Chhath Puja Song: Khesari Lal Yadav का नया छठ पूजा का गीत हुए रिलीज, देखिए VIDEO
Khesari Lal Yadav Chhath Puja Song: भोजपुरी सिनेमा इंंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) फिर एक बार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. दरअसल, छठ पूजा के शुभ अवसर पर अभिनेता खेसारी लाल यादव का नया छठ गाना रिलीज हुआ है. इस गानें में भोजपुरी अभिनेत्री सपना चौहान नजर आ रही हैं. खेसारी लाल यादव के गीत सुनकर बहुत ही प्यारा लग रहा है. देखिए वीडियो..

भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) एक और छठ पर्व की (Bhojpuri Chhath Song) नये गाना रिलीज हो चुका है. यूपी-बिहार में महापर्व छठ पर्व का धूम-धाम से तैयारियां चल रही है. महापर्व छठ पूजा में सुर्य देव की अर्घ दी जाती है. यूपी-बिहार की सबसे बड़ा पर्व छठ पूजा की तैयारियां चल रही हैं, इस शुभ अवसर पर अभिनेता खेसारी लाल यादव नया छठ पर्व का गाना खुब धुम मचा रही है. हर साल छठ पर्व के अवसर पर कई नए छठ पूजा के गानें रीलिज होते है. छठ पर्व के गानें हर कोई सुन रहा है. वहीं एक बार फिर खेसारी लाल यादव की नया गीत ‘चला गंगा किनारे’ रिलीज कर दिया है. खेसारी लाल यादव के इस गानें में देव और भाभी के बीच छठ पूजा के बारे में बातचीत होती है.
Chhath Puja Song का नया गाना हुआ रिलीज..
छठ पर्व की के अवसर पर अभिनेता खेसारी लाल यादव का नया गाना रिलीज हो चुका है. इस गाने में अभिनेत्री सपना चौहान, खेसारी लाल यादव के भाभी बनी नजर आ रही हैं. इस गानें में वो अपने देवर बने खेसारी लाल यादव को गंगा किनारे चलने के लिए कहती हैं. इस गाने के शुरूआती वीडियो में वो सोशल रहे होते हैं. जिसके बाद उनकी भाभी आकर उन्हें छठ पर्व के घाट पर जाने के लिए उठाती हैं. लेकिन वो सोने की जिद्द करते हैं. सपना चौहान पीले रंग की साड़ी पहनी हैं, वही खेसारी लाल यादव पीले रंग के धोती और कुर्ते में नजर आ रहे हैं.
Khesari Lal Yadav के नए गानें पर यूजर्स ने किया कमेंट
View this post on Instagram
छठ पर्व के इस गाने को खेसारी लाल यादव के साथ करिश्मा कक्कड़ ने गया है. बता दें, इस गानें की लिरिकस को अभिषेक भोजपुरिया ने लिखा है, वहीं म्यूजिक मोनू सिन्हा के हैं. इस गाने को लोग खुब पंसद कर रहे हैं. बता दें, इस गानें की वीडियो यूट्यूब पर ‘खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड’ के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने वीडियो में यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- ‘बहुत प्यारा ही भजन है खेसारी भैया,मन को सुकून मिल गया.’ वहीं दुसरे युजर ने लिखा-जियो हो खेसारी भाई, आप जब भी गाते हैं दिल को छू जाता है.’ किसी तीसरे युजर ने लिखा-‘बहुत ही सुंदर गाना पक्का ट्रेडिंग में होगा.’ दिलचस्प की बात ये है की, ये गाने के आते ही लोगों के बीच खुब पॉपुलर हो रहा है. बता दें, महज दो घंटों में खेसारी लाल यादव काये गाने को 53k से अधिक व्यूज चूका हैं.
