TV

Karanvir Bohra Birthday Special: जब Shahrukh Khan की कार ने करणवीर बोहरा की कार को मारी थी टक्कर! जन्मदिन के खास मौके पर आइए जानते हैं इनके बारे में कुछ खास बाते…

When Karanvir Bohra Car Hit By Shahrukh Khan Vanity Van: टेलीविजन के मशहूर एक्टर करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) एक्टिंग की वजह से घर-घर में अपनी पहचान बना चुकें हैं. आज करणवीर बोहरा किसी पहचान के मोहताज नहीं है. करणवीर बोहरा कलाकारों में से एक हैं, जो अपनी एक्टिंग से अपने फैंस के दिलों पर राज करते है. फिलहाल वो ‘सोनी टीवी’ (Sony tv) के शो ‘हम रहें ना रहें हम’ (Hum Rahein Na Rahein Hum) में नजर आ रहे है. 28 अगस्त 1982 में मारवाड़ी परिवार में जन्में करणवीर बोहरा का आज जन्मदिन है. आइए जानते हैं, करणवीर बोहरा से जुड़ी खास बातें..

Karanvir Bohra
Karanvir Bohra Birthday

अभिनेता करणवीर बोहरा राजस्थान (Rajasthan) जोधपुर (Jodhpur) से बिलोंग करते हैं. एक्टर करणवीर बोहरा का फ़िल्मी दुनिया से पुराना ताल्लुक है. बता दें करणवीर बोहरा के पिता महेंद्र बोहरा (Mahendra Bohra) एक फिल्ममेकर हैं. वहीं करणवीर बोहरा के दादा रामकुमार बोहरा (Ramkumar Bohra) एक एक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी रह चुके हैं. करणवीर बोहरा ने जीडी सेमानी मेमोरियल स्कूल, मुंबई से अपनी स्कूली पढ़ाई कम्प्लीट की, इसके बाद उन्होंने कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया था.

Karanvir Bohra बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी अपनी करियर शुरुआत..

अभिनेता करणवीर बोहरा ने अपनी करियर की शुरूआत बहुत ही कम उम्र से कर दी था. साल 1990 में आई फिल्म ‘तेजा’ (Tejaa) में करणवीर बोहरा बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए थें. इसके बाद साल 1996 में ‘सोनी टीवी’ (Sony tv) का शो ‘जस्ट मोहब्बत’ (Just Mohabbat) में करणवीर बोहरा ने काम किया. इस सीरियल में उनकी एक्टिंग देखने के बाद छोटे पर्दे पर उन्हें काम करने के लिए कई ऑफर मिलने लगे. इसके बाद साल 2000 में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi), साल 2001 में ‘कुसुम’ (kusum), 2003 में ‘शरारत’ (Shararat), साल 2007 में ‘कुबूल है’ (Qubool Hai), 2011 में सौभाग्यवती भव (Saubhagyavati Bhava), इसके बाद color’s के शो ‘नागिन 2’ (Naagin2) जैसे सीरियल्स में नजर आ चुके हैं.

कई रियलिटी शोज में काम कर चुके हैं करणवीर बोहरा

फिल्मों से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता करणवीर बोहरा टीवी जगत के कई रियल्टी शो में भी काम कर चुके हैं. जैसे ‘स्टार प्लस’ (Star Plus) के शो ‘नच बलिए 4’ (Nach Baliye Season 4), colors के शो ‘झलक दिखला जा 6’ (Jhalak Dikhhla Jaa Season 6) ‘खतरों के खिलाड़ी 5’ (Khatron Ke Khiladi 5) इसके बाद हिन्दुस्तान के सबसे बड़े कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ (Bigg Boss 11) ‘लॉक अप’ (Lock Upp) रियल्टी शो में हिस्सा ले चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Simple Kaul (@simplekaul)

Karanvir Bohra फिल्मों में भी कर चुके है काम..

