Bollywood Kissa: जब Salman Khan को फ्री शॉपिंग कराने के बहाने ले गए थें Chunky Panday, और फिर…
Chunky Panday-Salman Khan Kissa: बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बताया कि एक बार उन्होंने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को एक स्टोर पर लाने के लिए दुकानदार से 50,000 डॉलर चार्ज किए थें. उस वक्त इस बात का अंदाजा सलमान खान को बिल्कुल भी नहीं था. आइए जानते हैं चंकी पांडे और सलमान खान की ये दिलचस्प किस्सा…
बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे अपने हर किरदार से दर्शकों को खूब हंसाए हैं. वहीं रियल लाइफ में भी एक्टर के कई किस्से काफी इंटरेस्टिंग हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान चंकी पांडे कई सेलेब्स के संग अपनी बोर्डिंग को शेयर करते हुए नजर आए, और उन्हीं सेलेब्स में एक हैं बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, चंकी पांडे ने सलमान खान को लेकर एक बेहद ही मजेदार किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि एक बार साउथ अफ्रीका (South Africa) में एक स्टोर में ये कहकर 50 हजार डॉलर चार्ज किए थें कि वो सलमान खान को लेकर स्टोर में आएंगे.
Chunky Panday ने दुकानदार से लिए थें रिश्वत
बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे ने पूरे फिल्मी करियर में लीड किरदार से लेकर विलेन और कॉमिक रोल हर तरह के करियर में नजर आए हैं. चंकी पांडे ने अपने फिल्मी करियर में करीब 100 से जयादा फिल्में दिए और हर बार अपनी एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित किया है. वहीं एक्टर ने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो सलमान खान के साथ एक शो की शूटिंग के लिए साउथ अफ्रीका गए थे.
View this post on Instagram
उस वक्त चंकी पांडे सलमान खान को मुफ्त जींस दिलाने के चक्कर में उन्हें एक स्टोर में ले गए थें. चंकी पाड़े ने कहा जब हमलोग शुटिंग के लिए साउथ अफ्रीका गए थे और मैंने उसे बोला की शॉपिंग के लिए निकलते हैं. मैं तुम्हें जींस फ्री दूंगा. इसलिए हम एक मॉल में शॉपिंग करने गए और फिर उसे वहां फ्री जींस और जूते दिए, और बाद में उसे पता चल गया कि मैंने दुकानदार से 50,000 डॉलर लिए थे सलमान खान को लाने के लिए.
90 के दशक के टॉप एक्टर थें चंकी पांडे
बता दें, हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता चंकी पांडे 90 के दशक के टॉप अभिनेताओं में से एक थें. उन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म मेकर पहलाज निहलानी (Pahlaj Nihalani) की साल 1987 की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘आग ही आग’ (Aag Hi Aag) से डेब्यू किया था.
ये फिल्म बॉक्स ऑफिस खूब धमाल मचाई थी. इसके बाद उन्होंने ‘मिट्टी और सोना’ (Mitti Aur Sona), ‘पाप की दुनिया’ (Paap Ki Duniya), ‘हाउसफुल’ (Housefull), ‘विश्वात्मा’ (Vishwatma), ‘हाउसफुल 2’ (Housefull 2), ‘खतरों के खिलाड़ी’ (Khatron Ke Khiladi), ‘जवानी जानेमन’ (Jawaani Jaaneman) समेत कई फिल्में दे चुके हैं.
यह भी पढ़ें:-Chunky Panday Flashback Story: नाड़े खोलते खोलते बाथरूम में चंकी पांडे को मिला था फिल्म का ऑफर, जानिए दिलचस्प किस्सा…