Ashish Mehrotra ने ‘Anupama’ किया अलविदा, 4 साल की जर्नी पर Rajan Shahi के लिए डाला लंबा-चौड़ा नोट…
Ashish Mehrotra Quits Anupamaa: ‘स्टार प्लस’ (StarPlus) के पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ को अब एक कैरेक्टर ने को अलविदा कह दिया है. ये कैरेक्टर कोई और नहीं बल्कि एक्टर आशीष मेहरोत्रा हैं. जी हां, अनुपमा फेम आशीष मेहरोत्रा अब शो को अलविदा कह चुके हैं. जिसके बाद उन्होंने 4 साल के इस जानी पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है, जो इंटरनेट वर्ल्ड में खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में एक्टर ने शो के डायरेक्टर राजन शाही के कुछ तस्वीर शेयर कर नोट लिखी हैं.
‘अनुपमा’ फेम एक्टर आशीष मेहरोत्रा इन दिनों सुर्खियों में छाए हुआ हैं. हाल ही में खास आई थी की रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) के इस शो को अब एक्टर आशीष मेहरोत्रा अलविदा कहने वाले हैं. इस खबर सुनकर अनुपमा के फैंस काफी हैरान हो गए थें. वहीं अब आशीष मेहरोत्रा ने पोस्ट शेयर कर इस बात की पुष्टि कर दिया है की वो अब इस शो को छोड़ चुके हैं.
बता दें, एक्टर आशीष मेहरोत्रा इस शो में अनुपमा के बड़े बेटे पारितोष यानी (तोषू) के किरदार में नजर आ रसे थें. सीरियल अनुपमा को टाटा बाय-बाय कहने के अब आशीष ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है.
Ashish Mehrotra ने अनुपमा को किया अलविदा
सीरियल अनुपमा में पांच साल के लीप के बाद, मेकर्स ने इस शो में कई नए कलाकारों की एंट्री करवाए हैं, वहीं शो के कई पुराने कलाकारों ने इस शो को अलविदा भी कह दिया था, और अब आशीष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सीरियल अनुपमा के प्रोड्यूसर राजन शाही के साथ कई तस्वीरें के साथ बहुत ही प्यारा नोट शेयर लिखकर पोस्ट शेयर किया है. आशीष मेहरोत्रा ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा-
View this post on Instagram
“उस आदमी के लिए जो महान चरित्र बनाता है और किसी और से बेहतर कहानियाँ सुनाता है…,मुझे “तोशु” बनने का मौका देने के लिए धन्यवाद, शो में मैंने जो कुछ भी किया, उसे करने के लिए मुझे प्रेरित करने के लिए धन्यवाद, मुझ पर विश्वास रखने और मुझे चित्रित करने के लिए इतने सारे रंग देने के लिए धन्यवाद, जब मैं अपने सबसे निचले स्तर पर था तब आपने मेरे लिए जो कुछ किया उसके लिए धन्यवाद…, मेरे साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद! मैं वास्तव में आभारी और धन्य महसूस करता हूं… हर चीज के लिए धन्यवाद, मुझे अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ काम देने के लिए धन्यवाद… राजन सर!!.”
आशीष मेहरोत्रा अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
एक्टर आशीष मेहरोत्रा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वहीं इस पोस्ट को आते ही फैंस एक्टर के अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर को लेकर जमकर चर्चा कर रहे हैं. दरअसल, पिछले कुछ वक्त से अनुपमा फेम एक्टर आशीष मेहरोत्रा को लेकर ऐसी रूमर्स उड़ रही हैं कि वो अब रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ का हिस्सा बन सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने एक्टर आशीष मेहरोत्रा को रोहित शेट्टी(Rohit Shetty) के रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के लिए फाइनल कर लिया गया है. हालांकि, इस खबर को लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें:-Himanshi Khurana से ब्रेकअप के बाद, नई मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए Asim Riaz, लोगों ने किया ट्रोल…