Dev Kohli Death: ‘मैंने प्यार किया’ के गीतकार देव कोहली का 80 साल की उम्र में हुआ निधन! Salman, Shahrukh Khan की फिल्मों के लिख चुके हैं गाने…
Film Lyricist Dev Kohli Death: बॉलीवुड के सीनियर गीतकार देव कोहली का (Lyricist Dev Kohli) आज यानी 26 अगस्त 2023 को दुनिया से अलविदा कह चुके हैं. आज 81 साल के देव कोहली ने मुंबई में अपने घर में आखिरी सांस ली है. गीतकार देव कोहली की मौत से बॉलीवुड इंडस्ट्री, उनका परिवार, फैंस, उनके चाहने वाले सभी सदमे में हैं.

कई बीमारियों से जूझ रहे थे Dev Kohli
सीनियर गीतकार देव कोहली का आज यानी 26 अगस्त 2023 की सुबह निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि देव कोहली उम्र की वजह से कई बीमारियों से जूझ रहे थे. हाल ही में दो-तीन महीने तक वह अस्पताल में भर्ती रहे थे. इतने इलाज कराने के बावजूद भी देव कोहली की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. जिसकी वजह से डॉक्टरों ने उन्हें जवाब दे दिया था. करीबन 10 दिन पहले डॉक्टर के जवाब देने के बाद उन्हें घर वापस लाया गया था. सुबह 4 बजे नींद में सोते समय देव कोहली ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. इस खबर से फिल्म इंडस्ट्री को काफी सदमा लगा है.
Had the honour and privilege of working with #devkohli sahab on Musafir and Taxi 9211 … What a wonderful human being and an extraordinary lyricist .. Thank you for the beautiful songs
Rest in peace Sir 🙏 pic.twitter.com/p5kQId4Z3G— SHEYKHAR (@ShekharRavjiani) August 26, 2023
Dev Kohli ने 100 से ज्यादा फिल्मों के लिखे हैं गाने
बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार देव कोहली ने सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ (Maine Pyar Kiya) ‘हम आपके हैं कौन’ (Hum Aapke Hain Koun) जुडवा 2, इश्क, टैक्सी नंबर 911, मुसाफिर ‘लाल पत्थर’ ‘इश्क’ ‘शूट आउट एट लोखंडवाला’ बाज़ीगर (Baazigar) जैसी फिल्मों के लिए कई सुपरहिट गाने लिखे थे.
View this post on Instagram
आज होगा देव कोहली का अंतिम संस्कार..
गीतकार देव कोहली के परिवार ने उनके पार्थिव शरीर को मुंबई के लोखंडवाला में उनके घर पर दोपहर 2 बजे से रखा गया है. ताकि उनके दोस्त, रिश्तेदार और फैंस उनके आखिरी दर्शन कर सके. वहीं देव कोहली का अंतिम संस्कार आज मुंबई के ओशिवरा श्मशान गृह में किया जाएगा.
