Bollywood

Kissa: जब Madhuri Dixit को लेकर हुआ था जमकर विरोध! ‘चोली के पीछे’ सॉन्ग हो गया था बैन, लेकिन…

Madhuri Dixit Song ‘Choli Ke Peeche’ Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्म दिए हैं. माधुरी दीक्षित के एक्टिंग और डांसिंग को दर्शकों ने बहुत पंसद किया है. एक्ट्रेस के ‘खलनायक’ (Khalnayak) सॉन्ग ‘चोली के पीछे’ को कोई कैसे भूल सकता हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि माधुरी दीक्षित का सुपरहिट गाना ‘चोली के पीछे’ (Choli Ke Peeche) रिलीज होते ही बैन हो गया था. इतना ही नहीं इस गाने के साथ माधुरी को लेकर भी काफी बवाल मचा था…

Madhuri Dixit Choli Ke Peechen Song
Madhuri Dixit Choli Ke Peechen Song

‘चोली के पीछे’ सॉन्ग और विवाद

साल 1993 में आई फिल्म ‘खलनायक’ सुपर डुपर हिट हुई थी. आज भी ये फिल्म और इस फिल्म के गानों को लोग देखना पंसद करते है. इस फिल्म के जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) संजय दत्त (Sanjay Dutt) और माधुरी दीक्षित लीड रोल में थे. उस वक्त  फिल्म का आइटम सॉन्ग ‘चोली के पीछे’रिलीज होते ही विवाद में घिर गया था.

उस दौर में इस गाने में जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया था, वो लोगों को रास नहीं आ रहा था. हर कोई इस गाने को लेकर अपनी आपत्ति जता रहा था. एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के नाम पर भी देश में लोगों ने हंगामा मचा दिया था.

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) द्वारा साझा की गई पोस्ट

‘खलनायक’ के इस गाने के लिरिक्स को सुनते ही लोगों ने इसका विरोध करना शुरु कर दिया. एक तरफ दर्शक इस गाने का विरोध कर रहे थे. वहीं दूसरी तरफ इस गाने के मात्र एक हफ्ते में एक करोड़ कैसेट बेचे गए थे. ये उस दौर का रिकॉर्ड था. फिल्म के रिलीज होने तक मेकर्स को इस गाने के लिए लोगों के विरोध का सामान करना पड़ा था.

माधुरी दीक्षित को भी झेलना पड़ा था विरोध

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को हिंदी सिनेमा के बेहतरीन एक्टिंग और डांसिंग के लिए माना जाता है. वहीं उस दौर में फिल्म ‘खलनायक’
के ‘चोली के पीछे’ में माधुरी दीक्षित के अंदाज को देखकर दर्शक हैरान हो गए थे. उस वक्त पहली बार माधुरी ‘आइटम सॉन्ग’ पर डांस करते दिखाई दी थीं. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के किरदार का नाम गंगा था. जिसे लोग पवित्रता का नाम मानते हैं.

‘चोली के पीछे’ सॉन्ग हुआ था बैन

उस वक्त एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को लेकर बहुत कंट्रोवर्सी हुई थी. इतना ही नहीं के साथ-साथ दर्शकों ने एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को बैन करने की डिमांड की थी. यहां तक की गाने को लेकर हुए विवादों के कारण उस वक्त दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो ने इस गाने को चलाने पर बैन लगा दिया था. हालांकि, फिल्म ‘खलनायक’ (Khalnayak) जब बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई तो दर्शकों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया.  वहीं माधुरी दीक्षित के एक्टिंग उनके डांस ने लोगो का दिल जीत लिया था.

यह भी पढ़ें:- Mahabharat Kissa: महाभारत में Karan नहीं Arjun बनते पंकज धीर, इस वजह से डायरेक्टर ने दिखा दिया था बाहर का रास्ता!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *