Bollywood

Sultan Of Delhi Trailer Out: रंजिश, धोखा, प्यार, साजिश और गोलियों की धू धड़ाका से भरपूर है ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ का ट्रेलर, देखें VIDEO…

Sultan Of Delhi Trailer Released: एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) और एक्टर ताहिर राज भसीन (Tahir Raj Bhasin) की वेब-सीरीज ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ की जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो चुकी है. फैंस इस वेब-सीरीज की बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस बेव-सीरीज में मोनी रॉय अलग अंदाज में नजर आने वाली हैं. दर्शकों में इस बेव-सीरीज को लेकर काफी क्रेज दिखाई दे रहा है. वहीं अब उनके वेब-सीरीज की लिस्ट में मोनी रॉय की जबरदस्त वेब-सीरीज रिलीज होने वाली है. ये वेब-सीरीज 13 अक्टूबर को डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर रिलीज होने वाली है. इस वेब-सीरीज में ताहिर राज भसीन (Tahir Raj Bhasin) और मौनी रॉय (Mouni Roy) लीड रोल में नजर आने वाले हैं.

Sultan Of Delhi
Mouni Roy and Tahir Raj Bhasin

Sultan Of Delhi का ट्रेलर हुआ रिलीज..

मिलन लुथारिया की पीरियड ड्रामा वेब-सीरीज ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ का ट्रेलर विडियो आज रिलीज हो चुका है. 2 मिनट 7 सेकेंड के इस ट्रेलर वीडियो को देखकर लग रहा है, कि ये वेब-सीरीज काफी दिलचस्प होने वाली है. इस वेब-सीरीज अपराध और सत्ता के स्टोरी की एक झलक मिलती है. इस ट्रेलर वीडियो में 1960 के भारत की झलक दिख रही है. ट्रेलर की वीडियो की शुरुआत सरहद के उस पार से होती हैं, इस ट्रेलर वीडियो में जबरदस्त एक्शन देखने के लिए मिल रहा है.

Sultan Of Delhi में साथ नजर आएंगे मौनी ताहिर

मौनी रॉय काफी समय से बॉलीवुड फिल्मों और टेलीविजन से दूर हैं. हालांकि, मौनी रॉय कई गाने वीडियो में देखी गई हैं. लेकिन इन दिनों मौनी रॉय अपनी अपकमिंग वेब-सीरीज ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ को लेकर खूब सुर्खियां में बनी हुई हैं. इस वेब-सीरीज में मौनी रॉय और ताहिर राज भसीन दोनों मिलन लुथरिया की अपकमिंग वेब-सीरीज ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ में एक साथ नजर आने वाले हैं. इस बेव-सीरीज की ट्रेलर वीडियो रिलीज होते ही इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है.

इस किताब पर बनी हैं ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’

बता दें, पीरियड ड्रामा वेब-सीरीज ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ मिलन लुथरिया ने निर्देशित किया है. ये वेब-सीरीज रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई गई है. वेब-सीरीज ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ का सुपर्ण वर्मा ने सह-निर्देशक और सह-लेखक के रूप में काम किया हैं. मोनी रॉय की ये वेब-सीरीज अर्णब रे की किताब ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली: एसेंशन’ से प्रेरित है.

सुल्तान ऑफ दिल्ली’ की स्टार-कास्ट…

वेब-सीरीज सुल्तान ऑफ दिल्ली में ताहिर भसीन (Tahir Raj Bhasin) अंजुम शर्मा (Anjumm Shharma) विनय पाठक (Vinay Pathak) निशांत दहिया (Nishant Dahiya) अनुप्रिया गोएंका (Anupriya Goenka) मोनी रॉय (Mouni Roy) मेहरीन पीरज़ादा (Mehreen Pirzada) जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें:- Amy Jackson Transformation: एमी जैक्सन के नए लुक्स ने लोगों को किया हैरान, Cillian Murphy से किया जा रहा है कंपेयर..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *