Bollywood

The Great Indian Family Review: हंसी मजाक कर एक अच्छा मेसेज देती Vicky Kaushal Manushi Chhiller की फिल्म, पढ़ें रिव्यू…

Vicky Kaushal The Great Indian Family Movie Hindi Review: गोव‍िंदा नाम मेरा’ और ‘जरा हटके जरा बचके’ के बाद अब विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली (The Great Indian Family Review) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. इससे पहले विक्की कौशल ‘मसान’, ‘उरी: द सर्जिकल स्‍ट्राइक’ जैसी बेहतरीन फिल्‍में कर चुके हैं. आज कल व‍िक्‍की कौशल (Vicky Kaushal) फैमली ऑडियंस के लिए फिल्‍में बना रहे हैं. यह फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का न‍िर्देशक व‍िजय कृष्‍ण आचार्य ने किया है. फिल्‍म में व‍िक्‍की के साथ मानुषी छ‍िल्‍लर (Manushi Chhillar) नजर आने वाली हैं.

The Great Indian Family
The Great Indian Family

यह मानुषी की दूसरी फिल्म है. इससे पहले वो यश राज प्रोडक्शन (Yash Raj Production) में बनी फिल्म से अक्षय कुमार के साथ ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर चुकी हैं. उनकी पहली फिल्म कुछ खास कमाल नही दिखा पाई थी. यह मानुषी की एक और कोश‍िश है एक एक्‍ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड में खुद को खड़ा करने की. मानुषी की दूसरी फिल्म भी यश राज प्रोडक्‍शन में बन रही है. चल‍िए बताते हैं आपको भजन कुमार की अतरंगी फैमिली से, अगर आप यह फिल्म देखने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको हमारा रिव्यु जरुर पढ़े…

फिल्म (Film) The Great Indian Family ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’

कलाकार (Starcast): विक्की कौशल, मानुषी छिल्लर, अलका अमीन, भुवन अरोरा,  कुमुद मिश्रा, मनोज पाहवा, यशपाल शर्मा, सादिया सिद्दिक़ी.

लेखक (Writer) विजय कृष्ण आचार्य

निर्देशक (Director) विजय कृष्ण आचार्य

निर्माता (Producer) आदित्य चोपड़ा, संजय शिवलकर

रिलीज डेट (Release Date) 22 september 2023

प्लेटफार्म (Platform) सिनेमाघर

कैसी है The Great Indian Family फिल्म की कहानी

फिल्म में एक हिंदू पुजारी (Kumud Sharma) के बेटे, वेद व्यास त्रिपाठी (Vicky Kaushal) का जन्म 7 दिसंबर को बलरामपुर में हुआ था, जो एक शहर है और अयोध्या से ज्यादा दूर नहीं है. वेद यानि भजन कुमार, बलरामपुर में काफी फेमस हैं, क्योंकि वह भजन गाने में माहिर है. लेकिन भजन कुमार अपने काम से बहुत खुश नहीं हैं क्योंकि शहर की सभी लड़कियां उसे नमस्ते पंडित जी कहकर उसके पैर छु लेती हैं और भजन कुमार को केवल सम्मान की नजर से ही देखती हैं और कुछ नहीं. लेकिन भजन कुमार को यह सब पसंद नही आता. भजन कुमार एक आशिक मिजाज का जवान लड़का है. वह अपना चक्कर इधर उधर चलाने में लगा रहता है. वह खुद को एक मजनू विरोधी ग्रुप का एक सदस्य भी बताता है. जो अपने मनोरंजन के लिए उन लड़कों को सबक सिखाना पसंद करता है जो लड़कियों के साथ छेड़ छाड़ करते रहते हैं. ऐसा ही एक प्रस्ताव उसके पास सिख लड़की बनी (Manushi Chhiller) का भी आता है. जो अनजाने में उसे लड़की के करीब ले आता है, जो एक बेहतरीन कलाकार भी है.

एक चिट्ठी से बदली भजन कुमार की जिन्दगी

इससे पहले कि उनकी जोड़ी आगे बढ़ पाती, उससे पहले वेद के हाथ एक चिट्ठी लगती है जिससे उसे पता चला कि उसका जन्म एक मुस्लिम मां से हुआ था. ये जानने के बाद भजन कुमार की दुनिया ढहने लगती है क्योंकि उसके चाचा (मनोज पाहवा) सामाजिक दबाव के डर से झुकना शुरू कर देते हैं और उनके एक कॉम्पेटिटर पुजारी (यशपाल शर्मा) अपने लाभ के लिए इस जानकारी का फायदा उठाते है. अब देखना यह होगा कि क्या इसके बाद भजन कुमार की फैमिली उसे अपनाती है या मुस्लिम होने की वजह से और समाज के डर से उसका साथ छोड़ देती है. वेद इस मुसीबत से अपने आप को कैसे निकालता है. यह तो थिएटर में जाकर ही देखना पड़ेगा.

कैसा है The Great Indian Family का काम

फिल्म में विक्की कौशल ने अच्छा काम किया है, लेकिन मानुषी छिल्लर दूसरी फिल्म में भी दर्शकों पर उतना असर नहीं छोड़ पाईं. फिल्म में मानुषी का रोल ठीक-ठाक है. मानुषी को अपनी फिल्मों के चुनाव पर ध्यान देने की जरुरत है. कुमुद मिश्रा ने फिल्म में हमेशा की तरह बेहतरीन काम किया है. वहीं मनोज पाहवा समेत बाकि स्टार्स ने भी अपने रोल के साथ पूरा न्याय किया हैं.

खास प्रभावित नही करता The Great Indian Family का स्क्रीनप्ले

विजय कृष्ण आचार्य और विकी कौशल की फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली ने फिल्म देखने पहुंचे दर्शकों को कंफ्यूज कर दिया. फिल्म के टाइटल से पता चलता है कि यह फिल्म एक इंडियन फैमिली की कहानी है. शुरु में तो फिल्म इसके नाम के तर्ज पर चलती है. इंटरवल से पहले तक फिल्म ठीकठाक मनोरंजन करती है, लेकिन उसके बाद सेकंड हाफ में इसका फोकस फैमिली से हटकर धार्मिक मुद्दे पर शिफ्ट कर दिया जाता है. सेकंड हाफ में फिल्म का स्क्रीनप्ले थोडा उलझा लगता है. यह फिल्म ‘मजहबी एकता’ जैसा खूबसूरत मैसेज देने वाली है. लेकिन अपने कमजोर स्क्रीनप्ले की वजह से दर्शकों को उतना प्रभावशाली नहीं कर पाई. अगर बात करें फिल्म के क्लाइमैक्स तो वह भी उतना प्रभावशाली नहीं है.

फिल्म देखें या नही…

फिल्म का म्यूजिक और गाने कुछ खास प्रभावित नहीं करते हैं. यह तक की थिएटर से बाहर निकल कर याद भी नहीं रहते हैं. दो हफ्ते पहले रिलीज हुई जवान का जबर्दस्त क्रेज है. जिसके चलते द ग्रेट इंडियन फैमिली फिल्म को कुछ ही सिनेमाघरों में सुबह के शोज मिले हैं. अगर आप विकी कौशल के बड़े वाले फैन हैं तो ये फिल्म सिनेमाघरों में जाकर देख सकते है. अगर नहीं हैं, तो आप इसे घर बैठ कर ओटीटी पर देख सकते हैं. उसके लिए आप इंतजार कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:- Sultan Of Delhi Trailer Out: रंजिश, धोखा, प्यार, साजिश और गोलियों की धू धड़ाका से भरपूर है ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ का ट्रेलर, देखें VIDEO…

 

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *