Taarak Mehta में दिशा वकानी की होगी वापसी! जानिए कब से दोबारा गुदगुदाने आ रही हैं ‘दयाबेन’
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Disha Vakani: टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो में ‘दयाबेन’ की वापसी होने जा रही हैं. दयाबेन के किरदार की वापसी के साथ ही एक्ट्रेस दिशा वकानी के कमबैक की खबरें भी चर्चा में आ गई हैं. खबर है कि शो में दयाबेन के किरदार की वापसी इस ‘दिवाली’ तक हो सकती है.
बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta) शो पिछले काफी दिनों से विवादों के साथ सुर्खियों में बना हुआ है. इस बीच कई किरदार शो को छोड़ चुके हैं. शो के डायरेक्टर असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) द्वारा सोनी सब पर लाया गया ये शो कई सालों से चलता आ रहा है. लेकिन कुछ समय से लोग शो में इंटरटेनमेंट खत्म होने दावा कर रहे हैं.

क्या शो में वापिस कर रही हैं Disha Vakani…
हाल ही में, शो के एक एपिसोड में ‘दयाबेन’ के कैरेक्टर की वापसी की ओर इशारा किया है. उस एपिसोड में जेठालाल अपना साला सुंदरलाल से बात करता है. सुंदरलाल से अपनी पत्नी ‘दयाबेन’ के बारे में पूछता है, और कहता है ‘दया’ वापिस मुंबई कब लौट रही है. उसके बाद सुंदरलाल कहता है कि बहना इस साल ‘होली’ या ‘दिवाली’ के समय वापस आएगी. इसे ये अनुमान लगया जा सकता है कि एक लंम्बे समय के ब्रेक के बाद ‘दयाबेन’ शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में वापसी करेगी.

शो में दयाबेन Disha Vakani की वापसी का मिला संकेत….
हालांकि, इस बात का पता नहीं लगा है कि इस किरदार के लिए अभिनेत्री ‘दिशा वकानी’ (Disha Vakani) ही पर्दे पर वापस करेंगी या कोई नई अभिनेत्री को इस किरदार के लिए अप्रोच किया गया हैं. टीवी की सबसे पोपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ऑनस्क्रीन कपल ‘जेठालाल चंपकलाल गड़ा’ और ‘दयाबेन’ प्यार मस्ती भरी नोक-झोंक ने दर्शकों के दिलों आज भी राज करती है. शो में ‘दिशा वकानी’ वापिस करने की संकेत से फैंस काफी खुश हो रहे हैं.
View this post on Instagram
मेकर्स ने कहा ‘दयाबेन’ के किरदार को ढूंढ़ना इतना आसान नहीं है….

शो ‘तारक मेहता के उल्टा चशमा’ के डायरेक्टर असित मोदी (Asit Modi) ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘दयाबेन’ के इस किरदार को निभाना आसान नहीं हैं. असित मोदी ने आगे कहा कि जिस तरीक़े से ‘दिशा वकानी’ ने इस किरदार को निभाया हैं, उसे किसी और का निभाना बहुत मुश्किल होगा. ‘दयाबेन’ के इस किरदार के लिए नई अभिनेत्री ढूंढना आसान नहीं होगा. इस शो में आज भी ‘दिशा वकानी’ (Disha Vakani) की कमी खलती हैं, उसकी जगह लेना किसी और अभिनेत्री के लिए नामुमकिन हैं. इसमें वक्त लग रहा है, लेकिन ‘दयाबेन’ की किरदार को जल्द ही वापिस लायेंगे.
यह भी पढ़े:- मुंबई के एक होटल में बर्तन साफ़ करते थे मशहूर डायरेक्टर Rohit Shetty के पिता
