Prabhas Next Movie: ‘Adipurush’ में ‘श्रीराम’ के बाद अब भगवान ‘शिव’ बनेंगे ‘प्रभास’, इस फिल्म से नुपुर सेनन कर रही हैं डेब्यू…
Prabhas All Set To Play Lord Shiva In Kannappa: फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) में साउथ स्टार प्रभास (Prabhas) राम Ram) के किरदार में नजर आए थे. प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ कई तरह की विवादों से जुड़ी थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी दर्शकों को कोई खास इंप्रेस नहीं कर पाई थी. फिल्म ‘आदिपुरुष’ स्टार-कास्ट के डायलॉग्स से लेकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाने तक कई विवादों से घिर चुकी है. लेकिन क्या आप जानते है कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ में राम के किरदार निभाने के बाद अब साउथ एक्टर प्रभास एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं. उनके फैंस के लिए ये खुशखबरी है कि उनके चहेते स्टार प्रभास को Vishnu Manchu की फिल्म मिली है. यह एक बड़े बजट की फिल्म है जिसमे वह एक अहम किरदार निभाने वाले है.

राम के बाद अब शिव बनेंगे Prabhas
एक्टर प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ रामायण की स्टोरी पर आधारित थी. प्रभास के इस फिल्म का बजट करीब 700 करोड़ था. लेकिन अच्छी ओपनिंग के बीच ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई थी. हालाँकि अब प्रभास विष्णु मांचू की फिल्म Kannappa में नजर आने वाले हैं.
बता दें जब रमेश बाला ने एक्टर की फिल्म की खबर को शेयर किया तो प्रभास ने ट्वीट कर लिखा- “हर-हर महादेव” अभिनेता प्रभास के फिल्म ‘आदिपुरुष’ में राम के किरदार निभाने के बाद, अब खबर आ रही है कि एक्टर ने एक्टर-प्रोड्यूसर विष्णु मांचू (Vishnu Manchu) की फिल्म ‘कन्नप्पा’ (Kannappa) को साइन किया है. इस फिल्म में साउथ एक्टर प्रभास भगवान शिव के किरदार में नजर आने वाले हैं.
नुपुर सेनन की डेब्यू फिल्म
आदिपुरुष में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन इस फिल्म में लीड रोल करती नजर आने वाली हैं. फिल्म अभिनेता विष्णु मांचू ने अपने Instagram हैंडल पर अपने अगले प्रोजेक्ट कन्नप्पा के मुहूर्त शॉट की तस्वीरे नुपुर सेनन के साथ साझा की थी. इस फिल्म का निर्माण एवा एंटरटेनमेंट और 24 फ्रेम्स फैक्ट्री के बैनर तले किया जा रहा है.
View this post on Instagram
‘कन्नपपा’ में Prabhas का किरदार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में सुपरस्टार प्रभास इस फिल्म में 15 से 20 मिनट का एक गेस्ट अपीयरेंस देते नजर आने वाले हैं. प्रभास की ये फिल्म एक माइथोलॉजिकल फैंटेसी पर आधारित होगी. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में प्रभास का छोटा सा किरदार होगा, लेकिन इस फिल्म में प्रभास को काफी महत्वपूर्ण किरदार होने वाला है. अब देखना ये होगा कि इस फिल्म में प्रभास शिव के किरदार में कितना धमाल मचाते हैं.
बड़े बजट की फिल्म होगी ‘कन्नप्पा’..
प्रभास के अपकमिंग फिल्म ‘कन्नप्पा’ (Kannappa) की स्टोरी को मेकर्स ने अभी तक सीक्रेट ही रखा है. अभी इस फिल्म से जुड़ी कोई भी जानकारी या स्टार-कास्ट की बात सामने नहीं आई है. वो भी धीरे-धीरे सामने आ ही जायेगी. वहीं अब तिरुपति में कालहस्ती मंदिर में पूजा करने के बाद, मेकर्स इस फिल्म पर काम शुरू कर देंगे. इस फिल्म का निर्देशन मुकेश कुमार ने किया है, ये एक खास बजट की फिल्म होगी.
