Bollywood

VD 18 Teaser Watch Video: Varun Dhawan की ‘वीडी 18’ का धमाकेदार टीजर के साथ रिलीज डेट आउट, पढ़ें रिव्यू…

Varun Dhawan VD 18 Teaser Review : बॉलीवुड सुपरस्टार वरूण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म की अपकमिंग फिल्म वीडी 18 (VD 18) की धमाकेदार टीजर आज यानी सोमवार 5 फरवरी 2024 आउट हो चुका है. ये फिल्म पॉपुलर डायरेक्टर एटली कुमार (Atlee Kumar) ने डायरेक्ट किए हैं. वीडी 18 की टीजर आउट होते ही सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही है. टीजर देखकर फैंस खूब एक्साइटिंग हो रहे हैं. फिल्म की टीजर देख दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.पढ़िए रिव्यू….

Varun Dhawan Film VD 18
Varun Dhawan Film VD 18

बॉलीवुड सुपरस्टार वरूण धवन (Varun Dhawan) की अपकमिंग फिल्म ‘वीडी 18’ की टीजर आज आउट हो चुका है. एटली कुमार (Atlee Kumar) के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘वीडी 18’ की टीजर देख दर्शक काफी एक्साइटेड हो रहे हैं. साल 2023 में एटली कुमार के डायरेक्ट में बनी शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. वहीं अब डायरेक्टर एटली कुमार (Atlee Kumar) बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन को बड़े पर्दे पर उतारने की तैयारी में जुड़ चुके हैं. एटली कुमार के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही वरूण धवन की फिल्म ‘वीडी 18’ की टीजर देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. पढ़िए हिन्दी रिव्यू…

VD 18 टीजर वीडियो…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

फिल्म ‘वीडी 18’ का पहला लुक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस 1 मिनट 5 सेकेंड की टीजर वीडियो की शुरुआत होती ही म्यूजिक की आवाज तो आ रही है, लेकिन टीजर वीडियो में न तो कोई डायलॉग है और न ही कोई स्टोरी दिखाई गई है, इस टीजर की करीब 25 सेकेंड की वीडियो देखने के बाद एक्टर वरूण धवण की एंट्री होती है, इस टीजर वीडियो में एक्टर काफी खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे हैं. फिल्म की टीजर काफी दिलचस्प और रोंगटे खड़े कर देने वाले है.

यूजर्स ने किया कमेंट्स..

Users Comments
Users Comments

वरूण धवन (Varun Dhawan) और कीरथि सुरेश (Keerthy Suresh) की अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन (Baby john) की टीजर की आज यानि 5 फरवरी 2024 को आउट हो चुकी है. फिल्म की टीजर देखकर दर्शकों की एक्साइटमेंट लेवल सर चढ़कर बोल रहा है. वीडी 18 की टीजर को ऑडियंस के तरफ काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म की टीजर देखकर एक यूजर ने कंमेट कर लिखा-“सूट करेगा वरूण पे रोल”, किसी दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा-“लास्ट में लगा जैसे यंग सलमान खान” किसी तीसरे यूजर ने कंमेट कर लिखा-“ब्लॉकबस्टर”, किसी अन्य यूजर ने लिखा-“एक्साइटिंग” वहीं कई यूजर्स टीजर देख कमेंट्स सेक्शन में हार्ट इमोजी, फायर, हार्ट पोस्ट कर काफी अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं.

वीडी 18 स्टार-कास्ट, रिलीज डेट

एटली कुमार (Atlee Kumar) के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘वीडी 18’ में बॉलीवुड एक्टर वरूण धवण (Varun Dhawan) के साथ कीरथि सुरेश (Keerthy Suresh), वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) समेत कई कलाकार नजर आने वाले हैं. वरूण धवण की फिल्म ‘वीडी 18’ 31 मई 2024 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है.

यह भी पढ़े:-Kalki 2898 AD: Prabhas के संग फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में पर्दे पर धमाल मचाएंगे साउथ के ये दो सुपरस्‍टार्स!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *