Meena Kumari : ‘मौत मुबारक हो, यहां कभी वापस मत आना …’ जब नरगिस ने मीना कुमारी की मौत पर दी थी बधाई …
Meena Kumari Death Nargis Dutt Letter : ‘मीना कुमारी (Meena Kumari) मौत मुबारक हो तुम्हे, अब यहां कभी वापस मत आना ये दुनिया तुम्हारे लिए नही है…’ जब मीना कुमारी की मौत से हर कोई सदमे में था. कोई भी यह बात मानने के लिए तैयार नही था कि मीना कुमारी इस दुनिया से जा चुकी हैं. तब नरगिस (Nargis) के इस बयान से हर कोई हैरान था. इस बात से लोगो में काफी गुस्सा भी था और नरगिस (Nargis) की खूब आलोचना भी हुई थी.

Meena Kumari की लाइफ थी ट्रैजेडी से भरी
मीना कुमारी (Meena Kumari) एक ऐसी अभिनेत्री जिनको लोग ट्रैजेडी क्वीन (Tragedy Queen) के नाम से भी जानते हैं. ट्रैजेडी क्वीन का टाइटल मीना कुमारी (Meena kumari Movies) को उनकी फिल्मो के आधार पर दिया गया था. हालांकि मीना कुमारी की असल जिंदगी भी फिल्मी टाइटल ट्रैजेडी से भरी ही रही है. 33 साल की उम्र में 90 से ज्यादा फिल्मो में काम करने वाली मीना कुमारी ने महज 38 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. जब मीना कुमारी अपनी सफलता के शिखर पर थी उस समय उन्होंने फिल्म डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर कमाल अमरोही से शादी कर ली थी.
Meena Kumari के पति कमाल अमरोही करते थे उनके साथ मारपीट !
कहा जाता है कि शादी के बाद मीना कुमारी की जिंदगी किसी नरक से कम नही थी. क्योकि उनके पति कमाल अमरोही (Kamaal Amrohi) उनके साथ मार पीट किया करते थे इस बात से तंग आकर मीना कुमारी ने अपने पति से साल 1964 में तलाक ले लिया था. इसके बाद उन्होंने शराब को अपना सहारा बना लिया जिससे उनके स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ा. शराब ने मीना कुमारी का लिवर खराब कर दिया था.
View this post on Instagram
Meena Kumari की मौत के बाद नर्गिस ने दी थी मुबारकबाद
अभिनेत्री नरगिस (Nargis) की मीना कुमारी (Meena kumari) से मुलाकात सुनील दत्त (Nargis’S husband) ने एक फिल्म के सेट पर करवाई थी. इस मुलाकात के बाद नरगिस और मीना कुमारी काफी अच्छी दोस्त बन गई थी. नरगिस, मीना कुमारी की पर्सनल लाइफ के बारे में भी सबकुछ जानती थी. इतना ही नहीं मीना कुमारी की मौत के बाद नरगिस ने एक मैगजीन के आर्टिकल में लिखा था कि – “आपको मौत बहुत बहुत मुबारक हो… आज तुम्हारी बड़ी बहन तुम्हे मौत की मुबारकबाद दे रही है फिर कभी इस दुनिया में वापस मत आना क्योकि ये दुनिया तुम जैसे लोगो के लिए नही बनी है”
यह भी पढ़ें: – Madhubala :जब मधुबाला के खूूबसूरत चेहरे पर टिकी रह गई थीं Shammi Kapoor की निगाहें, भूल गए थे सारे डायलॉग्स और …
Meena Kumari के रूम से चिखने-चिल्लाने की आवाज़ सुनी – नर्गिस
नरगिस ने आगे आर्टिकल में यह भी लिखा था कि मद्रास में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने मीना कुमारी (Meena Kumari) को होटल के गार्डन में हाफ्ते हुए देखा. उन्होंने मीना से हाल चाल पूछा तो मीना कुमारी ने कहा कि वह ठीक हैं. इस पर नर्गिस कुछ संदेह हुआ. नरगिस ने फिर पूछा कि आपको आराम करना चाहिए तो मीना कुमारी (meena kumari) ने जवाब में कहा कि उनकी किस्मत में आराम नही है बाजी (बड़ी बहन) वो एक बार ही आराम करेगी और रूम के अंदर वापस चली गई. उसके कुछ देर बाद नरगिस ने मीना कुमारी की कमरे के अंदर से चीखने चिल्लाने की आवाज़ सुनी तो उन्होंने कमाल अमरोही (meena kumari’S husband) के सेक्रेटरी बाकर (Baakar)से बात की. उन्होंने पूछा कि तुम लोग मीना को क्यों मार रहे हो उसने क्या कुछ नही किया है तुम्हारे लिए. वह कब तक तुम्हे खिलाती रहेगी . इस पर बाकर (Baakar) ने जवाब दिया कि “सही समय आने पर हम उन्हें आराम दे देंगे”.
Meena Kumari ने दुखी होकर शराब को बना लिया था साथी !
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक बार मीना कुमारी का बाकर से झगडा हुआ और बात इतनी बढ़ गई थी कि बाकर ने मीना कुमारी (Meena kumari) को थप्पड़ मार दिया था. इस बात से मीना कुमारी इतनी दुखी हुई कि वह फिर कभी कमाल के घर में वापस नही गई. कमाल से तलाक लेने के बाद मीना कुमारी ने शराब पीना शुरू कर दिया था. शराब के कारण उनका स्वास्थ काफी बिगड़ने लगा और एक दिन उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
यह भी पढ़ें: – Amitabh Bachchan Rajesh Khanna: जब अमिताभ बच्चन के साड़ी पहनने पर राजेश खन्ना ने उड़ाया था काफी मजाक और कह दी थी ऐसी बात ….
Editor