Bollywood

Gadar 2 Controversy: गदर 2 की जबरदस्त सफलता के बीच म्यूजिक कंपोजर Uttam Singh ने लगाए आरोप, वजह जान हो जायेंगे हैरान…

Music Composer Uttam Singh Allegation on Gadar 2 Makers: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar2) इन दिनों सिनेमाघरों में जमकर धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने एक हफ्ते में करीब 280 करोड़ की कमाई कर ली है. ऐसे में आंकड़ा लगाया जा सकता है कि जल्द ही फिल्म 300 करोड़ क्रॉस कर सकती है. इस बीच ‘गदर 2’ (Gadar2) के म्यूजिक कंपोजर उत्तम सिंह (Gadar Music Composer) ने फिल्म मेकर्स Film Makers पर आरोप लगाए हैं.

Gadar 2
Gadar 2

Uttam Singh ने किया गदर 2 को लेकर बड़ा खुलासा

उनका कहना हैं कि उनके गानों को फिल्म में इस्तेमाल करने से पहले उनसे कॉन्टेक्ट नहीं किया गया था. सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ की जबरदस्त सक्सेस के बीच फिल्म के गाने ‘उड़ जा काले कावा’ और ‘मैं निकला गड्डी लेकर’ के म्यूजिक कंपोजर उत्तम सिंह ने फिल्म के म्यूजिक मेकर्स को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किए हैं. उनका कहना हैं कि फिल्म ‘गदर 2’ उनके गानें का इस्तेमाल किया गया लेकिन इस्तेमाल करने से पहले उनसे बार भी पूछा नहीं गया.

 

 

Gadar 2 गाने के कंपोजर ने मेकर्स पर लगाये ये आरोप

हाल ही में मीडिया को एक इंटरव्यू देते वक्त म्यूजिक कंपोजर उत्तम सिंह ने बताया कि 60 साल के करियर में उन्होंने कभी किसी को काम के लिए फोन नहीं किया. उन्हें काम नहीं मांगना आता है. उन्होंने एक बार बात करना भी जरूरी नहीं समझा. इसके बाद उन्होंने कहा कि किसी ने मुझे फिल्म ‘गदर 2’ के लिए नहीं पूछा है. इससे क्या फर्क पड़ गया. इस फिल्म में मेरे दो गाने रिक्रिएट कर के चले और वहीं गाने चल रहे है. ये सब किस्मत की बात होती है. बिना काम किए भी पूरी दुनिया मेरा नाम ले रही है. फिल्म में बैकग्राउंड म्यूजिक और मेरे दो ‘उड़ जा काले कावा’ और ‘मैं निकला गड्डी लेकर’ गानें इस्तेमाल हुए है. कम से कम एक बार बात कर लेते कि इस फिल्म में आपके ही दो गानें इस्तेमाल कर रहे हैं.

Gadar 2 में गदर एक प्रेम कथा के गानें को किया गया है रिक्रिएट

साल 2001 में सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर: एक प्रेम कथा के गानें ‘उड़ जा काले कावा’ और ‘मैं निकला गड्डी लेके’ इन गानों को म्यूजिक कंपोजर उत्तम सिंह ने कंपोज किये थे. वहीं हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर 2’ के इन गानों को रिक्रिएट करने का काम म्यूजिक कंपोजर मिथुन ने किया है. इस फिल्म को अनिल शर्मा ने निर्देशित किया है. एक्टर सनी देओल, (Sunny Deol) अमीषा पटेल (Ameesha Patel) के साथ उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) सिमरत कौर (Simrat Kaur) और मनीष वाध्वा (Manish Wadhwa) और गौरव चोपड़ा (Gaurav Chopra) के साथ अन्य कई स्टार्स अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर इस साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.

यह भी पढ़े:- Tiger Nageswara Rao Teaser Out: Ravi Teja की धमाकेदार फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ का टीजर रिलीज, खतरनाक अंदाज में नजर आये एक्टर! यहां देखें Video….

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *