Bollywood

Deepak Tijori Birthday: Aashiqui फेम एक्टर Deepak Tijori सालों से एक्टिंग से हैं दूर, आखिर कहा हैं गुमनाम?..

Aashiqui Fame Deepak Tijori Birthday Special: बॉलीवुड के दिग्‍गज कलाकार दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) जिन्होंने हिंदी सिनेमा में कई शानदार फिल्में की हैं. दीपक तिजोरी कई बॉलीवुड स्टार के साथ फिल्मों में नजर आए हैं. साल 1992 में फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ (Jo Jeeta Wohi Sikandar) इसके बाद साल 1994 में फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ (Kabhi Haan Kabhi Naa) में शाहरुख खान और आमिर खान के साथ काम कर चुके हैं. दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) काफी लंबे समय से फिल्मों की दुनिया से दूर हैं. आज उनका जन्मदिन है. उनके जन्मदिन पर आईए जानते हैं दीपक तिजोरी के बारे में… Bollywood Kissa

Deepak Tijori
Deepak Tijori

बीते कई सालों से गुमनाम चल रहे हैं Deepak Tijori..

दीपक तिजोरी का जन्म 28 अगस्त 1961 में हुआ था. उन्होंने साल 1990 में फिल्म ‘आशिकी’ (Aashiqui) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले दीपक तिजोरी बीते सालों से फिल्मों की दुनिया से दूर हैं. बता दें कि दीपक तिजोरी ने एक्टिंग के साथ-साथ फिल्मों का निर्देशन भी किया है. अभिनेता दीपक तिजोरी संजय दत्त के साथ साल 1991 में फिल्म ‘सड़क’ (Sadak) इसके बाद साल 1999 में फिल्म ‘वास्तव’ (Vaastav) में काम कर चुके हैं. फिल्मों में अच्छे ऑफर ना मिलने के कारण दीपक तिजोरी लोगों से और फिल्म इंडस्ट्री से दुर हो गये. 17 साल बाद साल 2018 में ‘साहब बीवी और गैंगस्टर 3’ (Saheb, Biwi Aur Gangster 3) में दीपक तिजोरी नजर आए थें.

ऐसा नहीं है कि उनके पास काम का ऑफर नहीं आया था. साल 2014 में दीपक तिजोरी की फिल्म ‘राजा नटवरलाल’ (Raja Natwarlal) आई थी. हालांकि, इस फिल्म में दीपक तिजोरी का रोज बहुत बहुत छोटा था. इसके बाद साल 2016 में बतौर डायरेक्टर उनकी फिल्म ‘दो लफ्जों की कहानी’ आई’ (Do Lafzon Ki Kahani) लेकिन ये फिल्म भी सिनेमाघरों में कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by deepaktijoriteam (@deepaktijoriteam)

जब पत्नी ने एक्टर को निकाल दिया था घर से बाहर

मीडीया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) की पत्नी शिवानी तिजोरी (Shivani Tijori) ने कुछ समय पहले उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था. उस समय उनकी हेल्प किसी ने नहीं की थी. घर से निकाले जाने के बाद वो अपने दोस्त के साथ पीजी में रह रहे थे. बता दे कि उनकी पत्नी शिवानी तिजोरी ने बेटी समारा के लिए हर महीने 1 लाख रुपए देने की मांग की थी.

Deepak Tijori की पत्नी ने लगाया था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप

उनकी पत्नी ने उनके उपर अपनी योगा ट्रेनर के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था. जब दीपक तिजोरी पर उनकी पत्नी को शक हुआ तो उनकी पत्नी ने उन्हें घर से निकाल दिया. साथ ही बांद्रा कोर्ट में तलाक (Divorce) के लिए केस फाइल कर दिया था. इसके बाद अभिनेता के इस केस से एक सच सबके सामने आया. जिसमें उन्हें पता चला कि उनकी शादी कानूनी तौर पर शिवानी से हुई ही नहीं है. क्योंकि उनकी पत्नी पहले से ही शादी-शुदा थी दीपक से शादी के वक्त उन्होंने अपने पहले पति को तलाक ही नहीं दिया था.

यह भी पढ़े:- Shabana Azmi Kissa: जब अपनी माँ की वजह से ट्रेन के सामने कूद गई थीं शबाना आज़मी, चौकीदार ने बचाई जान….

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *