Bollywood

Akshay Kumar On Controversial Ad: पान मसाला एड विवाद पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- फर्जी खबरों के हैं शौकीन तो…

Akshay Kumar Break Silence On Pan Masala Ad Controversy: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपने पान मसाले के ऐड को लेकर फिर से विवादों में घिर चुके हैं जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. हाल ही में उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोलर्स को मुहं-तोड़ जवाब दिया है. क्या कहना अक्षय कुमार का इस विवाद को लेकर आइये बताते हैं…

Akshay Kumar
Akshay Kumar Pan Masala Ad

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को एक बार फिर पान मसाला एड को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है. अभिनेता एक बार फिर से पान मसाला एड को लेकर मुसीबत में फंस गए हैं. एक्टर अक्षय कुमार ने अब इस बात पर चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोलेर्स को मुंह-तोड़ जवाब देते हुए कहा- कि “अगर आप फर्जी खबरों में रूचि लेते हैं तो यहां आपके लिए कुछ फैक्ट्स है.”

Akshay Kumar का ये अक्टूबर साल 2021 में किया गया है शूट

अभिनेता अक्षय कुमार पान मसाले की एड पर हुए इस विवाद को लेकर अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि इस एड से उनका कोई लेना- देना नहीं है. अक्षय कुमार ने एक मीडिया चैनल को रिप्लाई करते हुए लिखा- अगर दूसरी चीजों के अलावा फर्जी खबरों में रुचि रखते हैं, तो यहां आपके लिए कुछ फेक्ट्स हैं. ये ऐड साल 2021 में 13 अक्टूबर को शूट किया गया था, और उस वक्त ही मैंने इस ऐड्स को बंद करने का अनाउंसमेंट भी किया था. उस वक्त से ही मेरा उस ब्रांड से कोई लेना-देना (I Have Nothing To Do With This Ad) नहीं है. बता दें, वो एड कानूनी तौर से उस ब्रांड के साथ पहले से शूट किए गए एड को अगले महीने के अंत तक चला सकते हैं. शांत रहें और कुछ सच समाचार करें…

ऐड को देखकर Akshay Kumar के फैंस ने जताई नाराज़गी..

अक्षय कुमार के पान मसाला ऐड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है. इस एड में अक्षय कुमार विमल (Vimal) के एड (Akshay Kumar Controversy Ad) करते हुए नजर आ रहे है. इस एड में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अजय देवगन (Ajay Devgan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ नजर आ रहे हैं. इस एड में एक्ट्रेस-मॉडल सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) भी नजर आ रही हैं. जैसे ही अभिनेता अक्षय कुमार का ये वीडियो इंटरनेट पर आया तो उनके फैंस भड़क उठे जिसकी वजह से अक्षय कुमार को काफी ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा है.

फैंस ने अक्षय को याद दिलाया अपने चाहने वालों से किया वादा

पान मसाला के इस एड वीडियो पर उनके फैंस ने कमेंट करते हुए उन्हें याद दिलाया कि उन्होंने अपने फैंस इसके लिए पहले माफी मांगी थी, और उन्होंने वादा भी किया था कि वो दोबारा कभी नही ऐसे एड शूट नहीं करेंगे. वहीं अब अक्षय कुमार के फैंस का कहना है कि वो अपने वादे पर खरे नहीं उतर पा रहे है. औऱ फिर से अपने अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ के ऐसे एड शूट कर लिया है.

यह भी पढ़ें:- BIGG BOSS 17: बिग बॉस 17 का हिस्सा बनेगी एल्विश यादव की एक्स गर्लफ्रेंड कीर्ति मेहरा? इस बार सलमान के शो में लगेगा जबरदस्त तड़का…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *