PHOTOS: इन तस्वीरों में Priyanka Chopra को पहचान पाना है मुश्किल, यकीन न हो तो खुद ही देख लें…
Priyanka Chopra Rare Unseen Pictures: बॉलीवुड की देसी गर्ल ‘प्रियंका चोपड़ा’ (Priyanka Chopra) आज एक ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं. प्रियंका अपनी एक्टिंग से लेकर स्टाइल तक हलचल मचा देती हैं. बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफ़र तय कर चुकीं ‘प्रियंका का जन्म 18 जुलाई 1982 को जमशेदपुर (Jamshedpur) में हुआ था. एक छोटे से शहर से मिस वर्ल्ड बनना, उसके बाद बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सफर तय करना वाकई काबिले तारीफ है.

आज बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ का जन्मदिन है. तो चलिए आज प्रियंका चोपड़ा के जन्मदिन को खास (Priyanka Chopra Birthday Special) बनाते है. आइये आपको उनके बचपन की कुछ अनदेखी तस्वीरें दिखाते है…..

इस तस्वीर में यह नन्हीं बच्ची कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के ‘देसी गर्ल’ (Desi Girl) प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की हैं. प्रियंका चोपड़ा की ये तस्वीर उस समय की जब वो महज 4 से 5 साल की होंगी. ‘देसी गर्ल’ की ये तस्वीरें उनके बचपन की यादगार तस्वीर है. इन तस्वीरों में उनको पहचानना बहुत ही मुश्किल है.
माता पिता की गोद में बैठी मासूम छोटी बच्ची आज बन चुकीं हैं ग्लोबल स्टार

‘प्रियंका चोपड़ा’ की ये तस्वीर (Priyanka Chopra Childhood photos) उनके जन्म के कुछ समय बाद की है. इस तस्वीर में ‘प्रियंका चोपड़ा’ (Priyanka Chopra) अपने पिता ‘अशोक चोपड़ा’ (Ashok Chopra) और अपनी मां मधु चोपड़ा’ (Madhu Chopra) के बीच में नजर आ रही हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि प्रियंका माँ बन चुकी हैं, और उन्होंने अपनी बेटी का नाम मालती जोनास (Madhumati Jonas) है.
View this post on Instagram
अपने पिता के साथ Priyanka Chopra

प्रियंका अपने पिता के बहुत करीब थी. उनके पिता का नाम डॉ अशोक चोपड़ा था. वह आर्मी में डॉक्टर थे. उनकी मौत 10 जून 2013 में हो गई थी. कहा जाता है कि अपने पिता की मौत से प्रियंका काफी टूट गई थीं.
अपने छोटे भाई सिद्धार्थ के साथ प्रियंका

देसी गर्ल Priyanka Chopra बॉलीवुड से लेकर अब हॉलीवुड तक की जान बन चुकीं हैं. प्रियंका की इस तस्वीर देखकर पहचाना बहुत मुश्किल है. वह अपने छोटे भाई Siddharth Chopra के साथ नजर आ रही है. प्रियंका अपने भाई के बेहद करीब है.

इस तस्वीर को देखिए वह अपनी ग्रैंडमदर की गोद में बैठी हैं. साथ ही में उनके पिता भी मौजूद है. प्रियंका को सेल्फ-मेड महिला कहना गलत नही होगा. क्योंकि इंडस्ट्री में उनका कोई गॉडफादर नही था. उन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर अपनी पहचान बनाई है.
Priyanka Chopra स्कूल फ्रेंड्स के साथ

यह तस्वीर प्रियंका के स्कूल के एक फंक्शन की है. जिसमे प्रियंका (Priyanka Chopra) अपने दोस्तों के साथ दिखाई दे रही है. प्रियंका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह 12 साल की थी तब वह अपनी पढ़ाई करने के अमेरिका चली गईं थीं. लेकिन महज 3 साल के अंदर ही वह वापस भारत लौट आई थीं. अमेरिका में प्रियंका को नस्लवादी आक्रमण का सामना करना पडा था. अमेरिका में प्रियंका के रंग को लेकर हमला बोला गया. यह हमला इतना आक्रमक था कि उन्हें बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़कर इंडिया वापस आना पडा था.
यह भी पढ़े:- Ileana D’Cruz ने पहली बार शेयर की अपने होने वाले बच्चे के पिता की तस्वीर