अभिनेता करणवीर बोहरा टेलीविजन के अलावा बड़े पर्दे पर भी अपनी किस्मत अजमा चुके हैं. करणवीर बोहरा अपने करियर की शुरुआत बड़े पर्दे से की थी. साल 2008 में आई फिल्म ‘किस्मत कनेक्शन’ (Kismat Konnection) साल 2013 में आई सोग ‘लव यू सोनिए’ (Love You Soniye) ‘मुंबई 125 केएम’ (Mumbai 125KM 3D) ‘पटेल की पंजाबी शादी’ (Patel Ki Punjabi Shaadi) ‘हमें तुमसे प्यार कितना’ Hume Tumse (Pyaar Kitna) जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

जब Shahrukh Khan की वैनिटी वैन ने एक्टर की कार को मारी टक्कर..

साल 2014 में करणवीर बोहरा ने शाहरुख खान से जुडी एक दिलचस्प स्टोरी बताई. जब वो सीरियल ‘कुबूल है’ की शूटिंग कर रहे थे. उस वक्त शाहरुख खान की वैनिटी वैन ने करणवीर बोहरा की कार को टक्कर मार दी थी. करणवीर ने अपनी कार सिटी स्टूडियो के बाहर पार्क कर रखी थी. उस वक्त शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की वैनिटी वैन (Vanity Van) ने करणवीर की कार को टक्कर मार दी थी. टक्कर लगने के बाद करणवीर बोहरा की गाड़ी का पिछला हिस्सा बुरी तरह से खराब हो गया था.

शाहरुख खान के मेनेजर ने Karanvir Bohra से की रिक्वेस्ट

इसके बाद शाहरुख खान के मैनेजर ने करणवीर बोहरा से शिकायत दर्ज न करने की गुजारिश की, और कहा था कि ‘उस समय शाहरुख खान वैन में नहीं थे. ये वैनिटी वैन ड्राइवर की गलती से ऐसा हुआ है. ऐसे में शाहरुख खान का नाम नहीं आना चाहिए. एक्टर ने बताया था कि ड्राइवर ने माफी भी मांगी थी. उसके बाद शाहरुख खान की टीम ने अगले ही दिन मेरे लिए दूसरी गाडी भेज दी थी और उन्होंने कहा कि मैं इस गाड़ी को तब तक इस्तेमाल करूं जब तक की मेरी मेरी गाड़ी वर्कशॉप से बनकर नहीं आ जाती है. इसके बाद शाहरुख खान की टीम ने गाड़ी की डैमेज चीजों पर जितना खर्च हुआ उसके डैमेज की सारी पेमेंट करने के लिए भी कहा था.

एक्टर के अलावा बिजनेसमैन भी है करणवीर बोहरा

अभिनेता करणवीर बोहरा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी ‘द कैसिनो’ (The Casino)और ‘भंवर’ (Bhanwar) जैसे वेब-सीरीज में नजर आ चुके हैं. वह एक एक्टर के साथ-साथ एक बिजनेसमैन भी हैं. करणवीर बोहरा के खुद का एक क्लोथिंग ब्रांड भी है. उस ब्रांड का नाम पेगासस है.

करणवीर बोहरा की मैरिज लाइफ..

एक्टर करणवीर बोहरा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो उन्होंने एक्ट्रेस और मॉडल टीजे सिद्धू (Teejay Sidhu) से साल 2006 में शादी की थी. करणवीर और टीजे की दोनकी जुड़वा बेटियां हैं . जिनका नाम वियना बोहरा (Vienna Bohra)और राया बेला बोहरा (Raya Bella Bohra)है.

यह भी पढ़े:- Skanda Trailer OUT: South फिल्म ‘Skanda’ का धमाकेदार हिंदी ट्रेलर रिलीज, Ram Pothineni का धमाकेदार एक्शन देख फैंस हुए हैरान! देखें Video…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *