चौंकाने वाले हैं. बोनी कपूर ने श्रीदेवी को याद करते हुए कहा कि “मुझे बेहद अफ़सोस है कि श्रीदेवी को अपनी बेटियों की सफलता देखने का मौका नहीं मिला. जब चीजे ठीक हुई तो वह हमे छोड़कर चली गई थी. उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी श्रीदेवी के बारे में कई पुराने राज भी शेयर किये हैं.
शादी से पहले प्रेग्नेंट थी श्रीदेवी?
बोनी कपूर ने बात करते हुए आगे कहा “कुछ लोगों को लगता है कि श्रीदेवी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी इसलिए हमने जल्दबाजी में शादी की थी. ये बात बिलकुल भी सच नहीं है. दरअसल हमने शादी पहले ही कर ली थी. इस बात को हमने काफी दिनों के बाद में रिविल किया था.
साईं मंदिर में Boney Kapoor-Shridevi ने गुपचुप की थी शादी
हाल ही में यूट्यूबर रोहन दुआ को दिए गये एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने बताया कि उन्होंने 1 जून 1996 में श्रीदेवी के साथ गुपचुप तरीके साईं मंदिर में जाकर सीक्रेट तरीके से शादी (Boney Kapoor Shridevi Secret Marriage) कर ली थी. इन दोनों की शादी की तस्वीरें भी इंटरनेट पर मौजूद हैं. श्रीदेवी एक अभिनेत्री थीं इस वजह से दोनों ने अपनी शादी को सीक्रेट रखने का फैसला किया था. ताकि उनके काम पर कोई असर ना पड़े. जनवरी में श्रीदेवी का बेबी बंप दिखने लगा था. ऐसे में हमारे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं था तो हमे सबके सामने दोबारा शादी करनी पड़ी थी. हमारी शादी 2 जून 1996 को हो गई थी लेकिन सबकी नजर में हमारी शादी जनवरी 1997 में हुई. ऐसे में सब यही सोचने लगे थे कि श्रीदेवी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हैं. इसलिए आनन-फानन में हमे शादी करनी पड़ी. मीडिया में ये सब बातें आग की तरह फैलने लगी थी. इसी वजह से कुछ लोग सोचते है कि जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) शादी से पहले की ही बच्ची है…
View this post on Instagram
शादीशुदा Boney Kapoor Shridevi करने लगे थे प्यार
बोनी कपूर ने द न्यू इंडियन के एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें शादीशुदा होते हुए भी श्रीदेवी से प्यार होने लगा था लेकिन उन्होंने अपनी पहली पत्नी मोना शौरी कपूर के साथ ईमानदारी दिखाई. बोनी अपने आप को एक ईमानदार पति, पिता और इंसान मानते हैं. वो कहते हैं कि मैंने अपनी जिंदगी में हमेशा एक अच्छा और ईमानदार इंसान बनने की कोशिश की है. बोनी की शादी 1983 में मोना शौरी से हुई, मोना कपूर (Mona Kapoor)से बोनी कपूर को दो बच्चे अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) हैं.
फिल्म निर्माता बोनी कपूर को एक बात का है बेहद अफसोस
सन 1996 में उन्होंने श्रीदेवी से गुपचुप तरीके से शादी की. वहीं श्रीदेवी से उन्हें दो बेटिया हैं. जान्हवी (Janhvi Kapoor) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor). बोनी ने आगे कहा कि उन्हें अफसोस है कि श्रीदेवी को अपनी बेटियों की सफलता देखने का मौका ही नहीं मिला. अफ़सोस कि वो हमें बहुत जल्द छोड़कर चली गईं. बोनी कपूर इन सब बातों को याद करके भावुक हो गये. उन्होंने आगे कहा कि “श्रीदेवी उनकी लाइफ में हमेशा रहेगी.” बोनी कपूर अपने करियर में श्रीदेवी की ख्वाहिशें और उनके सपने को पूरा कर रहे हैं. उनके दिल में श्रीदेवी हमेशा जिन्दा रहेगी. बोनी कपूर ने कहा कि “श्रीदेवी अपने चेन्नई वाले घर से बेहद लगाव रखती थी. उन्हें अपने चेन्नई वाले घर में श्रीदेवी के होने का हमेशा अनुभव होता है.” श्रीदेवी को याद करते हुए बोनी ने कहा कि वह बेहद ही धार्मिक थी. श्री अपने हर जन्मदिन पर तिरुपति जाती थी. वह जब भी मुझे परेशानी में देखती थी तो नंगे पैर सिद्धिविनायक मंदिर तक जाती थी.
