Manipur: मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी पर फूटा बॉलीवुड का गुस्सा, अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री से की अपराधियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा के मांग…
Bollywood stars reaction On Manipur Violence: देश के राज्य मणिपुर (Manipur) में महिला के साथ हुई शर्मनाक घटना ने पूरे हिन्दुस्तान को हिलाकर रख दिया है. मणिपुर का ये दरिंदगी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले पर बॉलीवुड के स्टार्स ने अपना गुस्सा जाहिर किया हैं. वहीं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी ट्वीट कर अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग की है. इन दिनों अक्षय कुमार अपनी फिल्म OMG2 के लिए काफी सुर्खियों में हैं.
देश के राज्य Manipur से आई दरिंदगी भरी घटना…
दरअसल कुछ दिनों से मणिपुर में हिंसा भड़की हुई है. इस हिंसा से आये दिन कुछ ना कुछ ऐसी घटनाये सामने आ रही है. जिसने पूरे भारत को हिला कर रख दिया है. मणिपुर में दरिंदगी थमने का नाम नही ले रही है. मणिपुर की इस हिंसा से एक ऐसा शर्मनाक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों का भी खून उबल रहा हैं. दरअसल इस वीडियो में कुछ लोग दो महिलाओ को बिना कपड़ों के सड़क पर घुमाते नजर आ रहे है. इतना ही नही, वह सभी पुरुष महिलाओं के साथ छेड़खानी करते हुए भी नजर आए. महिलाओं के साथ हुई इस शर्मनाक घटना का लोग जमकर विरोध कर रहे हैं.
अक्षय कुमार ने Manipur घटना को बताया शर्मनाक
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी इस शर्मनाक घटना को लेकर ट्वीट किया हैं. उन्होंने उन अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की हैं. अक्षय कुमार ने इस घटना को शर्मनाक बताया हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि मैं हिल गया हूं .मणिपुर में महिलाओं के साथ हुआ ये बहुत ही घिनौना काम है. उम्मीद करता हूं कि इतना घिनौना अपराध करने वाले अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. आपको बता दें कि अक्षय कुमार ही नहीं उनके अलावा इस घटना पर कई अन्य सितारों ने भी इस घटना पर गुस्सा जताया हैं.
Shaken, disgusted to see the video of violence against women in Manipur. I hope the culprits get such a harsh punishment that no one ever thinks of doing a horrifying thing like this again.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 20, 2023
बॉलीवुड के इन सितारों ने भी जताई नाराजगी..
अभिनेता सोनू सूद, (Sonu Sood) रितेश देशमुख, (Riteish Deshmukh) अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) जैसे कई सितारों ने भी ट्वीट कर नाराजगी जताई हैं. ऋचा चड्ढा ने इस घटना को अधर्म, भयानक और शर्मनाक बताया हैं.
Manipur video has shaken everyone’s soul.
It was humanity that was paraded..not the women💔💔
— sonu sood (@SonuSood) July 20, 2023
दरअसल, मणिपुर में दो समुदाय के बीच हिंसा चल रही है. महिलाओं के साथ हुए इस घिनौने अपराध ने हिंसा को एक नया मोड़ दे दिया है. मणिपुर में यह शर्मनाक घटना 4 मई 2023 की बताई जा रही है. इसके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने इस मामले पर मीडिया से बात की हैं.
Deeply disturbed with the visuals of the atrocities against the women in Manipur… I am seething with anger… no man should go unpunished for such crime. Attack on the dignity of a woman is an attack on humanity itself.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) July 20, 2023
Manipur घटना पर जया बच्चन ने जताई नाराजगी
उन्होंने कहा कि मुझे यह विडियो देखकर इतनी शर्म आ रही है कि मैं पूरी वीडियो भी नहीं देख पा रही हूँ. ये क्या रहा है महिलाओं के साथ, ये बहुत शर्मनाक बात है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों महिलाओं के साथ गैंगरेप का मामला भी सामने आया है. इस घटना के सामने आने के बाद लोगों ने इसका जमकर विरोध जाहिर किया है.
Wherever in our country and whichever Indian citizen it happens with, it is a shame for all of us collectively! When I saw the vile video, I only saw a mob of disgusting INDIAN MEN parading two helpless INDIAN WOMEN naked, molesting them outrageously, and filming their despicable… https://t.co/yWolfKNE9P
— Renuka Shahane (@renukash) July 20, 2023
साथ ही सरकार से भी इस्तीफ़े की मांग की है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महिलाओं के साथ हुए इस शर्मनाक अपराध के लिए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.
यह भी पढ़े:- माता पिता की गोद में बैठी मासूम छोटी बच्ची आज बन चुकीं हैं ग्लोबल स्टार