Chandrachur Singh Salman Khan: सलमान खान की इस बात पर भड़के Arya एक्टर चंद्रचूड सिंह, कहा- वह झूठ बोल रहे हैं!…
Chandrachur React On Salman Khan Statement: शाहरुख खान, (Shah Rukh Khan) काजोल (Kajol), रानी मुखर्जी (Rani Mukharjee) और सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai) ने कुछ ही दिन पहले अपनी रिलीज के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया है. इसके बावजूद यह फिल्म एक और से भी वजह से चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल इस फिल्म को लेकर आर्या एक्टर चंद्रचूड सिंह (Aarya Actor Chandrachur Singh) ने सलमान खान को झूठा कहा है. आर्या एक्टर ने कहा कि सलमान झूठ बोल रहे हैं. आखिर चाद्रचुद ने ऐसा क्यों कहा आइये आपको बताते हैं…
अपने कई इंटरव्यू में, कुछ कुछ होता है फिल्म के निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) ने कहा है कि फिल्म में अमन (Aman) का किरदार निभाने के लिए सलमान (Salman) के आने से पहले उन्होंने कई एक्टर से संपर्क किया था. उन्हीं अभिनेताओं में से एक नाम था चंद्रचूड़ सिंह (Chandrachur Sing).
क्या है करण जौहर के शो के वायरल विडियो का सच
करण के टॉक शो कॉफ़ी विद करण (Karan) का एक पुराना वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जिसमें फिल्म निर्माता को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “मुझे याद है कि पहली बार मैं आपको अपनी पहली फिल्म के बारे में बताने के लिए आपके घर आया था. इससे पहले मैंने सैफ और चंद्रचूड़ से भी मुलाकात की थी फिल्म के रोल के लिए लेकिन उन्होंने यह रोल करने के लिए मना कर दिया और आपने कहा कि कोई भी आपका यह रोल नहीं करेगा, आप कल आकर मुझसे मिलें.” उन्हें जवाब देते हुए, सलमान ने कहा, “आपके लिए फिल्म में शाहरुख खान को लेना मुश्किल नहीं था, लेकिन आपके लिए अमन के रोल की कास्टिंग कर पाना बहुत मुश्किल था क्योंकि सैफ और चंद्रचूड़ उस वक्त कुछ नहीं कर रहे थे. यहां तक कि उन्होंने इससे इनकार कर दिया. मैंने इस रोल को किया, करण. मैंने तुममें प्रतिभा देखी और उसके बाद तुमने कभी भी मेरे साथ काम नहीं किया.”
Instagram पर यह पोस्ट देखें
विडियो पर Chandrachur Singh ने दिया जवाब
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, चंद्रचूड़ सिंह ने सलमान खान को झूठा कहा और टिप्पणी की, कि “झूठ सलमान का (सलमान का बड़ा झूठ)” जब नेटिज़न्स में से एक ने उनसे उनसे सलमान खान के झूठ के बारे में पूछा, तो आर्या अभिनेता ने बताया कि वह उस समय बेरोजगार नहीं थे, जैसा कि सलमान ने दावा किया था. उन्होंने लिखा, “मेरे पास जोश, दाग द फायर, क्या कहना, सिलसिला है प्यार का जैसी कई फिल्मे थी. मैंने एक ऑप्शन को चुना”
Chandrachur Singh ने डिलीट की अपनी वायरल पोस्ट…
हालांकि चंद्रचूड़ सिंह ने अब अपनी इन पोस्ट को डिलीट कर दिया है, लेकिन उसी का एक स्क्रीनशॉट रेडिट ग्रुप बॉली ब्लाइंड्स एन गॉसिप पर साझा किया गया है जो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में मुख्य कलाकारों के अलावा अर्चना पूरन सिंह, अनुपम खेर, सना सईद, फरीदा जलाल, रीमा लागू और जॉनी लीवर भी थे. कुछ कुछ होता है को दो नेशनल अवार्ड मिले, एक सर्वश्रेष्ठ फीमेल सिंगर के – टाइटल ट्रैक के लिए (अलका याग्निक) और दूसरा मोस्ट एंटरटेनमेंट फिल्म के लिए.
Editor