Rupali Ganguly से लेकर Tejasswi Prakash तक… ये हैं टीवी की 7 सबसे महंगी एक्ट्रेस ! एक एपिसोड की लेती हैं इतनी फीस
TV Actresses Fees Per Episode: टीवी इंडस्ट्री हो या बॉलीवुड (Bollywood), एक्ट्रेस की सैलरी (TV Actresses Fees) पर हमेशा ही बहस होती रहती है कि एक हीरोइन की सैलरी हीरो से कम होनी चाहिए या बराबर. ये बहस तो चलती रहेगी… चलिए आज हम टीवी (TV Actresses Fees Per Episode) इंडस्ट्री की ऐसी टॉप 7 एक्ट्रेस के बारे में बात करते है जिन्होंने मेहनत के दम पर अपने को-एक्टर से ज्यादा फीस चार्ज करने वाली एक्ट्रेस बनी हैं. यहां जानिए ‘अनुपमा’ की रुपाली गांगूली (Rupali Ganguly) से लेकर शिवांगी जोशी तक इन टॉप टीवी एक्ट्रेस की फीस …

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)
अनुपमा (Anupama) से अपने करियर को दोबारा शुरु करने वाली रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) टीवी की सबसे ज्यादा फीस लेनी वाली एक्ट्रेस हैं. वह प्रति एपिसोड 3 लाख रुपए चार्ज करती है. उनका शो ‘अनुपमा’ TRP के मामले में शुरुआत से ही आसमान छू रहा है. अगर रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly Net Worth) की नेट वर्थ की बात करे तो 2022 के मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 33 करोड़ के आस पास है

तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash)
टीवी शो नागिन 6 (Naagin) के लीड रोल में नज़र आने वाली तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) बिग बॉस 15 (Big Boss 15) की विनर रह चुकी है. वह एक एपिसोड के लिए 2 लाख तक फीस लेती है जो उनके को-स्टार्स से काफी ज्यादा है. तेजस्वी प्रकाश की नेट वर्थ (Tejasswi Prakash Net Worth) लगभग 25 करोड़ है.

यह भी पढ़ें:- Parveen Babi: जब इस वजह से परवीन बॉबी ने डैनी को बता दिया था अमिताभ बच्चन का एजेंट और फिर
सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan)
9 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वाली सुंबुल को आज हर कोई पहचानता है. ‘इमली’ शो से फेमस हुई सुंबुल को हाल ही में बिग बॉस 16 में देखा गया था. बिग बॉस के घर में उन्हें दर्शको का खूब प्यार और सपोर्ट भी मिला. एक मीडिया हाउस के मुताबिक सुंबुल को हर हफ्ते बिग बॉस (big boss 16) के लिए 12 लाख रुपए मिल रहे थे . मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुंबुल तौकीर (sumbul touqeer) के नेट वर्थ (net warth) की बात करें तो उनके पास करीब 7 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है.

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)
“ये रिश्ता क्या कहलाता है” की नायरा सिंघानिया यानि शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) खतरों के खिलाडी की सबसे मंहगी (Highest paid) एक्ट्रेस थीं. उनको प्रति एपिसोड 12 लाख रुपए दिए गए. अगर बात करे अन्य शोज की, तो वह एक एपिसोड का 3 लाख रुपए चार्ज करती है. शिवांगी जोशी (shivangi joshi) की कुल नेट वर्थ 41 करोड़ रुपए है.

हिना खान (Hina Khan)
टीवी की अक्षरा (Akshraa) हिना खान (Hina khan) को आज कोन नही जानता. कई शो में काम करने वाली हिना “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में अक्षरा का रोल करने वाली सबसे लोकप्रिय किरदार थी. उन्होंने अपने इस रोल से घर घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई. हिना खान (Heena khan) को हाल ही में “कसौटी जिंदगी की” में देखा गया. हिना खान को इस शो के एक एपिसोड के लिए 2.50 लाख रुपए लिए थे. हिना खान (Hina khan) की नेटवर्थ लगभग 52 करोड़ है.

मुग्धा चापेकर (Mugdha Chaphekar)
कुमकुम भाग्य में मुख्य किरदार में दिख रही एक्ट्रेस मुग्धा चापेकर (Mugdha Chaphekar) अपने को-एक्टर से ज्यादा फीस ले रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह एक एपिसोड के लिए 1 लाख तक लेती है. मुग्धा की नेटवर्थ 7 करोड़ है.
View this post on Instagram
दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi)
‘ये है मोहब्बतें’ में इशिता बनीं दिव्यांका त्रिपाठी एक एपिसोड के लिए 1.50 लाख रुपए चार्ज करती है. दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka tripathi networth) की नेटवर्थ 41 करोड़ है.
यह भी पढ़ें:- Meena Kumari : ‘मौत मुबारक हो, यहां कभी वापस मत आना …’ जब नरगिस ने मीना कुमारी की मौत पर दी थी बधाई …
Editor