OTT Platform: भारत सरकार ने अश्लील कंटेंट दिखाने पर लिया एक्शन, 18 OTT प्लेटफॉर्म्स को किया ब्लॉक, देखें लिस्ट…
Government Bans 18 OTT Platform: ओटोटी प्लेटफॉर्म्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, भारत सरकार ने 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को बैन किया है. जी हां, भारत सरकार ने अश्लील कंटेंट से भरपूर फिल्में और वेब-सीरीज दिखाने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बड़ा एक्शन लिया है. ऐसे ओटीटी प्लेटफॉर्म,वेबसाइट और ऐप्स को गुरूवार 14 मार्च 2024 को ब्लॉक कर दिया है. देखिए लिस्ट…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत सरकार ने बीते दिन गुरुवार 14 मार्च 2023 को अश्लील कॉन्टेंट से भरपूर फिल्में और वेब-सीरीज को परोसने वाले 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म को ब्लॉक कर दिया है. इतना ही नहीं सरकार की ओर से इन ओटीटी प्लेटफॉर्म के सोशल मीडिया अकाउंट्स और वेबसाइट को बैन कर दिया है. बता दें, सूचना एवं प्रसारण मंंत्रालय ने 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, उनसे जुड़े 19 ऐप 19 वेबसाइट लगभग 57 सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है. बता दें इन प्लेटफॉर्म्स बंद करने के लिए किसी भी तरीके कोई भी चेतावनी दी गई थी.
OTT प्लेटफॉर्म्स को भारत सरकार किया ब्लॉक
View this post on Instagram
बता दें, भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय (I&B) ने अश्लील कंटेंट से भरपूर फिल्मों और वेब-सीरीज को बढ़ावा देने वाले 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक कर दिया है. भारत सरकार ने 14 मार्च 2024 को ऐसे 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक कर दिया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने ऐसे अश्लीलकंटेंट के लिए बार कई चेतावनियों के बाद इन 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म ब्लॉक कर दिए गए हैं.
सरकारी बयान के अनुसार, इन ओटीटी प्लेटफार्मों के खिलाफ कार्रवाई करने का लिया गया है. इन ओटीटी प्लेटफार्म को इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के सेक्शन 67 और 67A के भारतीय दंड संहिता (IPC) की सेक्शन 292 और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1986 की धारा 4 का उल्लंघन करने के लिए प्रतिबंधित किया गया है.
ये ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म ब्लॉक हुए ब्लॉक
बता दें, भारत सरकार ने Dreams Films, Voovi, Yessma, Uncut Adda, Tri Flicks, X Prime, Neon X VIP, MoodX, Besharams, Hunters, Rabbit, Xtramood, Nuefliks समेत कई प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं, जो अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट, महिलाओं के अपमानजनक चित्र अंकित को दर्शाने वाली कंटेंट को टेलीकास्ट करते हैं. जिसे वजह सा इन ओटोटी प्लेटफॉर्म्स ब्लॉक किया है