Amy Jackson Transformation: एमी जैक्सन के नए लुक्स ने लोगों को किया हैरान, Cillian Murphy से किया जा रहा है कंपेयर..
Amy Jackson Badly Trolled Because Her New Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन (Amy Jackson) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही हैं. उनकी लेटेस्ट तस्वीरें (Latest Photos) सोशल मीडिया पर आग के तरह फैल रही है. इन तस्वीरों को देखकर लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

एक्ट्रेस एमी जैक्सन (Amy Jackson) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया में बनी हुई हैं. दरअसल, एमी जैक्सन ने प्लास्टिक सर्जरी के कारण अपने आपको पूरी तरीके से बदल लिया हैं. इन तस्वीरों में उन्हें पहचान पाना फैंस के लिए बहुत ही मुश्किल हो रहा है. फैंस बोले- “ओपनहाइमर में बेहतरीन काम किया था.”
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई Amy Jackson
दरअसल, एमी जैक्सन ने सोशल मीडिया पर अपनी नए लुक की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को देखकर फैंस का दिल टूट गया है. इस नए लुक की वजह लोग प्लास्टिक सर्जरी को बता रहे हैं. एमी जैक्सन के इस नए लुक ने हर किसी को हैरान कर दिया है. इन तस्वीरों में एमी जैक्सन हाई चीक बोन्स, लाइट आईज और खुले मुंह के साथ एक्सप्रेशन देती दिख रही हैं. जिसे देखकर यूजर्स खूब कमेंट कर रहे है. जिस वजह से एमी जैक्सन चर्चा में बनी हुई हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई Amy Jackson तस्वीरें..
Amy Jackson’s high cheekbones and light eyes do remind us of Cillian Murphy#AmyJackson #AMY pic.twitter.com/zN5kUMKtTz
— Behind The Movie (@behindthemovie_) September 21, 2023
एक्ट्रेस एमी जैक्सन (Amy Jackson) अक्सर अपनी खूबसूरती और अपनी शानदार एक्टिंग के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इसी बीच उन्होनें अपनी एक नई तस्वीर शेयर की हैं. जिसे देखकर एमी को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है. एमी जैक्सन के इस लुक को देखकर लोग फिल्म ओपनहाइमर (Oppenheimer) की किलियन मर्फी (Cillian Murphy) को याद किया है. एक्ट्रेस की ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर फैंस काफी हैरान हो गये हैं. एमी जैक्सन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
एमी के नए लुक पर यूजर्स ने किया कमेंट…
एमी जैक्सन की इस नई तस्वीरों पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-“ये तो किलियन मर्फी की कार्बन कॉपी है, इसे अनदेखा नहीं कर सकते.” किसी दूसरे यूजर ने लिखा-“आपने ओपनहाइमर में बेहतरीन काम किया था.” वहीं किसी तीसरे युजर ने लिखा-“किलियन मर्फी ने एमी जैक्सन की आईडी हैक कर ली है.” बात दे, एक्ट्रेस एमी जैक्सन, एड वेस्टविक (Ed Westwick) के साथ रिलेशनशिप में हैं. हाल ही में, एमी जैक्सन और एड वेस्टविक उदयपुर में हॉलीडे एंजॉय करते नजर आये थे, इसका खुलासा एमी जैक्सन ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर किया था.
