TV

Ye Rishta Kya Kehlata Hai: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अपनी एंट्री पर Shaheer Sheikh ने तोड़ी चुप्पी, कहा प्रोडक्शन हाउस से…

Shaheer Sheikh React On Replacing Harshad Chopda In YRKKH: ‘स्टार प्लस’ (StarPlus) का पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) आज कल खूब सुर्खियों में बना हुआ है. सीरियल में अक्षय और अभिमन्यू की खट्टी-मीठी नोक-झोंक दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. वहीं एक बार फिर से जेनरेशन लीप की चर्चा खबरों में बनी हुई है. बताया जा रहा है कि मेकर्स ने एक बार फिर जेनरेशन लीप का फैसला कर रहे है. वहीं खबर आ रही है कि लीप के बाद हर्षद चोपड़ा की जगह एक्टर शहीर शेख (Shaheer Sheikh) लेने वाले हैं.

YRKKH
Ye Rishta Kya Kehlata Hai

एक्टर शाहीर चोपड़ा ने YRKKH पर तोड़ी चुप्पी..

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टेलीविजन जगत में काफी लंबे अर्से से चलती आ रही है. इस शो ने कई ऐसे कलाकारों के करियर को आसमान की ऊँचाइयों तक पहुंचा दिया है. ‘स्टार प्लस’ का ये शो कई सालों से दर्शकों के दिलों पर राज करता आ रहा है. इस सीरियल में कई लीप आ चुके है, और हर लीप के बाद कई नए कलाकार नजर नजर आ चुके हैं. वहीं अब प्रणाली राठौर और हर्षद चोपड़ा के शो को लेकर खबर आ रही है कि शो में जनरेशन लीप आने वाला है. इस लीप की खबर को सुनकर फैंस काफी उत्साहित हो रहे हैं. वहीं कुछ फैंस को बुरा भी लग रहा है, क्योंकि अभिमन्यू और अक्षरा की लव स्टोरी खत्म हो जाएगी. इस जनरेशन लीप पर खबर आ रही थी कि शाहीर शेख, हर्षद चोपड़ा की जगह लेने वाले हैं. इस खबर पर एक्टर शाहीर शेख ने चुप्पी तोड़ी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shaheer Sheikh (@shaheernsheikh)

क्या YRKKH में होगी शाहीर शेख की एंट्री…

‘स्टार-प्लस’ के पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिमन्यू और अक्षरा के बीच प्यार भरी नोक-झोंक फैंस को खूब पसंद करते है. ये शो इस वक्त काफी टीआरपी बटोर रहा है. एक बार फिर से सीरियल में जनरेशन लीप की खबर सामने आने लगी है. इस खबर को सुनकर फैंस को खूब एक्साइटमेंट हो रही है. शो में जनरेशन लीप को लेकर खबर है कि लीप के बाद एक्टर शाहीर शोख (Shahir Shokh) ‘अभिमन्यू’ उर्फ हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) की जगह लेने वाले है. इस खबर को सुनने के बाद एक्टर शाहीर शेख ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया की ऐसा कुछ नहीं है. शाहीर शेख ने ईटाइम्स से बातचीत के दौरान बताया कि, “प्रोडक्शन हाउस से अब तक किसी ने भी मुझसे संपर्क नहीं किया है.”

क्या करण कुंद्रा लेंगे हर्षद चोपड़ा की जगह…

अभिनेता शाहीर शेख के इस खुलासे के बाद अब साफ जाहिर हो गया है कि, सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में शाहीर शेख को हर्षद चोपड़ा के जगह रिप्लेस नहीं करने वाले है. वहीं अब शो में ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि आखिर हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) और प्रणाली राठौर (Pranali Rathod) की जगह कौन लेने वाला है. वहीं खबर आ रही है की सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में करण कुंद्रा (Karan Kundrra) का नाम सामने आ रहा था. लेकिन सूत्र को मानें तो एक्टर करण कुंद्रा ये शो क्यों करेंगे, जो आज से दो साल पहले ही इसमें कुछ दिन के लिए सामने आए थे, इसके बाद उन्होंने इस शो को छोड़ दिया था.

यह भी पढ़ें:- Aankh Micholi Trailer Video: हंसी के फुव्वारों से भरी है Mrunal Thakur की ‘आंख मिचौली’, ट्रेलर देख हो जाएंगे लोट-पोट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *