Project K’ का हुआ खुलासा, Kalki अवतार में नजर आएंगे प्रभास, फिल्म के टीजर में अलग अंदाज में दिखे अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण
Project K Teaser And Title Out: प्रभास (Prabhas) की अगली फिल्म ‘प्रोजेक्ट K’ (Projrct K) का टाइटल बदल कर ‘कल्की 2898 AD’ (Kalki 2898 AD) कर दिया गया है. फिल्म का टीजर और टाइटल आज रिलीज हो चुका है. फिल्म के टीजर में प्रभास, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक नई अंदाज में नजर आ रहे हैं.
Project K यानि ‘Kalki 2898 AD’ के फर्स्ट लुक से फैंस थे काफी निराश…
साउथ अभिनेता प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म ‘कल्की 2898 AD’ (Kalki 2898 AD) के टीजर में जहां प्रभास दमदार एक्शन में नजर आए वहीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी एक दमदार रूप में नजर आए. फिल्म ने आते ही फैंस के बीच धूम मचा दी है.
𝐏𝐑𝐎𝐉𝐄𝐂𝐓-𝐊 is now #Kalki2898AD 💥
Here’s a small glimpse into our world: https://t.co/Upooty3mC8#Prabhas @SrBachchan @ikamalhaasan @deepikapadukone @nagashwin7 @Music_Santhosh @VyjayanthiFilms @Kalki2898AD pic.twitter.com/vC0KG07MQd
— Prabhas (@PrabhasRaju) July 20, 2023
आपको बता दें, ये फिल्म भगवान विष्णु के दसवें अवतार पर आधारित है. जो ‘कल्की 2898 AD’ है. फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर भी खुब वायरल हो रहा है, आपको बता दें, फिल्म ‘कल्की 2898 AD’ में प्रभास (Prabhas) के फर्स्ट लुक ने फैंस काफी निराश कर दिया था, हालांकि फिल्म के टीजर को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट भी बढ़ती नजर आ रही हैं. फिल्म ‘कल्की 2898 AD’ के टीजर देखकर फैंस ने कहा कि ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है.
Project K (Kalki 2898 AD) फिल्म का टीजर देख फैंस हुए बेहद खुश…
फिल्म ‘कल्की 2898 AD’ (Kalki 2898 AD) के टीजर को देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि फिल्म पूरी तरह से एक्शन और सस्पेंस से भरी हुई है. पहली बार प्रभास ऐसे अवतार में नजर आएंगे. प्रभास (Prabhas) की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के फ्लॉप होने के बाद फैंस काफी निराश हुए थे. लेकिन अब प्रभास के ‘सालार’ और ‘कल्की 2898 AD’ से फैंस को काफी उम्मीदें हैं.
प्रभास की फिल्म ‘कल्की 2898 AD’ कब होगी रिलीज…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास (Prabhas) की फिल्म ‘कल्की 2898 AD’ (Kalki 2898 AD) को 12 जनवरी 2024, में सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा. आपको बता दें फिल्म के टीजर वीडियो ने यूट्यूब पर 6.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
यह भी पढ़े:- देश के राज्य Manipur से आई दरिंदगी भरी घटना…
Editor