Hukus Bukus Teaser Out, Watch Video: Arun Govil, Darsheel Safary, Gautam Vig की फिल्म ‘हुकुस-बुकुस’ का दमदार टीजर रिलीज…
Arun Govil-Darsheel Safary Film Hukus Bukus Teaser Released: आज कल ‘रामायण के राम’ यानि अरुण गोविल (Arun Govil) और ‘तारे जमीन पर’ के ईशान यानि दर्शील सफारी (Darsheel Safary) अपनी अपकमिंग फिल्म हुकुस बुकुस (Hukus Bukus) को लेकर काफी सुर्खियां बटौर रहें हैं. अरुण गोविल और दर्शील सफारी की मोस्ट अवेटेड फिल्म हुकुस बुकुस का टीजर आज 15 15 अक्टूबर 2023 को रिलीज कर दिया गया है. यह टीजर बेहद ही दमदार नजर आ रहा है. अरुण गोविल 90 के दशक के पॉपुलर सीरियल रामायण में राम की भूमिका निभाकर घर घर में फेमस हो गये थे.

वहीं दर्शील सफारी भी 2007 में आई फिल्म तारे जमीन पर से अपनी पहचान बना चुके हैं. अब दर्शील 16 साल बाद अरुण गोविल के साथ बड़े पर्दे पर ‘हुकुस बुकुस’ फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिल्म में दर्शील इंडियन क्रिकेट टीम के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बहुत बड़े फैन की भूमिका निभा रहे हैं. टीजर देख फैंस की फिल्म को लेकर एक्ससाइटमेंट काफी बढ़ गई है.
फिल्म Hukus Bukus का टीजर Video…
‘हुकुस बुकुस’ एक बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है. फिल्म की कहानी कश्मीरी पंडितों के अनुभवों पर आधारित है और धार्मिक स्थलों और अपनी विरासत के बचाव के संघर्ष को दिखाती है. फिल्म इस बात को दर्शाती है कि कैसे इस समुदाय के लोग अपनी सामान्य चीजों को संजोते हुए और कल्चर मतभेदों की सराहना करते हुए एक साथ रहने प्रयास कर सकते हैं.
View this post on Instagram
दर्शील की फिल्म ‘हुकुस बुकुस’ की कहानी कश्मीर, क्रिकेट, भगवान कृष्ण को लेकर बनाई गई है. फिल्म का टीजर 1 मिनट 6 सेकंड लंबा है. टीजर की शुरुआत अरुण गोविल के डायलॉग से होती है. जिसमे वह कहते हैं कि “कान्हा तू कहता है कि जब भी धर्म पर संकट आएगा तो तू उसकी रक्षा के लिए अवश्य आएगा… अरे कहां है तू”.. टीजर के बैकग्राउंड में भगवत गीता का श्लोक “यदा यदा ही धर्मस्य” चलता रहता है. इसके बाद कुछ सियासी लोगों को आपस में बात करते हुए दिखाया जाता है जिसमे वह कह रहे हैं कि “चाहे कुछ भी हो जाए लेकिन यह मंदिर नहीं बनना चाहिए” फिल्म के टीजर में 90 के दशक में होने वाले कश्मीर और क्रिकेट के बेहद सवेदनशील मुद्दे को दिखाया गया है.
यह है Hukus Bukus की कहानी
फिल्म की कहानी एक युवा क्रिकेट प्रेमी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पिता के साथ एक मंदिर बनाने का सपना देखता है. हालांकि, उनका सपना तब टूट जाता है, जब वह यह जानता है कि मंदिर की जगह पर अब एक मस्जिद है.
क्या है फिल्म Hukus Bukus टाइटल का मतलब
फिल्म ‘हुकुस बुकुस’ में आज की ज्ञानवापी मस्जिद और अयोध्या मंदिर की सच्चाई को जोडती एक कहानी को दिखाया जायेगा. इस फिल्म का टाइटल कश्मीर की मार्मिक लोरी ‘हुकुस बुकुस’ से लिया गया है जिसका मतलब है कि “आप हमे क्यों मार रहे हैं जब हम दोनों का निर्माता एक ही भगवान है?” फिल्म के बारे में बात करते हुए, निर्देशक विनय भारद्वाज ने पहले फिल्म की यूएसपी के बारे में बताया, “मैं कहूंगा कि फिल्म के मुख्य नायक स्वयं भगवान कृष्ण हैं और समुदाय के लिए संघर्ष के दौरान एक भक्त का समर्थन करने और अनुग्रह के साथ सभी बाधाओं के खिलाफ जीतने की उनकी लीला है।” जीवन और क्रिकेट के खेल में भगवान और भगवत गीता का सार है।”
‘हुकुस बुकुस’ फिल्म की रिलीज डेट और स्टारकास्ट
इस फिल्म विनय भारद्वाज और सौमित्र सिंह के द्वारा निर्देशित की गई है. फिल्म ‘हुकुस बुकुस’ का लेखन का कार्य रणजीत सिंह मशियाना ने किया है. फिल्म 3 नवम्बर 2023 के दिन रिलीज की जाएगी. इस फिल्म से बिग बॉस के एक्स कंटेसटेंट गौतम विग (Gautam Vig) अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म में दर्शील सफारी अरुण गोविल के अलावा सज्जाद डेलाफ्रुज़, मीर सरवर, मिनाक्षी चुंघ, सुजाता सहगल, मनीष गहरवार और मनमीत सिंह साहनी सहित कई अन्य सहायक कलाकार भी फिल्म में मौजूद हैं. इस फिल्म के निर्माता विनय भरद्वाज, असीस चड्ढा, राजू चड्ढा, रवीना ठाकुर हैं.
