Mahabharat Kissa: महाभारत में Karan नहीं Arjun बनते पंकज धीर, इस वजह से डायरेक्टर ने दिखा दिया था बाहर का रास्ता!
Karna Aka Pankaj Dheer Mahabharat Flashback: बीआर चोपड़ा (BR Chopra) की ‘महाभारत’ (Mahabharat) ना सिर्फ अपने दौर के बल्कि आज के दौर के भी बेहतरीन धारावाहिकों में गिना जाता है. 80-90 के दशक में इस सीरियल ने आज भी लोगों के दिलों में खास जगह बना रखी है. महाभारत में अर्जुन (Arjun) का किरदार काफी पॉपुलर हुआ था, जिसे टीवी एक्टर फिरोज खान (Firoj Khan) ने निभाया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिरोज की जगह पर अर्जुन का रोल पंकज धीर को ऑफर हुआ था.
कर्ण नहीं अर्जुन बनते Pankaj Dheer
बीआर चोपड़ा द्वारा निर्देशित सीरियल ‘महाभारत’ (Mahabharat) आज भी लोगों के दिल और दिमाग में बसा हुआ है. 1988 से 1990 के बीच दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला यह पौराणिक धारावाहिक ही नहीं, इसके किरदारों को भी घर-घर में खूब पसंद किया गया. सीरियल के सभी किरदारों ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी.
श्री कृष्ण, द्रौपदी, अर्जुन, भीष्म पितामह और कर्ण जैसे किरदार, जिन्हें महाभारत में नीतिश भारद्वाज, रूपा गांगुली, फ़िरोज़ खान, मुकेश खन्ना और पंकज धीर जैसे कलाकारों ने निभाया था. इन सभी ने लोगों से खूब वाहवाही लूटी थी. लेकिन फिरोज खान से पहले बीआर चोपड़ा ने अर्जुन के किरदार के लिए पंकज धीर से संपर्क किया था.
View this post on Instagram
मूछों की वजह से अर्जुन के रोल के लिए किया था मना
महाभारत के निर्देशक बीआर चोपड़ा (BR Chopra) ने अर्जुन का किरदार पंकज धीर को ऑफर किया था. पंकज धीर अर्जुन का रोल करने के लिए तैयार भी थे, लेकिन मेकर्स की एक शर्त के चलते पंकज धीर ने इस रोल को करने से साफ इनकार कर दिया था. सारा मामला मूंछों पर अटक गया. यानी मूंछों की वजह से पंकज को अर्जुन का रोल गंवाना पड़ा.
दरअसल, जैसे ही बीआर चोपड़ा ने उन्हें बताया कि अर्जुन के किरदार में कुछ ऐसे सीन हैं जिनमें वह महिला के रोल में भी होंगे. इसलिए आपको अपनी मूंछें मुंडवानी पड़ेंगी, इसलिए एक्टर ने ऐसा करने से इनकार साफ कर दिया. पंकज किसी भी हालत में अपनी मूंछें हटाने को तैयार नहीं थे इसलिए उन्हें शो से बाहर कर दिया गया.
‘कर्ण’ के रोल की वजह से महाभारत का हिस्सा बने एक्टर
इसके बाद यह रोल फिरोज खान को ऑफर किया गया और फिरोज खान (Firoj Khan as Arjun) महाभारत में अर्जुन बनने के लिए तुरंत तैयार हो गये. लेकिन, कुछ महीनों बाद महाभारत के मेकर्स ने उनसे दोबारा संपर्क किया. इस बार मेकर्स ने उन्हें कर्ण के रोल के लिए अप्रोच किया है. सबसे पहले पंकज धीर ने मेकर्स से पहला सवाल था- कि ‘क्या मुझे अपनी मूंछें काटनी पड़ेंगी?’ जवाब में बीआर चोपड़ा ने कहा- नहीं. फिर क्या था, पंकज भी महाभारत का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो गए.
Pankaj Dheer को ‘कर्ण’ मान पूजा करते हैं लोग
कर्ण के किरदार में पंकज धीर ने ऐसी जान फूंकी की कि महाभारत में जब पंकज धीर कर्ण के किरदार में दिखे तो दर्शकों ने भी उन्हें असली कर्ण मान लिया. आज पंकज धीर के हरियाणा में दो मंदिर हैं. उनका एक मंदिर करनाल और दूसरा मंदिर बस्तर में है.
उन मंदिरों के अन्दर पंकज धीर की 8 इंच की मूर्तियाँ बनी हुई हैं. लोग पंकज धीर को कर्ण मान आज उनकी पूजा करते हैं. कर्ण के रूप में उनकी लोकप्रियता की बात की जाये तो आज भी उनकी फोटो स्कूल की किताबों में छपती हैं.
यह भी पढ़ें:- Roopa Ganguly Struggle: जब ‘महाभारत’ की ‘द्रौपदी’ को फेमस होने की चुकानी पड़ी थी कीमत, 3 बार की थी आत्महत्या कोशिश!…
Editor