Gufi Paintal Passes Away: ‘महाभारत’ के ‘शकुनी मामा’ गुफी पेंटल का निधन, भारत-चीन युद्ध के दौरान बॉर्डर पर थे तैनात, ऐसा रहा है पूरा जीवन…
Gufi Paintal Death, Gufi Paintal Life Story: महाभारत (Mahabharat) में ‘शकुनी मामा’ (Shakuni Mama) का किरदार निभाने वाले वेंटरन एक्टर गूफी पेंटल (Gufi Paintal ) का निधन हो गया है. गुफी पेंटल (Gufi Paintal Age) ने 78 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. उन्होंने सोमवार सुबह मुंबई के एक अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. गुफी पेंटल (Gufi Paintal Biography) एक शानदार एक्टर होने के साथ-साथ बतौर सेना के जवान देश की सेवा भी कर चुके थे. इतना ही नहीं गुफी पेंटल बॉलीवुड के कॉमेडी (Gufi Paintal Movies) बादशाह भी रह चुके हैं.

Gufi Paintal का असली नाम क्या था ?
रिपोर्ट्स के अनुसार गुफी (Gufi Paintal Last Rites) लंबे समय से बीमार चल रहे थे. एक्टर का अंतिम संस्कार शाम 4 से 5 बजे के बीच किया जाएगा. वहीं गुफी पेंटल के करियर की बात करें तो उसमें कई उतार-चढ़ाव देखने के मिलते हैं. बहुत ही कम लोग जानते हैं कि फिल्मी दुनिया में आने से पहले गुफी पेंटल आर्मी में जवान थे. गुफी पेंटल का असली नाम सरबजीत सिंह पेंटल था, जिसे उन्होंने बाद में बदल दिया था.
आर्मी के जवान भी रह चुके हैं गुफी पेंटल
गुफी पेंटल (Gufi Paintal As An Army Officer) ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद अपने पुराने दिनों को याद करते हुए किस्सा शेयर किया था. उन्होंने पुरानों दिनों को याद करते करते हुए कहा था कि 1962 में भारत-चीन के बीच युद्ध चल रहा था. उस वक्त मैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था.
भारत-चीन युद्ध के समय बॉर्डर पर तैनात थे Gufi Paintal
उन्होंने आगे बताया था कि भारत-चीन युद्ध के दौरान भी कॉलेज में आर्मी की भर्तियां चल रही थीं. मैने भी आर्मी में भर्ती ली. उन्होंने बताया कि मैं हमेशा से आर्मी में जाना चाहता था. गुफी की पहली पोस्टिंग चीन बॉर्डर पर आर्मी आर्टिलरी में हुई थी.
View this post on Instagram
सेना में रहकर बॉर्डर पर किया था रामायण प्ले
गुफी ने बताया कि उन दिनों बॉर्डर पर मनोरंजन के लिए टीवी या रेडियो नहीं हुआ करते थे. इसलिए हम यानि सेना के जवान मिलकर बॉर्डर पर रामलीला करते थे.
रामायण में सीता बने थे गुफी पेंटल
इसके साथ ही गुफी ने मजेदार बात भी बताई थी कि रामलीला में वो सीता का रोल प्ले करते थे. जबकि रावण बना शख्स स्कूटर पर आकर सीता माता यानि मेरा अपहरण करता था.
पेंटल ने आगे बताया था कि साल 1969 में वो अपने छोटे भाई के कहने पर मुंबई आ गए. यहां उन्होंने कई फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया और मॉडलिंग भी सीखी. बता दें कि गुफी पेंटल पिछले करीब 15 दिनों से बीमार चल रहे थे और कोमा में थे. लेकिन सोमवार सुबह गुफी पेंटल की मौत की खबर ने सभी को गमगीन कर दिया है.
यह भी पढ़ें:- Sara Ali Khan Untold Story: जब सारा को डांस करते देख लोगों ने समझ लिया था भिखारी, देने लगे थे पैसे
Editor